बैंस द्वारा डिप्टी कमिशनरों को मौसम के मद्देनज़र राज्य के स्कूलों में छुट्टियों सम्बन्धी हुक्म की पालना न करने वाले स्कूल के खि़लाफ़ कार्यवाही के हुक्म
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जिले के समूह डिप्टी कमिशनरज़ को आदेश दिए हैं कि जो स्कूल पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सरकारी और प्राईवेट स्कूलों में छुट्टी करने सम्बन्धी आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खि़लाफ़ तुरंत सख़्त कार्यवाही करने के हुक्म दिए हैं।
बैंस ने बताया कि कड़ाके की ठंड और धुंध के कारण विद्यार्थियों और अध्यापकों की सेहत सुरक्षा के मद्देनज़र पंजाब सरकार की तरफ से तारीख़ 08 जनवरी, 2023 तक राज्य के सभी स्कूलों में की गयी छुट्टियों सम्बन्धी हुक्म जारी किये गए थे।
उन्होंने बताया कि राज्य के कुछ प्राईवेट स्कूलों के खि़लाफ़ शिकायतें मिलीं हैं कि वह सरकार के हुक्मों का उल्लंघन करके स्कूल खोल रहे हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनको ज़िला रोपड़ के एक प्राईवेट स्कूल के खुलने सम्बन्धी शिकायत मिली थी, जिस पर कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित प्राईवेट स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।
शिक्षा मंत्री ने राज्य सरकार के हुक्मों को यथावत लागू करवाने के लिए राज्य के समूह डिप्टी कमिशनरों को आदेश दिए हैं कि हुक्मों का उल्लंघन करने वाले स्कूल के खि़लाफ़ तुरंत सख़्त कार्यवाही अमल में लाई जाये।
बैंस ने कहा राज्य सरकार के हुक्म हर किस्म के सभी स्कूलों पर लागू होंगे और वह किसी भी प्राईवेट अदारे को सरकारी हुक्मों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं देंगे।