Thursday, February 6

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी

हिसार

 उपायुक्त उत्तम सिंह ने धंूध एवं कोहरे के कारण होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चालकों से सडक़  सुरक्षा के लिए निर्धारित मापदंडों की पालना सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।
उपायुक्त ने बताया कि धूंध के मौसम में दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जाए। बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाए। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। माता-पिता नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। सभी प्रकार के वाहन को निर्धारित की गई गति सीमा में ही चलाए। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें। वाहन ओवरटेक करते समय सावधानी बरते। धूमर के समय इंडीगेटर व रिफ्लेक्टर का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय दूसरे वाहन से दूरी बनाए रखें। वाहन चालक किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन को न चलाए। उपायुक्त ने बताया कि सडक़  दुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी मार्गों पर मरम्मत एवं सफेद पट्टïी लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने आम नागरिकों से भी सडक़ को पार करते समय सावधानी बरते की हिदातय दी है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।