Sunday, December 22

जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र व अन्य नेताओं ने दी मलिक को बधाई
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार –  06 जनवरी :

            भारतीय जनता पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उकलाना पंचायत समिति चुनाव में उसके उम्मीदवार विजयी हुए। यहां पर टॉस से फैसला हुआ और रविन्द्र मलिक चैयरमेन चुने गए।

            भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर हुए पंचायत समिति चुनावों में चुने गए सदस्य केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों में आस्था जता रहे हैं। यही कारण है कि अधिकतर चैयरमेन भाजपा के चुने गए हैं या फिर भाजपा समर्थित चुने गए हैं। उन्होंने बताया कि उकलाना पंचायत समिति चुनाव आज होना था, जिसके लिए सभी सदस्य चुनाव स्थल तक पहुंचे। यहां पर बराबर—बराबर वोट आने पर टॉस किया गया, जिसमें भाजपा समर्थित रविन्द्र मलिक चैयरमेन चुने गए।

            इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र के अलावा वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, पूर्व विधायक वेद नारंग, सीमा गैबीपुर, आशा खेदड़, नरेश नैन, संदीप गोयल व संदीप धमीजा सहित अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित चैयरमेन को बधाई दी और कहा कि वे जनता की आशानुरूप सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के तहत कार्य करें और अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा दें।