Sunday, December 22

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  04 जनवरी :

            उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के डी.आर.एम.डा.सीमा शर्मा ने बुधवार को बताया कि मंडल के टिकट चैकिंग दल द्वारा सभी वास्तविक रेल उपयोगकर्ताओं को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेनों में गहन टिकट जाँच किया जाता है। मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा दिसम्बर, 2022 के दौरान ट्रेनों में टिकट चैकिंग के दौरान कुल 28804 यात्री बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते हुए पाए गए एवं उनसे जुर्माने के तौर पर लगभग 02.79 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया।

            प्रधान कार्यालय द्वारा दिसम्बर माह में फिरोजपुर मंडल को टिकट चैकिंग द्वारा राजस्व अर्जित करने का टारगेट 1.50 करोड़ रूपए दिया गया था लेकिन मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा निर्धारित टारगेट से 86 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित किया गया। 

            मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ़-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जाँच की जाती है। इसके फलस्वरूप नवम्बर माह में 337 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण (एंटी लिटरिंग एक्ट) उनसे 58 हजार रूपए से अधिक वसूल किए गए। मंडल रेल प्रबंधक डा.सीमा शर्मा ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चैकिंग अभियान जारी रहेंगे।

            टिकट चैकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से जुर्माना वसूल करना ताकि वे भविष्य में उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी टिकट चैकिंग स्टाफ की सराहना करते हुए बताया कि उनके सामूहिक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाया है।