Saturday, December 21
  • गृह मंत्री अनिल विज व डीजीपी हरियाणा इस बात को गंभीर लें कि खालिस्तानी क्यों करवाना चाहते हैं शांडल्य की सुरक्षा वापस : पवन गुप्ता

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अम्बाला – 09 जनवरी :   

            शिवसेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता वीरेश शांडिल्य पर दर्ज फर्जी मामले पर उनके समर्थन में उतरे और उन्होंने कहा कि अम्बाला सदर पुलिस ने जो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य पर खालिस्तानी व जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक मन्नी बिंद्रा नाम के व्यक्ति की शिकायत पर एफआईआर 340/22 धारा 506 के तहत दर्ज की, उसका वह विरोध करते हैं। शिवसेना हिन्दुस्तान प्रमुख पवन गुप्ता आज वीरेश शांडिल्य के जेल लैंड निवास पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।

धारा 506 आईपीसी – धमकाना ( IPC Section 506. Punishment for criminal intimidation ) जो कोई भी आपराधिक धमकी का अपराध करता है, तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास जिसे दो साल तक बढ़ाया जा सकता है या आर्थिक दंड या दोनों के साथ दंडित किया जा सकता है।

            उन्होंने इस मौके पर पत्रकारों से भी बात की और कहा कि जो अम्बाला पुलिस ने खालिस्तानियों को हवा दी है, इससे देश का संविधान, तिरंगा व सुरक्षा खतरे में पड़ी है। पवन गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मांग करते हैं कि सदर पुलिस के एसएचओ के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। शिवसेना ने कहा कि वीरेश शांडिल्य खुलेआम जमीनी स्तर से लेकर खालिस्तानियों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम चला रहा है।

            वीरेश शांडिल्य पर शादी समारोह में पहले खालिस्तानियों ने हमला करने की साजिश रची और बाद में उन्हीं खालिस्तानियों के साथ मिलकर पुलिस ने वीरेश शांडिल्य पर 506 की धारा के तहत मुकद्दमा दर्ज कर दिया। जबकि यह मुकद्दमा वीरेश शांडिल्य के मुकद्दमे के 10 दिनों बाद खालिस्तानी समर्थक की शिकायत पर दर्ज हुआ, जो सदर पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक व जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों को संरक्षण दिया है।

            पवन गुप्ता ने कहा कि जिस खालिस्तानी व जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक मन्नी बिंद्रा नाम के व्यक्ति ने वीरेश शांडिल्य पर 506  के तहत मुकद्दमा दर्ज करवाया, उस व्यक्ति ने 2018 में भी जरनैल सिंह भिंडरावाला के बैनर उठाकर खालिस्तानी समर्थकों के साथ मिलकर वीरेश शांडिल्य का दफ्तर जलाया था।

            शिवसेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि इस मुकद्दमे को लेकर सीएम हरियाणा व गृह मंत्री को भी मिला जाएगा। साथ ही पवन गुप्ता ने कहा कि खालिस्तानी समर्थक वीरेश शांडिल्य की सुरक्षा वापस करवाने की साजिश रच रहे हैं ताकि वीरेश शांडिल्य की हत्या आराम से की जा सके। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज व डीजीपी को इस पर गंभीर चिंतन करना चाहिए और वीरेश शांडिल्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर जो खालिस्तानी प्रचार कर रहे हैं, उनके खिलाफ अम्बाला के एसपी को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

            वहीं पवन गुप्ता ने कहा कि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व शिवसेना हिन्दुस्तान राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ एक है औ जो वीरेश शांडिल्य के खिलाफ साजिश रची गईउसे बेनकाब पुलिस को करना चाहिए। जब वीरेश शांडिल्य ने उन पर हुए हमले की शिकायत सदर पुलिस को 4 दिसम्बर 2022 को दे दी और 16 दिसम्बर को खालिस्तानी समर्थक मन्नी बिंद्रा पर एफआईआर 331/22 दर्ज हो गई तो फिर 27 दिसम्बर को पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक व जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक को हवा देते हुए वीरेश शांडिल्य के खिलाफ माहौल बनाने की साजिश क्यों रची, इसकी गृह मंत्री उच्च स्तरीय जांच करवाएं। इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर, जसमीत सिंह जस्सी, लखविंद्र सिंह साधापुर, कश्यप शर्मा आदि मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने इस अवसर पर पवन गुप्ता को दोशाला देकर सम्मानित किया।