कोशिक खान डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 जनवरी :
जिला सरपंच एशोसियेशन की जिला कार्यकारिणी की घोषणा छछरौली में निजी रेस्टोरेंट में की गई। जिसमें सभी सरपंचों की मौजूदगी में छछरौली सरपंच रीटा सैनी को जिला सरपंच एशोसियेशन का अध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम में मौजूद सरपंचों को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित सरपंच एशोसियेशन अध्यक्ष रीटा सैनी ने कहा कि सरपंचों की तरफ से जो जिम्मेदारी उनको दी गई है। उसका वह प्रमुखतु से निर्वहन करेगी। भविष्य में सरपंचों की आवाज उठाने के लिए संघर्षरत रहेगी।
उन्होंने कहा कि इस समय पंचायत मंत्री प्रदेश में सरपंचों को कार्यक्रमों में अपमानित कर रहा है। जो कि बहुत निंदनीय है एक मंत्री के शब्दों का चयन सभ्य होना चाहिए। उनको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ग्रामीणों द्वारा चुना गया सरपंच छोटी सरकार होती है। समाज द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधि को कार्यक्रम में अपमानित करना ग़लत है।
जिला कार्यकारिणी में विजय कुमार गुलाबगढ जिला प्रभारी, हवा सिंह बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष, सतीश कुमार रादौर जिला उपाध्यक्ष, अमर सिंह जगाधरी जिला उपाध्यक्ष, विपिन चौधरी सरस्वती नगर जिला उपाध्यक्ष, गीता राम प्रताप नगर जिला उपाध्यक्ष, पंकुश खुराना बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष, मुकेश शर्मा बिलासपुर जिला महामंत्री, पदम जुड़ी रादौर जिला महासचिव, अरुण कुमार बिलासपुर सचिव, रिंपी सैनी जगाधरी सचिव, रोहतास कोषाध्यक्ष, पम्मी रादौर मीडिया प्रभारी, अजय प्रताप एडवोकेट लीगल एडवाइजर चुने गए।
इस मौके पर गुलशन अरोड़ा, सचिन हांडा, ब्लॉक समिति चेयरमैन राजकुमार, ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष सुभाष पोली, जोगिंदर ताहरपुर जिला कार्यकारिणी सदस्य, सतपाल, कुलवंत, वीर सिंह जठलाना व श्रीपाल जिला आदि मौजूद रहे।