Monday, December 30

हिसार/पवन सैनी
हिसार में सोमवार को पंचायत समिति प्रथम के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। चुनाव प्रक्रिया में कुल 30 सदस्यों में से 29 सदस्य उपस्थित हुए थे, हालांकि मतदान प्रक्रिया में 28 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चैयरमेन पद के लिए हुए मतदान में वार्ड 24 से रावत खेड़ा निवासी पूनम व वार्ड 10 से मय्यड़ निवासी उर्मिला के बीच 14-14 मतों से मुकाबला बराबर रहा। इसके पश्चात दोनों के नाम की पर्ची निकलवाई गई, जिसमें पूनम को विजेता घोषित किया गया। वाइस चेयरमैन के चुनाव में कुल 5 सदस्य मैदान में थे। इस चुनाव में भी 28 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में कृष्ण कुमार को 6 मत, नरेश कुमार को 10 मत, रामनिवास को 2 मत, सिकंदर को 3 मत और सुरेंद्र को 7 मत मिले। इस प्रकार से नरेश कुमार को वाइस चेयरमैन पद के लिए विजेता घोषित किया गया। एसडीएम जयवीर यादव ने नवनिर्वाचित चेयरमैन व वाइस चेयरमैन को निर्वाचन के प्रमाण पत्र दिए। चुनाव के संपन्न होने के बाद दोनों ही नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, वीर चक्र से मुलाकात की। चेयरमैन पूनम ने कहा कि हम सभी सदस्यों के साथ मिलजुल कर सरकार की योजनाओं को लागू करेंगे और बिना भेदभाव के क्षेत्र में व्यापक जनहित से जुड़े विकास कार्य करवाएंगे। इस अवसर सतबीर वर्मा, अजय गावड़, भाजपा नेता सुजीत कुमार, रविंद्र रॉकी, संजीव, संदीप, रामचंद्र , ईश्वर सैन, हेमंत शर्मा सहित पंचायत समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।