- नगरकीर्तन में दशमेश स्कूल के बच्चों ने किया गुरबाणी कीर्तन व गतका के दिखाए जौहर
डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 03 जनवरी :
क्षेत्र के लोगों के लिए श्रद्धा व आस्था का केंद्र गुरद्वारा साहिब चोरमार में मंगलवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में नगरकीर्तन सजाया गया। पांच प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की सुंदर पालकी के साथ गुरद्वारा साहिब चोरमार से शुरू होकर नगरकीर्तन गांव के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए गुरद्वारा साहिब में समाप्त हुआ।
गांव में सिख संगत द्वारा नगरकीर्तन का भव्य स्वागत किया गया व अनेक स्थानों पर चाय व मिष्ठान के लंगर लगाए गए। नगरकीर्तन में दशमेश स्कूल के बच्चों ने गुरबाणी कीर्तन किया व गतका के जौहर दिखाए। गुरद्वारा साहिब चोरमार के मुख्य सेवदार सन्त बाबा गुरपाल सिंह ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह सदी के संत और सिपाही दोनों रहे है। उन्होंने अपनी और अपने पूरे परिवार की शहादत दी जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।
सिख पंथ ने हमेशा समाज की सेवा की है और बच्चों को सिख इतिहास के बारे में जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने इस पर्व पर सभी को बधाई देते हुए सुख शांति की कामना की। इस मौके पर गांव व आस पास क्षैत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया