डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। हरको बैंक के प्रदेश प्रभारी पीयूष मेहता ने हरको बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन हुकम सिंह भाटी का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। श्री मेहता ने कहा कि श्री भाटी की नियुक्ति पर हरको बैंक और ज्यादा प्रगति पर कार्य करेगा। गौरतलब है कि मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन एवं फरीदाबाद वासी हुकम सिंह भाटी ने कल हरको बैंक के चेयरमैन का कार्यभार संभाला था। उनके पदभार ग्रहण क समय परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा तथा सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल, हरको बैंक के प्रदेश प्रभारी पीयूष मेहता, विधायक दीपक मंगला, लक्ष्मण यादव, राजेश नागर,सत्यप्रकाश जरावता, रेनू भाटिया, राहुल उप्पल, सुरेन्द्र मेहता, विकास बिश्नोई, सुरेश चौधरी, संजय बंसल, रीपक कांसल सहित बैंक के कई अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र से समृद्धि लाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यापक सम्भावनाएं विद्यमान हैं। सहकारिता के माध्यम से सामाजिक, आर्थिक समस्याओं का समाधान सहज रुप में किया जा सकता है। ग्रामीण स्तर पर अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में सहकारी समितियों की विशेष भूमिका रही है। सहकारी समितियों का देश की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री, परिवहन व सहकारिता मंत्री का आभार जताते हुए श्री भाटी ने कहा कि वे चेयरमैन के पद पर रहते हुए अपने कार्य का बेखूबी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। श्री भाटी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अधिक से अधिक ऋण प्रदान करने के लिए आगे लाया जाएगा।
फोटो 1 : संबंधित समाचार के साथ।