Monday, January 27

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़   03 जनवरी:  

                        हीरो एलीट यूथ लीग में मिनर्वा की टीम टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने शानदार जीत के साथ आगाज किया और आईएसएल क्लब ओडिशा एफसी को 5-0 से हराया। टीम को बेहद मुश्किल ग्रुप मिला, लेकिन इसका फर्क टेक्ट्रो के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा। मैच के शुरुआत से ही टीम ने मौके बनाए और उन्हें फ्री-किक भी मिली। इस पर टेक्ट्रो ने दबाव बनाया, लेकिन गोल नहीं हो सका। ओडिशा को जीत का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन टीम टेक्ट्रो गोल की कोशिश करती रही। वे मैच में पूरी तरह से हावी रहे।

            14वें मिनट में टेक्ट्रो ने ओडिशा को चौकाया और लालफाकजुआला ने बड़ी रेंज से गोल दागकर टीम का खाता खोल दिया। इसके बाद भी टीम लगातार अटैक करती रही और जल्दी ही निर्भय ने लीड को डबल करने के लिए मौका बनाया। उन्होंने क्रॉस दिया और कप्तान आशिष राणा ने 25वें मिनट में स्कोर  2-0 कर दिया। टेक्ट्रो की कोशिश यही थी कि वे अटैक करते रहें। ओडिशा एफसी ने उन्हें सफल नहीं होने दिया और बोर्ड पर पहले हाफ के अंत में स्कोर 2-0 ही रहा।

                        टेक्ट्रो का इरादा साफ था और गोल की भूख उनमें दिखाई दे रही थी। ओडिशा ने उन्हें कुछ समय तक रोक कर रखा, लेकिन 73वें मिनट में टेक्ट्रो ने गोल कर दिया। ये गोल अर्णव की किक से आया। इस गोल के बाद ओडिशा के प्लेयर बैकफुट पर रहे। अर्णव ने टीम के लिए फिर मौका बनाया और कप्तान आशिष राणा ने हेडर लगाकर गोल दाग दिया। इसने टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड को 4-0 से आगे कर दिया।

                        आईएसएल क्लब की जूनियर टीम को टेक्ट्रो ने जश्न बनाने का मौका नहीं दिया और जल्दी ही 5वां गोल भी कर दिया। 85वें मिनट में आशिष राणा ने मूव बनाया और इस पर अर्णव ने डबल लगाकर टीम को 5-0 से आगे कर दिया। अंत में बोर्ड पर यही स्कोर रहा और टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने जीत दर्ज करते हुए शानदार आगाज किया।