डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में वित्त नियंत्रक कार्यालय द्वारा हरियाणा लोक प्रशिक्षण संस्थान (हिपा), हिसार व मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय के सहयोग से उपाधीक्षकों, सहायको एवं लिपिकों के लिए वित्तिय मामलों पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के 7वें बैच का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल की निदेशक श्रीमती संतोष काम्बोज ने किया। मुख्य अतिथि संतोष काम्बोज ने कहा कि केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी सहयोग राशि के उचित प्रयोग व संबंधित अन्य वित्तीय और प्रशासनिक कार्यों के समय पर निपटान हेतु विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों का परिपूर्ण होना जरूरी है। यह प्रशिक्षण प्रतिभागियों को अपने रोज के वित्त और प्रशासनिक कार्यों में आने वाली समस्याओं को कुशल पूर्वक निपटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस मौके पर वित्त नियंत्रक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक नवीन जैन, डी. एन. एस. चहल, प्रधानाचार्य, डॉ. मंजु महता, अंशुल, राजीव, सविता गुप्ता, गौरव, कुलवीर, अनंतराम, आशारानी आदि उपस्थित थे। मंच संचालन सह निदेशक डॉ. मंजु महता ने किया।