मुख्यमंत्री ने नये मंत्री को बधाई दी
उम्मीद जतायी कि स्वास्थ्य विभाग डॉ. बलबीर के नेतृत्व अधीन सफलता की नयी इबारत लिखेगा
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने यहाँ पंजाब राज भवन में मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में संक्षिप्त और प्रभावशाली समारोह के दौरान डॉ. बलबीर सिंह को कैबिनेट मंत्री के तौर पर पद और भेद गुप्त रखने की शपथ दिलायी।
यह जानकारी देते हुये आज यहाँ मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इससे मुख्यमंत्री सहित मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रियों की कुल संख्या 15 हो गई है।
इससे पहले मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेनू प्रसाद ने राज्यपाल की आज्ञा से समागम की कार्यवाही चलाई। शपथ लेने के बाद डा. बलबीर ने शपथ पर हस्ताक्षर किये, जिस पर राज्यपाल ने भी हस्ताक्षर किये।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने डॉ. बलबीर को नयी ज़िम्मेदारी के लिए बधाई देते हुये कहा कि नये मंत्री बने डॉ. बलबीर पहले ही निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि डा. बलबीर इसी लगन और समर्पण के साथ लोगों की सेवा करते रहेंगे। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग को पहले ही सबसे अधिक प्राथमिकता दे रही है और डा. बलबीर जैसा मेहनती और पेशेवर मनुष्य विभाग को और बुलन्दियों पर लेकर जायेगा।