Police Files, Panchkula – 03 January, 2023
पुलिस को मिली कामयाबी, अवैध शराब की 796 पेटींया से भरा ट्रक काबू, ट्रक चालक गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला – 03 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एसीपी क्राइम राजकुमार रंगा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी को नाकाबंदी करते हुए अवैध देसी व अग्रेजी शराब की 796 देसी पेटिंया से भरा ट्रक काबू किया है और साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान संदीप पुत्र सतबीर वासी गांव चिडाना जिला सोनीपत के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 02 जनवरी को क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली की काफी मात्रा में अवैध शराब सहित एक ट्रक की तरफ दिल्ली जा रहा है जिस बारें सूचना प्राप्त करके इन्सपेक्टर क्राइम ब्राचं सेक्टर 19 राजेश कुमार व उसकी टीम नें मेन हाईवे गांव जलोली के पास नाकाबंदी शुरु कर दी गई । जो कुछ देर पर आते हुए एक ट्रक आता दिखाई दिया जिस ट्रक को रुकवाकर चेक किया गया जिस ट्रक चालक नें अपना नम पता संदीप पुत्र सतबीर वासी गांव चिडाना थाना गोहाना जिला सोनीपत बतलाया । जो मौका पर आबकारी विभाग से एईटीओ एक्साईज प्रवीण कपील नें मौका पर आकर ट्रक को चेक किया गया जिस ट्रक से अवैध शराब देसी व अग्रेजी की कुल 796 पेटिया बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को गिऱफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
मारपिटाई के मामलें 4 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला – 03 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी मन्सा देवी उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में सलिप्त 4 आरोपियान को कल दिनांक 02 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान धर्मेन्द्र कुमार पुत्र हरकेश, राजकुमार पुत्र हरकेश, सरस्वती तथा गीता वासियान गांधी कालौनी मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई य़
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुरेन्द्र कुमार पुत्र नत्थु राम वासी गाधी कलोनी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.10.2022 को उपरोक्त आरोपियान नें मारपिटाई की है और शिकायतकर्ता के भाई के साथ मारपिटाई करके उसका सिर फोड दिया है और बुरी तरह मारपिटाई करके जान से मारनें की धमकी दी । जिस बारे थाना मन्सा में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर भा.द.स. के तहत धारा148,149,323,506,120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त 4 आरोपियान को कल दिनांक 2 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । और मामलें में कुल 8 आरोपियान को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
विशेष चैकिंग अभियान:बिना नंबर व बिना हाई सिक्योरिटी प्लेट वाले वाहन के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : पुलिस उपायुक्त
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला – 03 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के द्वारा ट्रैफिक में बिना नबंर प्लेट औऱ बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहनों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाकर बिना नबंर प्लेट वाहन या बिना हाई सिक्युरिटी या वाहनों की ढकी हुई नबंर प्लेट वाहनों पर कडी निगरानी करके उन पर तुरन्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।
एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि जिला में बिना नंबर व बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पंचकूला पुलिस द्वारा विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया है । जिस अभियान के तहत यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने तथा अवैध वाहनों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष चैकिंग अभियान शुरू की गई है पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में चलाए गए अभियान के तहत जिला भर में विशेष नाके लगाकर वाहनों की गहनता से जांच की जाएगी । यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने व बिना नंबर अथवा बिना हाई सिक्योरिटी नंबर के अवैध वाहनों पर अंकुश लगाने तथा सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया है । पुलिस उपायुक्त ने बताया कि कुछ वाहन चालक जानबूझकर बिना पैटर्न की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाते । क्योकि पहले अपराधी वाहनों की रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ छेडछाड करके फायदा उठा लेते थें लेकिन अब हाई सिक्युरिटि नबंर प्लेट पर ऐसा संभव नही है और पुलिस द्वारा अब बिना हाई सिक्युरिटी नबंर प्लेट वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना किया जा रहा और इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना नबंर प्लेट वाहनों पर भी कडी निगरानी की जा रही है जिन पर पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है ।
लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें मे 7 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला – 03 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ कमलदीप सिंह के द्वारा मारपिटाई के मामलें में सलिप्त 7 आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियान की पहचान मौहम्मद इलयास पुत्र रोशन लाल , मोजदीन पुत्र अब्दुला अजीज, साबरी पत्नी कादरखान, ताज मौहम्मद पुत्र अब्तुल अजीज, साजिद अली पुत्र ताज मौहम्मद, शकुरी पत्नी ताज मोहम्मद, साहिदा बगुम पत्नी मेहबुबाआलम अली वासी गाँव बिल्ला जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता शकील खान नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 11.12.2022 को वह काम खत्म कर घर की तरफ जा रहा था तो रास्ते में ताज मोहम्मद पुत्र अजीज खान, माजु खान, साबरी, सीना, सकूरी, नीसू खान इत्यादि नें शिकायतकर्ता के साथ मारपिटाई करनें लग गये जिन्होनें शिकायतकर्ता को लातो, मुक्के तथा डडों इत्यादि से बुरी तरह से पीटा जब बचाव में शिकायतकर्ता की पत्नी बीच में आई तो उपरोक्त आरोपियान नें उनको भी मारना पीटना शुरु कर दिया । जिस बारे थाना में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148,149,323,506 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें 7 आरोपियान को कल दिनांक 02 जनवरी को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई ।