-एचएयू के गिरी सेंटर में छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप जारी-
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में चल रही छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दौरान मंगलवार को खिलाडिय़ों ने प्री क्वार्टर फाइनल के लिए संघर्ष करके अपने विरोधियों को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए खिलाड़ी कड़ा संघर्ष करते नजर आए और एक—दूसरे पर जमकर प्रहार किए। प्रतियोगिता के दौरान आज मुख्य रूप से इंडिया के हाई परफॉरमेंश कोच बर्नाड ड्यूने विशेष रूप से उपस्थित रहे। बर्नाड ड्यूने विश्व चैंपियन है। इसके अलावा प्रतियोगिता के दौरान हिसार नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, सफीदों से शिवचरण दास गर्ग, सफीदों से चैयरमेन संजय अदलखां, ओलंपियन एवं अर्जुन अवार्डी जितेन्द्र, लीडिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक दलबीर पंघाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति पहुंचे। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविन्द्र पानू ने बताया कि प्रतियोगिता के चौथे दिन मंगलवार को खिलाडय़िों ने जमकर संघर्ष किया। परिणाम का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि रिंग—1 के मुकाबलों में आरएसपीबी के गोविंद साहनी ने जम्मू कश्मीर के मानसिंह को पराजित करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसी तरह यूपी के विकास सिंह ने अरूणाचल प्रदेश के हेली ताना तारा को, दिल्ली के नीरज स्वामी ने बंगाल के सूरज रोठ को, हरियाणा के आशीष ने एसएससीबी के बरून सिंह सागोलेशम को, मध्यप्रदेश के रूचिर श्रीवेश ने सिक्किम के कृष्ण कालीस राय को, पंजाब के अमरजीत शर्मा ने आएसपीबी के अजय पंडोर को, हरियाणा के योगेश ने मनिपुर के जेक्शन पुखराम बाम सिंह को, एसएससीबी के बिश्वमित्रा छोंगथन ने अरूणाचल प्रदेश के प्रभुदास यादला को, पंजाब के राजपिन्द्र सिंह ने प्रियेन्द्र डबास को, राजस्थान के सूरजभान सिंह ने मिजोरम के लालरूतफला को, अरूणाचल के अघूक जूजा ने आन्ध्र प्रदेश के विश्वेश्वर राओपेदा को, हिमाचल प्रदेश के हार्तिक के असम के मनुज ठाकुर को हराया और क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। इसी कड़ी में एसएससीबी के हुसैन उद्दीन मोहम्मद ने मिजोरम के लालावामावा को, यूपी के मनीष राठौड़ ने मणिपुर के लेसराम एडिशन को, दिल्ली के अतुल डबास ने राजस्थान के रोशन सेन को, हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार ने अरूणाचल प्रदेश के अपारा राजू पांडा को, आरएसपीबी के वरिन्द्र सिंह ने एसएससीबी के इब्राहिम मोहम्मद को, हरियाणा के गौरव सोलंगी ने मध्य प्रदेश के हरेन्द्र सिंह को, महाराष्ट्र के शशिकांत यादव ने पांडिचेरी के भारनी वेलमुर्गन को, यूपी के सुनील चौहान ने छत्तीसगढ़ के ज्ञान प्रकाश को, पंजाब के अशोतेष कुमार ने केरल के सून टी. को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
महासचिव ने बताया कि रिंग—2 के मुकाबलों में छत्तीसगढ़ के दक्ष चौहान ने नागालेंड के कुगाहो सयू को, पंजाब के हिमांशु शर्मा ने हिमाचल के विशाल को, मणिपुर के केशम संजीत सिंह ने राजस्थान के सुशील सहारण को, आल इंडिया पुलिस के विनय कुमार ने तमिलनाडू के ए.वेगनेश कुमार को, मिजोरम के जोरम मुन्ना ने गोवा के रोशन जमीर को, कर्नाटक के पवन कुमार एन. ने तेलंगाना के डोनाल्ड विंशटन को, जम्मू कश्मीर के मोहम्मद आरिफ ने यूपी के अंकित चौहान को, महाराष्ट्र के मोहित सिंह ने दिल्ली के अंचित शर्मा को, महाराष्ट्र के गौरव गोसावी ने मध्यप्रदेश के कर्ण गुप्ता को, मणिपुर के पुखराम कृष्ण सिंह ने जम्मू कश्मीर के प्रज्ज्वल जमाल को, एसएससीबी के सचिन ने आरएसपीबी के अनंद छोपोड़े को, चंडीगढ़ के अंकित ने झारखंड के कृष्ण जोरा को, महाराष्ट्र के रूसीकोस गोड ने उत्तराखंड के रमेश सिंह को, पंजाब के मोहित कुमार ने तमिलनाडू के वी. मनिकंदन को, मध्यप्रदेश के हिमांशु श्रीवेश ने आल इंडिया पुलिस के सुकराज राय को, आरएसपीबी के सचिन ने छत्तीसगढ़ के एस. साहिल को, पंजाब के विजय कुमार ने जम्मू कश्मीर के साहिल लालोतरा को, बिहार के अमलेश कुमार ने ओडि़सा के समारक सहू को, दिल्ली के प्रशांत यादव ने आल इंडिया पुलिस के शिवम तिवारी को, आरएसपीबी के अंकित नरवाल ने यूपी के रतन दीप शर्मा को तथा हरियाणा के मनदीप जांगड़ा ने छतीसगढ़ के यश केरकेटा को पराजित करके क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।