Sunday, December 22

प्रदेश प्रवक्ता ने हिसार में चार जिलों के सोशल मीडिया पदाधिकारियों की बैठक
हिसार/पवन सैनी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. संजय शर्मा ने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा नेतृत्व वाली सरकारों ने जनकल्याण की अनेक योजनाएं शुरू की है। जनता को इनका अधिक से अधिक फायदा मिले, इसके लिए पार्टी के मीडिया विंग, खासकर सोशल मीडिया पदाधिकारियों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार—प्रसार करना चाहिए।
डा. संजय शर्मा हिसार के भाजपा कार्यालय में चार जिलों हिसार, फतेहाबाद, सिरसा व जींद के सोशल मीडिया पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनकल्याण की योजनाएं बनाई है और पार्टी पदाधिकारी, खासकर सोशल मीडिया पदाधिकारी इन योजनाओं का प्रचार—प्रसार करके जनता को उनका लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं की सफलता हर कार्यकर्ता पर निर्भर करती है कि उसने कितना प्रचार—प्रसार करके जनता को लाभांवित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकारें अंत्योदय के सिद्धांत पर काम कर रही है और अंत्योदय का सपना तभी सफल होगा, जब हम सब अपडेट रहकर योजनाओं व नीतियों का सही ढंग से प्रचार प्रसार करेंगे।
बैठक में पहुंचने पर जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने प्रदेश प्रवक्ता डा. संजय शर्मा का स्वागत किया और कहा कि हिसार जिला पार्टी व सरकार की नीतियों के प्रचार—प्रसार में सदैव अग्रणी रहा है। पार्टी नेतृत्व ने जिले को जो जिम्मेवारी सौंपी, उस पर जिले के कार्यकर्ता खरे उतरे हैं और भविष्य में भी सरकार व पार्टी की नीतियों की प्रचार—प्रसार में वे कमी नहीं छोड़ेंगे।
सोशल मीडिया के चार जिलों के प्रभारी संदीप आजाद ने प्रदेश प्रवक्ता डा. संजय शर्मा को सोशल मीडिया टीम व विभिन्न तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय—समय पर बैठकें या कार्यशाला आयोजित करके पदाधिकारियों को अपेडट किया जाता है ताकि वे हर नागरिक तक पहुंच बना सकें।
बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, जिला सोशल मीडिया प्रमुख अनिल कैरों सहित संबंधित जिलों के सोशल मीडिया से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।