रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 3 जनवरी :
ठंड और कोहरे का असर जारी है इसके चलते सड़कों पर विजिबिलिटी अक्सर कम होती है जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।इसे देखते हुए भारत विकास परिषद जैतो की ओर से परिषद के सलाहकार रुलिया सिंगला की अध्यक्षता में बांसल मोटर कोटकपूरा रोड पर साइकिल, साइकिल रिक्शा, मोटरसाइकिल रेहडा, रेहडा, ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई।
प्रशासन की तरफ से ए.एस.आई.राजेंद्र सिंह बाजा, ए.एस.आई. सतपाल सिंह व हवलदार जगमीत सिंह ने रिफ्लेक्टर लगाने की शुरुआत की।इस अवसर पर परिषद के संरक्षक प्रह्लाद राय गर्ग,अध्यक्ष राजीव गोयल बिट्टू बादल,महासचिव मुकेश बा़ंसल, कोषाध्यक्ष सुमेश कोचर,सोसवा प्रभारी मेजर सिंह, विजय बा़ंसल गंगावाले,सुरेंदर महेश्वरी, विजय सिंगला गुरदर्शन जैन,राजीव सिंगला व गगन बंसल उपस्थित हुए।
ट्रैफिक पुलिस ने विजिबिलिटी कम होने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लोगों को अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप का इस्तेमाल करने की सलाह दी तथा इसके साथ ही वे सभी खंभों और बेरिकेड्स पर भी रिफ्लेक्टिव टेप लगाने को प्रेरित किया।