Sunday, December 22

मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में भगौडा आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार लम्बित मामलों में आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करनें हेतु दिए गये निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिह के नेतृत्व में वर्ष 2018 के मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में फरार उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आफताब आलम उर्फ गन्जी पुत्र ताहिर हुसैन वासी गांव बलुपुरा जिला मुरादाबाद हाल बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित संजय सागर वासी पंचकूला टयूबवैल ऑपरेटर सेक्टर 16 की दिनांक 03.04.2018 की टयूबवैल के पास से किसी अन्जान व्यकित द्वारा मोटरसाईकल चोरी कर ली गई थी । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आऱोपी को माननीय अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर आरोपी को दिनांक 14.11.2022 को उदघोषित अपराधी को घोषित किया गया । जिस आरोपी के खिलाफ अलग से भा.द.स. की धारा 174-ए के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज करके आरोपी को कल दिनांक 08.01.2022 को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

घऱ से 6 लाख रुपये का समान चोरी करनें के मामलें में 1 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस थाना चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज मिनाक्षी के द्वारा घर से करीब 6 लाख रुपये का सामान चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान मोहन लाल पुत्र जोगिन्द्र पाल वासी शाह अम्बाला हाल पंचकूला के रुप मे हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना चण्डीमन्दिर में पीडित सतीश कुमार वासी गांव चढूनी जिला कुरुक्षेत्र नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके भाई के घर सेक्टर 25 पंचकूला से दिनांक 14.05.2022 को घर का सारा समान जिसकी कीमत लगभग करीब 6 लाख रुपये है चोरी कर लिया गया है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 454/380 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर मे मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश कार्रवाई पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज मिनाक्षी के दवारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में चोरी करनें वाले आरोपी को कल दिनांक 08 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपी से चोरी किया हुआ समान औऱ मामलें अन्य सलिप्त आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जा सके ।

घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें 5 वां आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 14 कर्मबीर सिहं के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के द्वारा घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान देवा पुत्र बलवन्त वासी इन्दिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित गौरव पुत्र सुरेश कुमार वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 29.10.2022 को रात के करीब 11.30 बजे जब वह घर की तरफ जा रहा था जब वह लेबर चौंक के पा पहुंचा तो वहां पर विकास, अमन तथा अन्य लडके खडे थे जिनके हाथ  हथियार, खजंर, चाकू, तलवार इत्यादि थें । जिन्होनें घर में घुसकर पीडित व उसके घर के सदस्यो के साथ मारपिटाई की है जिस बारें थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148,149,323,324,452,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामले में सलिप्त आरोपी गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार समेत आरोपी को दबोचा, कारतूस सहित हथियार बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राइम ब्राचं सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप.नि. गुलाब सिहं द्वारा अवैध हथियार देसी कट्टा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल पुत्र जगदीश वासी गांव शाहपुर रायपुररानी पंचकूल उम्र 20 के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08 जनवरी 2023 को उप.नि. गुलाब सिंह सहित क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए बस अड्डा रायपुररानी के पास मौजूद थी उसी दौरान क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त नाम का व्यकित विशाल पुत्र जगदीश जो कि अवैध देसी हथियार कट्टा जिन्दा कारतूस सहित घूम रहा है जिस बारे पुलिस नें सूचना प्राप्त करके गस्त पडताल करते वाल्मिकी बस्ती रायपुररानी की तरफ से एक व्यकित दिखाई पडा जो पुलिस की गाडी को देखकर गाँव शाहपुर की तरफ भागनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया गया । जिस व्यकित के कब्जे से अवैध हथियार एक देशी कट्टा 315 बोर 3 जींदा कारतूस बरामद किए और आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में अवैध असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।