Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी

हिसार

श्रीखाटू श्याम भंडारा ट्रस्ट की ओर से नव वर्ष एवं द्वादशी के उपलक्ष में आज प्रात: काठ मंडी में (पुल के पास) विशाल भंडारा चलाया गया। ट्रस्ट के प्रवक्ता प्रवीण बागड़ी ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से हर माह की द्वादशी को खाटू श्याम धाम में भंडारा लगाया जाता है। विकास कार्यों के चलते श्याम बाबा का मंदिर इन दिनों बंद है, इसलिए भंडारा हिसार में ही लगाया गया। हजारों लोगों ने पूरी, छोले-पनीर, आलू-टमाटर की सब्जी, चावल व खीर का प्रशाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भंडारे की सेवा करने वालों में सेवादार राधेश्याम आर्य, प्रवीण बागड़ी, संजीव शर्मा, अखिल गर्ग, नरेश मित्तल, सुनील मित्तल, खुशीराम, रजत जैन, नमन गुप्ता, हरिकिशन शर्मा, महेन्द्र गोयल आदि शामिल रहे।