लुई ब्रेल के जन्मोत्सव पर जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत
हिसार/पवन सैनी
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि दृष्टिबाधित नागरिकों का समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम योगदान है। वे शनिवार को हरियाणा दृष्टिहीन कर्मचारी संघ के सौजन्य से स्थानीय जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मेयर गौतम सरदाना ओबीसी मोर्चा के प्रधान ईश्वर सिंह मालवाल भी उपस्थित थे। डिप्टी स्पीकर ने लुई ब्रेल के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने ब्रेल लिपि के माध्यम से दृष्टिबाधितों को दृष्टि देने का काम किया। दृष्टि बाधित व्यक्तियों ने अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करके परचम लहराया है। उन्होंने संघ द्वारा प्रस्तुत किए गए मांग पत्र के संदर्भ में कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर सभी मांगों को पूरा करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा के विद्यार्थियों को वॉलिंटियर के तौर पर बेहतर कार्य पर प्रमाण पत्र वितरित किए। मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि दृष्टिबाधित समाज ने प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए व्यक्ति को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। हरियाणा दृष्टिहीन कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान अनीस कुमार जैन, उप प्रधान आलोक नाथ, पूर्व प्रधान डॉ विजय अदलखा, बिरेंद्र कुमार, प्रोफ़ेसर गुलाब, बीर सिंह, प्राचार्य जय भगवान, मास्टर प्यारेलाल सहित संघ के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। फोटो कैप्शन (01 से 08) : कार्यक्रम में उपस्थित डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा।