हिसार/पवन सैनी
श्री अग्रवाल सेवा समिति के प्रधान शिवकुमार गोयल ने जारी बयान में कहा कि समिति का 27 वां वार्षिक उत्सव महाराजा अग्रसेन भवन में 8 जनवरी 2023 रविवार को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में होगा। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहरी निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता व पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रमुख समाज सेवी श्रीमती सावित्री जिंदल होगी। वशिष्ठ अतिथि प्रमुख समाज सेवी नारायण दास बंसल, रामकुमार रालवासिया, अंजनी खारिया वाला, शकुंतला राजलीवाली, विपिन गोयल, राम बाबू अग्रवाल, विनोद जैन, योगेश मित्तल, कमल सर्राफ, कृष्ण कुमार गोरखपुरिया होंगे । संस्था के प्रधान ने कहा कि यह संस्था हमेशा समाजिक कार्यों में आगे रहती है और अग्रवाल समाज के हित में अनेकों सालों से कार्य कर रही है। इस समिति के साथ समाज का हर व्यक्ति जुड़ा हुआ है। वार्षिक उत्सव में स्कूल के बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत भोजन प्रसाद सामूहिक रूप से होगा।