धुंध एवं कोहरे में पूरी सावधानी बरतें वाहन चालक : उपायुक्त

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी

हिसार

 उपायुक्त उत्तम सिंह ने धंूध एवं कोहरे के कारण होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चालकों से सडक़  सुरक्षा के लिए निर्धारित मापदंडों की पालना सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।
उपायुक्त ने बताया कि धूंध के मौसम में दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जाए। बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाए। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। माता-पिता नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। सभी प्रकार के वाहन को निर्धारित की गई गति सीमा में ही चलाए। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें। वाहन ओवरटेक करते समय सावधानी बरते। धूमर के समय इंडीगेटर व रिफ्लेक्टर का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय दूसरे वाहन से दूरी बनाए रखें। वाहन चालक किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन को न चलाए। उपायुक्त ने बताया कि सडक़  दुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी मार्गों पर मरम्मत एवं सफेद पट्टïी लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने आम नागरिकों से भी सडक़ को पार करते समय सावधानी बरते की हिदातय दी है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

एचएयू में वित्तिय मामलों पर 7वें बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी

हिसार

 चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में वित्त नियंत्रक कार्यालय द्वारा हरियाणा लोक प्रशिक्षण संस्थान (हिपा), हिसार व मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय के सहयोग से उपाधीक्षकों, सहायको एवं लिपिकों के लिए वित्तिय मामलों पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के 7वें बैच का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल की निदेशक श्रीमती संतोष काम्बोज ने किया। मुख्य अतिथि संतोष काम्बोज ने कहा कि केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी सहयोग राशि के उचित प्रयोग व संबंधित अन्य वित्तीय और प्रशासनिक कार्यों के समय पर निपटान हेतु विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों का परिपूर्ण होना जरूरी है। यह प्रशिक्षण प्रतिभागियों को अपने रोज के वित्त और प्रशासनिक कार्यों में आने वाली समस्याओं को कुशल पूर्वक निपटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस मौके पर वित्त नियंत्रक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक नवीन जैन, डी. एन. एस. चहल, प्रधानाचार्य, डॉ. मंजु महता, अंशुल, राजीव, सविता गुप्ता, गौरव, कुलवीर, अनंतराम, आशारानी आदि उपस्थित थे। मंच संचालन सह निदेशक डॉ. मंजु महता ने किया।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 03 January, 2023

पुलिस को मिली कामयाबी, अवैध शराब की 796 पेटींया से भरा ट्रक काबू, ट्रक चालक गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला – 03 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एसीपी क्राइम राजकुमार रंगा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी को नाकाबंदी करते हुए अवैध देसी व अग्रेजी शराब की 796 देसी पेटिंया से भरा ट्रक काबू किया है और साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान संदीप पुत्र सतबीर वासी गांव चिडाना जिला सोनीपत के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 02 जनवरी को क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली की काफी मात्रा में अवैध शराब सहित एक ट्रक की तरफ दिल्ली जा रहा है जिस बारें सूचना प्राप्त करके इन्सपेक्टर क्राइम ब्राचं सेक्टर 19 राजेश कुमार व उसकी टीम नें मेन हाईवे गांव जलोली के पास नाकाबंदी शुरु कर दी गई । जो कुछ देर पर आते हुए एक ट्रक आता दिखाई दिया जिस ट्रक को रुकवाकर चेक किया गया जिस ट्रक चालक नें अपना नम पता संदीप पुत्र सतबीर वासी गांव चिडाना थाना गोहाना जिला सोनीपत बतलाया । जो मौका पर आबकारी विभाग से  एईटीओ एक्साईज प्रवीण कपील नें मौका पर आकर ट्रक को चेक किया गया जिस ट्रक से अवैध शराब देसी व अग्रेजी की कुल 796 पेटिया बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को गिऱफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

मारपिटाई के मामलें 4 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला – 03 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी मन्सा देवी उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में सलिप्त 4 आरोपियान को कल दिनांक 02 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान धर्मेन्द्र कुमार पुत्र हरकेश, राजकुमार पुत्र हरकेश, सरस्वती तथा गीता वासियान गांधी कालौनी मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई य़

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुरेन्द्र कुमार पुत्र नत्थु राम वासी गाधी कलोनी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.10.2022 को उपरोक्त आरोपियान नें मारपिटाई की है और शिकायतकर्ता के भाई के साथ मारपिटाई करके उसका सिर फोड दिया है  और बुरी तरह मारपिटाई करके जान से मारनें की धमकी दी । जिस बारे थाना मन्सा में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर भा.द.स. के तहत धारा148,149,323,506,120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त 4 आरोपियान को कल दिनांक 2 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । और मामलें में कुल 8 आरोपियान को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

विशेष चैकिंग अभियान:बिना नंबर व बिना हाई सिक्योरिटी प्लेट वाले वाहन के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : पुलिस उपायुक्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला – 03 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के द्वारा ट्रैफिक में बिना नबंर प्लेट औऱ बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहनों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाकर बिना नबंर प्लेट वाहन या बिना हाई सिक्युरिटी या वाहनों की ढकी हुई नबंर प्लेट वाहनों पर कडी निगरानी करके उन पर तुरन्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि जिला में बिना नंबर व बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पंचकूला पुलिस द्वारा विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया है । जिस अभियान के तहत यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने तथा अवैध वाहनों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष चैकिंग अभियान शुरू की गई है  पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में चलाए गए अभियान के तहत जिला भर में विशेष नाके लगाकर वाहनों की गहनता से जांच की जाएगी । यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने व बिना नंबर अथवा बिना हाई सिक्योरिटी नंबर के अवैध वाहनों पर अंकुश लगाने तथा सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया है । पुलिस उपायुक्त ने बताया कि कुछ वाहन चालक जानबूझकर बिना पैटर्न की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाते । क्योकि पहले अपराधी वाहनों की रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ छेडछाड करके फायदा उठा लेते थें लेकिन अब हाई सिक्युरिटि नबंर प्लेट पर ऐसा संभव नही है और पुलिस द्वारा अब बिना हाई सिक्युरिटी नबंर प्लेट वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना किया जा रहा और इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना नबंर प्लेट वाहनों पर भी कडी निगरानी की जा रही है जिन पर पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है ।

लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें मे 7 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला – 03 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ कमलदीप सिंह के द्वारा मारपिटाई के मामलें में सलिप्त 7 आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियान की पहचान मौहम्मद इलयास पुत्र रोशन लाल , मोजदीन पुत्र अब्दुला अजीज, साबरी पत्नी कादरखान, ताज मौहम्मद पुत्र अब्तुल अजीज, साजिद अली पुत्र ताज मौहम्मद, शकुरी पत्नी ताज मोहम्मद, साहिदा बगुम पत्नी मेहबुबाआलम अली वासी गाँव बिल्ला जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता शकील खान नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 11.12.2022 को वह काम खत्म कर घर की तरफ जा रहा था तो रास्ते में ताज मोहम्मद पुत्र अजीज खान, माजु खान, साबरी, सीना, सकूरी, नीसू खान इत्यादि नें शिकायतकर्ता के साथ मारपिटाई करनें लग गये जिन्होनें शिकायतकर्ता को लातो, मुक्के तथा डडों इत्यादि से बुरी तरह से पीटा जब बचाव में शिकायतकर्ता की पत्नी बीच में आई तो उपरोक्त आरोपियान नें उनको भी मारना पीटना शुरु कर दिया । जिस बारे थाना में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148,149,323,506 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें 7 आरोपियान को कल दिनांक 02 जनवरी को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई ।

नेशनल बेसबाल चैंपियनशिप में छाई भिवानी रोहिल्ला की छात्राएं

-सिल्वर मेडल विजेता खिलाडिय़ों का किया जोरदार स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी

हिसार

 केरल में गत दिवस संपन्न हुई 30वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा की बेसबाल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल प्राप्त किया। इस टीम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी रोहिल्ला की 12वीं की छात्रा सुनीता व आरोही मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्रा अंजु का उल्लेखनीय योगदान रहा। विजेता खिलाडिय़ों का स्कूल पहुंचने पर फूल मालाओं व ढोल बाजे के साथ धूमधाम से स्वागत किया गया। छात्राओं ने अपनी इस जीत का श्रेय स्कूल की डीपीई भतेरी देवी को दिया। ग्रामीणों ने खिलाडिय़ों व डीपीई का स्वागत करते हुए इस जीत की बधाई दी और विश्वास जताया कि विजेता खिलाडिय़ों की इस प्रदर्शन से स्कूल की अन्य खिलाडिय़ों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे गांव व स्कूल का नाम रोशन करेंगी। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि संदीप, बलजीत सरपंच, जिला सचिव अनिल कुमार, बेसबाल कोच संदीप कुमार, हरिकेश, धर्मपाल रोहिल, संजय फौजी, रमेश, सुरेश, अमित रोहिल्ल, पूजा, स्वीटी सहित सभी बेसबाल खिलाड़ी व अन्य गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।

द्वादशी पर काठ मंडी में लगाया खाटू श्याम का भंडारा

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी

हिसार

श्रीखाटू श्याम भंडारा ट्रस्ट की ओर से नव वर्ष एवं द्वादशी के उपलक्ष में आज प्रात: काठ मंडी में (पुल के पास) विशाल भंडारा चलाया गया। ट्रस्ट के प्रवक्ता प्रवीण बागड़ी ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से हर माह की द्वादशी को खाटू श्याम धाम में भंडारा लगाया जाता है। विकास कार्यों के चलते श्याम बाबा का मंदिर इन दिनों बंद है, इसलिए भंडारा हिसार में ही लगाया गया। हजारों लोगों ने पूरी, छोले-पनीर, आलू-टमाटर की सब्जी, चावल व खीर का प्रशाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भंडारे की सेवा करने वालों में सेवादार राधेश्याम आर्य, प्रवीण बागड़ी, संजीव शर्मा, अखिल गर्ग, नरेश मित्तल, सुनील मित्तल, खुशीराम, रजत जैन, नमन गुप्ता, हरिकिशन शर्मा, महेन्द्र गोयल आदि शामिल रहे।

भारत विकास परिषद ने दुर्घटनाओं से बचाव के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टिव  लगाई  

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 3 जनवरी :

            ठंड और कोहरे का असर जारी है इसके चलते सड़कों पर विजिबिलिटी अक्सर कम होती है जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।इसे देखते हुए भारत विकास परिषद जैतो की ओर से परिषद के सलाहकार रुलिया सिंगला की अध्यक्षता में बांसल मोटर कोटकपूरा रोड पर साइकिल, साइकिल रिक्शा, मोटरसाइकिल रेहडा, रेहडा, ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई।

            प्रशासन की तरफ से ए.एस.आई.राजेंद्र सिंह बाजा, ए.एस.आई. सतपाल सिंह व हवलदार जगमीत सिंह ने रिफ्लेक्टर लगाने की शुरुआत की।इस अवसर पर परिषद के संरक्षक प्रह्लाद राय गर्ग,अध्यक्ष राजीव गोयल बिट्टू बादल,महासचिव मुकेश बा़ंसल, कोषाध्यक्ष सुमेश कोचर,सोसवा प्रभारी मेजर सिंह, विजय बा़ंसल गंगावाले,सुरेंदर महेश्वरी, विजय सिंगला गुरदर्शन जैन,राजीव सिंगला व गगन बंसल उपस्थित हुए।

            ट्रैफिक पुलिस ने विजिबिलिटी कम होने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लोगों को अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप का इस्तेमाल करने की सलाह दी तथा इसके साथ ही वे सभी खंभों और बेरिकेड्स पर भी रिफ्लेक्टिव टेप लगाने को प्रेरित किया।

 मेयर चुनाव की घोषणा, 12 जनवरी को नामांकन, 17 को होगा मतदान

              कांग्रेस और आ॰आ॰पा॰  के लिए मेयर चुनाव में खुल कर गठबंधन करना आसान नहीं होगा। आ॰आ॰पा॰ पर पहले भी कांग्रेस की ‘B’ टीम होने के आरोप भाजपा लगाती रही है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर दोनों पार्टियों की विचारधारा में भी अंतर है। ऐसे में यदि गुप्त रूप से दोनों में कोई तालमेल नहीं बनता तो एक बार फिर इसका फायदा भाजपा को मिल सकता है। आ॰आ॰पा वर्ष 2022 के मेयर चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें होने के बावजूद तीनों पोस्ट में से एक भी नहीं जीत पाई थी। वहीं मेयर चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था।

 सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 03 जनवरी :

                        नगर निगम में इस समय किसी भी दल के पास मेयर चुनाव जीतने के लिए स्पष्ट बहुमत नहीं है। आप के 14, भाजपा के 14, कांग्रेस के छह और अकाली दल का एक पार्षद है। इसके अलावा मेयर चुनाव में एक वोट सांसद किरण खेर का है, इसलिए भाजपा के पास 15 वोट हैं लेकिन चुनाव में बहुमत का आंकड़ा 19 है।

            अब कांग्रेस सिर्फ आ॰आ॰पा॰  और BJP के समीकरण ही बिगाड़ सकती है। हाउस में आ॰आ॰पा॰  और भाजपा की 14- 14 सीटें हैं। भाजपा के पास सांसद खेर का एक वोट अलग से है। वहीं शिरोमणि अकाली दल का एक वोट भी निर्णायक साबित हो सकता है। मेयर पोस्ट के लिए 19 वोट बहुमत साबित करने के लिए चाहिए।

            वर्ष 2015 के बाद से कांग्रेस का कोई भी मेयर नहीं बन पाया है। वहीं वर्ष 2016 से लगातार भाजपा का मेयर बनता आ रहा है। ऐसे में सत्ताधारी भाजपा के लिए एक बार फिर अपना मेयर बनाना प्रतिष्ठा का सवाल है। वहीं कांग्रेस भी कुछ सियासी दाव खेल सकती है।

            अभी तक भाजपा ने अपने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय नहीं किए हैं। वहीं सूत्र बताते हैं कि पार्टी सौरभ जोशी, महेश इंद्र सिंह सिद्धू, हरप्रीत कौर बबला और जसमनप्रीत सिंह को इस बार मौका दे सकती है। वहीं कंवर राणा, अनूप गुप्ता और दिलीप शर्मा के नाम पर भी सहमति बन सकती है। इस बार मेयर के लिए महिला सीट रिजर्व नहीं है।

            वहीं दूसरी ओर आ॰आ॰पा॰  में नेता प्रतिपक्ष योगेश ढींगरा, तरुणा मेहता और जसबीर सिंह लाडी को मौका मिल सकता है। कांग्रेस के पास भले ही नंबर नहीं है मगर फिर भी अगर कांग्रेस के गुरप्रीत सिंह और गुरबक्श रावत पर पार्टी दांव खेल सकती है। पिछली बार कांग्रेस वोटिंग से दूर रही थी। 12 जनवरी को उम्मीदवारों को अपना नामांकन भरना है।


            कांग्रेस और आ॰आ॰पा॰  के लिए मेयर चुनाव में खुल कर गठबंधन करना आसान नहीं होगा। आ॰आ॰पा॰ पर पहले भी कांग्रेस की ‘B’ टीम होने के आरोप भाजपा लगाती रही है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर दोनों पार्टियों की विचारधारा में भी अंतर है। ऐसे में यदि गुप्त रूप से दोनों में कोई तालमेल नहीं बनता तो एक बार फिर इसका फायदा भाजपा को मिल सकता है। आ॰आ॰पा वर्ष 2022 के मेयर चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें होने के बावजूद तीनों पोस्ट में से एक भी नहीं जीत पाई थी। वहीं मेयर चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था।

माता सावित्री बाई फुले के जीवन से प्रेरणा लेकर आपसी भाईचारे को मजबूत बनाएं : एडवोकेट मुकेश सैनी

शांति नगर हनुमान मंदिर पार्क में मनाई माता सावित्री बाई फुले जयंती
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी

हिसार

 शांति नगर हनुमान मंदिर पार्क में माता सावित्री बाई फुले सोशल वेलफेयर सोसायटी ने ज्ञान की ज्योति एवं देश की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले की 192वीं जयंती मनाई। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक लोग शामिल हुए। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश सैनी ने कहा कि माता सावित्री बाई फुले नारी जाति के उत्थान में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। सामाजिक कुरीतियों सती प्रथा, विधवा विवाह, छुआछूत की उन्होंने पुरजोर खिलाफत की। हम सभी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलें, समाज से भेदभाव को दूर कर आपसी भाईचारे को बढ़ावा दें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बाद में 10 मार्च 1897 को प्लेग के मरीजों की सेवा करते हुए उनका निधन हो गया। एडवोकेट सैनी ने कहा कि फुले दम्पति के इस क्रांतिकारी कार्य में मुस्लिम महिला फातिमा शेख ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। फातिमा 19वीं सदी की पहली मुस्लिम अध्यापिका हैं। कार्यक्रम में संजय शर्मा ने कहा कि महिलाओं के उत्थान एवं समाजहित में किए गए कार्यों में माता सावित्री बाई फुले के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आयोजन में मधु नागपालए सुशीला देवी,  कमला देवी, संतोष देवी, राजकुमार ढींगरा, वीरेंद्र शर्मा, दीपक गर्ग, मंजीत सैनी, रामलाल, ईश्वर सिंह श्योराण, जगदीश मदान, शांति नगर पार्क समिति प्रधान अमित धमीजा, पार्क के पूर्व प्रधान रमेश सैनी, सैनी न्याय संघर्ष समिति प्रधान महेंद्र सैनी लाकड़, जेजेपी युवा अध्यक्ष गौरव सैनी, राम कुमार दहिया, रवि सैनी जमालपुरिया, शीतला माता मंदिर प्रधान मोनू सैनी, अभय राम कटारिया, प्रदीप कटारिया, सोनू बाबा, संजय शर्मा, फकीर चंद शर्मा, मनीष शर्मा, अनिल बालान व अन्य मौजूद थे।

हिसार दूरदर्शन केन्द्र को बंद करना सरकार का गलत फैसला : राड़ा

कांग्रेसी नेता बोले, स्थानीय मंत्री व मेयर को आगे आना चाहिए

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी

हिसार

वरिष्ठ नेता रामनिवास राड़ा ने हिसार में वर्षों से चल रहे दूरदर्शन केंद्र को बंद करके चंडीगढ़ में शिफ्ट करने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा सरकार की मानसिकता को दर्शाता है। श्री राड़ा ने कहा की पूरे प्रदेश के साथ-साथ हिसार के लोगों की जनभावनाएं इसके साथ सालों से जुड़ी हुई हैं जिस पर भाजपा सरकार ने सीधा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सबसे हैरानी की बात यह है कि दूरदर्शन को शिफ्ट करने के आदेश हो चुके हैं और सरकार के स्थानीय मंत्री, सांसद व मेयर अभी तक चुपी साधे हुए हैं। श्री राड़ा ने कहा कि कई लोग दूरदर्शन केंद्र में कार्यरत है जो बेरोजगार हो जाएंगे। हिसार से प्रसारित दूरदर्शन हरियाणा चैनल को हिसार समेत हरियाणा के लाखों लोग देखते हैं जिसमें हरियाणा की अनमोल संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है। श्री राड़ा ने कहा कि कांग्रेस महासचिव व पूर्व केंद्र मंत्री कुमारी सैलजा भी इसका विरोध जता चुकी हैं। कांग्रेसी नेता राड़ा ने कहा कि सरकार को इस फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए।  स्थानीय मंत्री व मेयर कासे इसके लिए प्रयास करना चाहिए।

अमित को दो वोटों से हराकर सतीश खेदड़ बने चैयरमेन

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी

हिसार

भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की मेहनत व सदस्यों से लगातार संपर्क रखने के चलते पार्टी पदाधिकारियों ने बरवाला पंचायत समिति चुनाव में भी कमल खिला है।  यहां पर सतीश खेदड़ ने जीत दर्ज करते हुए अमित को दो वोटों से पराजित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने जिला की पंचायत समितियों के चैयरमन पदों पर भाजपा व भाजपा समर्थित सदस्यों के चयन पर प्रसन्नता जताते हुए उन्हें बधाई दी है। इससे पहले सोमवार को अग्रोहा पंचायत समिति में भी भाजपा समर्थित अंजूबाला को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया था। जिला अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का हर कोई कायल है। ऐसे में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत चुनावों में अधिक वे ही व्यक्ति जीते हैं जो भाजपा या भाजपा समर्थित हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की विकासपरक सोच से ही ग्रामीण विकास को गति मिलेगी। कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि बरवाला पंचायत समिति चुनाव में सतीश खेदड़ अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने अमित को दो वोटों से पराजित किया। इस चयन में महामंत्री प्रवीण पोपली, रणधीर धीरू, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक वेद नारंग, आशा खेदड़, पार्टी नेता नरेश नैन व हेमंत शर्मा की विशेष भूमिका रही। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित चैयरमेन सतीश खेदड़ के नेतृत्व में बरवाला विकास के मार्ग पर अग्रसर होगा और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।