डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार
भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की मेहनत व सदस्यों से लगातार संपर्क रखने के चलते पार्टी पदाधिकारियों ने बरवाला पंचायत समिति चुनाव में भी कमल खिला है। यहां पर सतीश खेदड़ ने जीत दर्ज करते हुए अमित को दो वोटों से पराजित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने जिला की पंचायत समितियों के चैयरमन पदों पर भाजपा व भाजपा समर्थित सदस्यों के चयन पर प्रसन्नता जताते हुए उन्हें बधाई दी है। इससे पहले सोमवार को अग्रोहा पंचायत समिति में भी भाजपा समर्थित अंजूबाला को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया था। जिला अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का हर कोई कायल है। ऐसे में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत चुनावों में अधिक वे ही व्यक्ति जीते हैं जो भाजपा या भाजपा समर्थित हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की विकासपरक सोच से ही ग्रामीण विकास को गति मिलेगी। कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि बरवाला पंचायत समिति चुनाव में सतीश खेदड़ अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने अमित को दो वोटों से पराजित किया। इस चयन में महामंत्री प्रवीण पोपली, रणधीर धीरू, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक वेद नारंग, आशा खेदड़, पार्टी नेता नरेश नैन व हेमंत शर्मा की विशेष भूमिका रही। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित चैयरमेन सतीश खेदड़ के नेतृत्व में बरवाला विकास के मार्ग पर अग्रसर होगा और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।