धुंध के मौसम में सडक हादसो से बचनें हेतु वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर लोगो को किया जागरुक
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 04 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सडक हादसों से बचनें हेतु रिफ्लेक्टर टेप लगाकर बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है और आनें जानें वालें निजी व कर्मिशयल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है आज बुधवार को इस मुहिम के तहत सुरजपुर ट्रैफिक इन्चार्ज विरेन्द्र सांगवान के द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर सडक हादसों से बचनें हेतु जागरुक किया गया । इस मुहिम के तहत सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा नें कहा सर्दी के मौसम में धुंध व कोहरे का प्रकोप बढनें से हाईवे पर चलनें वालें वाहनों की विजिब्लिट कम हो जाती है जिसकी वजह से हाईवे पर सडक दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है जिसकी रोकथाम हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है । क्योकि रिफ्लेक्टर टेप वाहनों पर लगानें से सडक हादसो में कमी आती है जिसके कारण धुंध में काफी बचाव रहता है इसके अलावा ट्रैफिक की विभिन्न टीमों द्वारा बिना हैल्मेट पहने दोपहिया वाहन चालको व अन्य वाहन चलाने वालों को यातायात नियमों की पालना करने तथा रिफ्लेक्टर टेप लगा कर वाहन चलाने बारे जागरूक किया जा रहा है । सड़क पर वाहन चलाते समय यदि सावधानी बरती जाए तो हादसों मे कमी लाई जा सकती है ।
अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा मुख्य सड़कों व प्रमुख चोराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है । अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, तेज रफ्तार से वाहन को ना चलाकर निर्धारित गति सीमा मे ही वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग ना करने, वाहन मे क्षमता से अधिक भार ना भरने, वाहन को गलत साईड से ओवरटेक ना करने, किसी भी तरह का नशा करके वाहन ना चलाने , धुंध व खराब मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने व फाग लाईट का प्रयोग करने, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने ताकि खराब मौसम व रात के समय वाहन दिखाई दे सके जिस कारण सडक हादसो से बचा जा सके ।
जुआ खेलते के मामलें 2 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 04 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 03 जनवरी को पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के द्वारा दो आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान राज पुत्र धनुषधारी वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा विरेन्द्र सिंह पुत्र बाबू लाल वासी मौली जांगरा चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियान से 3740 रुपये की जुआ राशि बरामद की गई औऱ आरोपियान के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया ।
मारपिटाई करनें वालें 2 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 04 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 19 इन्चार्ज सतिन्द्र नरवाल के द्वारा लडाई-झगडा मारपिटाई करनें वालें 2 आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान सुरज उर्फ झल्ला पुत्र राम जागिर वासी गांव महागांव जिला हरदोई उतर प्रदेश हाल गाँव अभयपुर जिला पंचकूला तथा दीपक उर्फ दीपू उर्फ बोदी पुत्र राकेश वासी गांव कमालपुर जिला हरदोई उतर प्रदेश हाल फेस-1 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडिता राम रानी देवी वासी गांव अभयपुर पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.01.2022 को शाम के समय जब उसका लडका घर जा रहा था तो रास्ते में पार्क के पास बोदी उर्फ दीपू नें अपनें दोस्तो के साथ मिलकर पीडिता के लडके के साथ मारपिटाई की है इसके बाद जब उसका लडका घर आनें लगा तो घर मकान के बाहर फिर बोदी अपनें दोस्तो के साथ हाथों में तलवार, गंडासी, डंडे लेकर आए और पीडिता शिकायतकर्ता के बेटे के साथ मारपिटाई करनें लग गये । इस पीडिता नें अपनें लडके को इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में भर्ती करवाया औऱ पुलिस चौकी सेक्टर 19 में शिकायत दर्ज करवाई है जिस शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148,149,323,506,34 के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें 2 आरोपियान को गिरफ्तार किया गया ।
साइबर अपराधों से बचनें हेतु साइबर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन : पुलिस उपायुक्त पंचकूला
- साइबर सबंधी शिकायत/सहायता हेतु तुरन्त डॉयल करें 1930
- साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को सावधान व सर्तक रखें
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 04 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार ,पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा आज साइबर जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर साइबर राहगिरी कार्यक्रम के तहत लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु फेस-2 अभयपुर पंचकूला में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के तहत साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह व गुरबख्श सिंह नें लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि जब भी कोई अन्जान व्यकित आपके आपसे आपकी निजी जानकारी पुछता है या खुद को बैंक अधिकारी व आर्मी ऑफिसर बताकर आपके साथ बातचीत करता है तो तुरन्त सावधान हो जाएं क्योकि यह साइबर क्रिमनल है औऱ आपको बेवकूफ बनाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम दे सकता है इस बारे तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर सूचना दें इसके अलावा अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर ठगी हो जाती है तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया कि साइबर पुलिस टीम द्वारा समय- पर लोगो को जागरुक करनें हेतु शहरी, ग्रामीण, स्कूल, कॉलेज तथा अन्य शिक्षा सस्थानों पर जाकर लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है क्योकि जागरुकता में ही बचाव है क्योकि साइबर क्रिमनल खुद को कभी बैंक अधिकारी बनकर, कभी आर्मी ऑफिसर बनकर, आपकी लॉटरी लगनें का झांसा देकर या पार्ट टाईम जॉब दिलवानें के नाम पर ठगी करते है ऐसे साइबर क्रिमनलों से बचनें हेतु खुद को जागरुक रखें और अपनें पैसे को सुरक्षित रखें क्योकि साइबर क्रिमनल आपकी भले के लिए बातचीत करता है या आपको किसी प्रकार का लोभ लालच देता है फिर वह आपसे आपके बैंक खातें, ओटीपी या किसी प्रकार का लिंक भेजकर आपके साथ साइबर ठगी को अन्जाम देता है इसलिए साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को जागरुक रखें औऱ इस बारें अपनें परिवार के सभी सदस्यो को भी इस प्रकार की घटनाओं बारें जानकारी दें । ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरुक हो और साइबर ठगी से बच सके । इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया कि साइबर सबंधी किसी भी शिकायत हेतु वह साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर औऱ www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है इसके अलावा वह साइबर थाना सेक्टर 12 पंचकूला में आकर भी अपनी शिकायत दे सकता है ।