Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ –  06 जनवरी :

            प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला (हरियाणा) में  ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक की अध्‍यक्षता में दिनांक- 06.01.2023 को 75वें पी.टी. कोर्स के उदद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया । ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक इस समारोह के मुख्‍य अतिथि थे। इस अवसर पर श्री विक्रांत थपलियाल सेनानी एवं अन्‍य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस कोर्स की अवधि 12 सप्‍ताह होती है। इस कोर्स हेतू विभिन्‍न वाहिनियों से 61 पदाधिकारी सम्मिलित हुए है। 

            कोर्स के दौरान 12 सप्‍ताह में प्रशिक्षणार्थियों को फिजिकल ट्रेनिंग इंस्‍ट्रेक्‍टर  के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार किया जाएगा । प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्‍न कौशलों के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा, जैसे- पी.टी., घोड़ा करना, रोप की सिखलाई, स्‍वीमिंग ,ग्राउण्‍ड वर्क ,बीम ,सिंगल बार,पैर्लर बार, योगा, जिम, इत्‍यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा । जो जवान सफलतापूर्वक इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं और स्‍थान  प्राप्‍त करते हैं, उन्‍हें प्रशिक्षण केन्‍द्रो में प्रशिक्षक के तौर पर तैनाती का मौका मिलता है। जिससे नये भरती हुए प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दे सके। 

              इस अवसर पर ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा ने सभी प्रशिक्षार्णियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्‍वास है कि आप  सब अपने कोर्स  के दौरान हर क्षेत्र में अच्‍छा से अच्‍छा सीखने का प्रयास करेंगे एवं सीखने के उपरांत बल में भर्ती हुए नये प्रशिक्षुओं को शारीरिक रूप से अच्‍छी  सिखलाई दे सकें और अपनी अपनी वाहिनियों में सभी पदाधिकारियों को लाभान्वित कर सके।