सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 जनवरी :
हरियाणा सरकार में शिक्षा ,वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज जगाधरी स्थित कार्यालय पर जनता से मिलें ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पूरे जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि वह अंतोदय के सिद्धांत पर चलते हुए उनकी कोशिश है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके ताकि वह व्यक्ति भी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए सुपर 100 कार्यक्रम के परिणाम बहुत उत्साहजनक हैं,इसके सकारात्मक परिणामों को देखते हुए सुपर 100 योजना को बढ़ाकर सुपर 600 कर दिया गया है , सुपर 600 योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे प्रतिभावान विधार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है जिससे वह आई आई टी,नीट एमबीबीएस,जेईईई जैसे एग्जाम्स की बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें इस निशुल्क कोचिंग का सारा खर्च हरियाणा सरकार कर रही ह।
भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना विश्व की एकमात्र ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत करोड़ों योग्य जरूरतमंद नागरिकों का 40 हजार करोड रुपयों से ज्यादा का इलाज का सारा खर्च केंद्र की भाजपा नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है, इस योजना के अंतर्गत योग्य पात्रों का ₹5 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज किया जाता है,भाजपा संगठन को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करना उनका मुख्य लक्ष्य है, भाजपा में परिवारवाद के लिए कोई भी जगह नहीं है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करे,भाजपा हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ,सतीश जैधरी,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,हरदीप सिंह,सरपंच संजीव सैनी नम्बरदार,सर्बजीत सिंह,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।