लोक निर्माण विभाग का सीनियर सहायक 5000 रुपए रिश्वत लेता विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी इंजीनियर, बी. एंड. आर, नाभा, ज़िला पटियाला के दफ़्तर में तैनात सीनियर सहायक कुलजीत कुमार 5000 रुपए की रिश्वत मांगते और लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मुलजिम को उसके जूनियर सहायक जसविन्दर दास की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। अन्य विवरण देते हुये उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया है कि उसका उक्त सीनियर कर्मचारी उसके छुट्टी यात्रा रियायत ( ऐलटीसी) बिलों को पास करने के बदले 5000 रुपए की रिश्वत की माँग रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और मुलजिम कुलजीत कुमार को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया।
उन्होंने बताया कि उक्त मुलजिम के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।