कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 जनवरी :
गांव भम्बोल में यमुना इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च के द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत विभव के तहत एक मुफ्त दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। दंत जांच शिविर में 83 लोगों के दांतों की जांच की गई। जिसमें मरीजों को दांत भरवाना दांत निकलवाने और दातों की सफाई के अलावा दांतों के विभिन्न उपचारों के बारे में सलाह दी गई।
गांव की सरपंच कमलेश रानी ने दंत जांच शिविर में विशेष सहयोग दीया और दांत जांच शिविर लगाने वाले टीम की सराहना की। इस मौके पर यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च के प्रिंसिपल डॉ सुशांत गर्ग ने मरीजों को सलाह देते हुए कहा कि दांत हमारे शरीर का जरूरी अंग होने के अलावा चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का कार्य करता है। इसलिए हमें दातों के साफ-सफाई व रखरखाव का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जब भी खाना या कोई मीठी चीज खाए तो उसके तुरंत बाद ब्रश करें।
उन्होंने बताया कि आजकल बाजारों में तरह-तरह के बेस्ट उपलब्ध है जिनमें केमिकल्स का इस्तेमाल ज्यादा होता है। इसलिए हमें दंत चिकित्सक द्वारा सुझाए गए मेडिकली टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। दांत जांच शिविर का संचालन डॉक्टर मोहित कपूर विभाग प्रमुख ने किया और डॉ सिमरन कौर ने बच्चों को कम चिपचिपा खाना खाने और दिन में दो बार ब्रश करने की सलाह दी गई। दांत जांच शिविर में डॉ अनमोल, डॉ प्रीति, मधु, ममता, मोनिया और नीलेश ने अपनी सेवाएं दी।