Wednesday, January 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 05 जनवरी :


            हीरो एलीट यूथ लीग में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने दूसरे मैच को भी बड़े मार्जिन के साथ जीता और उत्तरप्रदेश के यंग हीरोज को उन्होंने 5-0 से मात दी। मैच के पहले ही मिनट में टेक्ट्रो ने बाजी मारी। निर्भय ने दाईं ओर से एक सुंदर क्रॉस भेजा और आशीष राणा ने उसे नेट में भेजते हुए टीम को 1-0 की लीड दिला दी। इसके बाद टीम टेक्ट्रो ड्राइविंग सीट पर थी और उन्होंने यंग हीरोज को वापसी करने का मौका नहीं दिया। पहले हाफ में टेक्ट्रो स्वदेश युनाइटेड की टीम 1-0 से आगे रही।


            दूसरे हाफ में आते ही टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने दूसरा गोल भी कर दिया। यंग हीरोज को उन्होंने मौका नहीं दिया और 49वें मिनट में अनिमेष ने गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। इसके बाद थांगमिनलुन एक्शन में आए और उन्होंने तीन गोल पांच मिनट में दागे। पहला गोल उन्होंने 61वें मिनट में किया और दूसरा गोल उन्हें 63वें मिनट में मिला। 66वें मिनट में यंग हीरोज को उन्होंने फिर सफलता दिलाई और हैट्रिक लगाकर स्कोर 5-0 कर दिया।


            थांगमिनलुन की ओर से पहला गोल तब आया जब आशीष राणा ने तेज शॉट लगाया। ये शॉट गोल में नहीं गया और रिबाउंड पर थांगमिनलुन ने बॉल को गोल में टैप कर दिया। दूसरा गोल बाईं ओर से आया। विंगर ने आगे बढ़ते हुए बॉल पर क्रॉस लगाया और थांगमिनलुन ने डाइविंग हेडर के साथ दूसरा गोल किया। कुछ ही मिनट बाद उन्होंने हैट्रिक लगाई और निर्भय ने बाईं ओर से अंदर कट करते हुए बॉल
थंगमिनलुन को दी। उन्होंने गलती नहीं की और टीम को 5-0 की बड़ी लीड दिला दी। इसी स्कोर के साथ टेक्ट्रो स्वदेश युनाइटेड ने उत्तर प्रदेश के यंग हीरोज को बड़ी जीत दिला दी।