स्वयंसेवकों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली – 04 जनवरी :
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में चल सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया| शिविर की शुरुआत एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ हुई स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप में लक्ष्य गीत का गायन किया| स्वयंसेवकों ने विद्यालय में श्रमदान करते हुए कमरों की छतों को साफ किया वहां उगी हुई घास को उखाड़ा| पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशालाओं, कम्प्यूटर लैब को स्वच्छ बनाया| पुस्तकालय की पुस्तकों की साज सज्जा भी की|
प्राध्यापक राजन गर्ग व विनोद कुमार ने स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया कि मनुष्य ने अपनी जरूरतों को पूरा करने वनकटाव को बढ़ावा दिया, आर्थिक लाभ के लिए फैक्ट्रीयां लगाई जिसका प्रदूषित कैमिकलयुक्त पानी नदियों में छोड़ा जा रहा है जिसके कारण प्रकृति अंसतुलित हो गई है| उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया| प्राध्यापिका रेणु बाला व रजनी सेठी ने स्वयंसेवकों को बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के बारे में बताते हुए समझाया कि समाज में आज बेटियां शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है|
स्वयंसेवकों को बेटियों का सम्मान करने व उनकी रक्षा करने के लिए प्रेरित किया| प्राध्यापक हरपाल सिंह ने संगठन के बारे में बताया कि ये शिविर आपको संगठन में रहकर कार्य करने की, समाज में अग्रणी होकर सामाजिक कार्यों के प्रति जिम्मेवार नागरिक बनने में सक्षम बनाते है|
कार्यक्रम अधिकारी मनोहर खनगवाल नेस्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया और पर्यावरण बचाने के लिए उनकी अहम जिम्मेवारी के प्रति सचेत किया| इस अवसर पर दीपिका गर्ग,हेमराज अरोड़ा,रुपिन्द्र कुमार, विनोद कुमार, हरपाल सिंह, स्टाफ सदस्य मौजूद रहे|