Sunday, December 22

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 जनवरी :

भारत स्काउटस एवं गाइडस का एक 90 सदस्यीय दल 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेने हेतु पाली (राजस्थान) के लिए यमुना नगर से रवाना हुआ ।ज़िला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य आयुक्त  यमुनानगर विनोद कौशिक ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहाँ पहुँचने पर डीओसी स्काउट  सन्दीप गुप्ता ,डीओसी गाइड रीतु यादव और जम्बूरी कोर्डिंटर मधुकर ने ज़िला शिक्षा अधिकारी का  स्कार्फ़ पहना कर स्वागत किया ।इस अवसर पर उन्होंने टीम को शुभकामना दी और कहा कि स्काउट्स गाइड्ज़ संस्था हमें देशभक्ति, समाजसेवा एवं चरित्र निर्माण की शिक्षा देती है । यह 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी 04/01/2023 से 10/01/2023 तक रोहाट पाली में चलेगी और यमुना नगर की टीम हरियाणा की तरफ़ से राष्ट्रीय स्तर पर योगा की प्रस्तुति देगी।

इसका उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी करेंगी।

इस जम्बूरी में यमुनानगर के गोड़ ब्लेस स्कूल मुजाफत कलाँ , लाहरपुर , मूसिंबल , छोली , सरसवती नगर , बिलासपुर ,ड़ारपुर , अलाहर , वर्कशाप यमुना नगर ,डामला विधालय के स्काउटस गाइड्ज़ भाग ले रहे हैं।

   इन विधालयों से लगभग 90 प्रतिभागी जिला यमुनानगर की ओर से भाग लेने जा रहे हैं ।इस अवसर पर गुरचरन सिंह , सुनील शर्मा ,योगेश कुमार , मुकेश कुमार , नितिन वालिया , मानसिंह , राहुल , शिवानी खोसला , रंजन मल्होत्रा, भगवती शर्मा ,सीमा परमार और मानवी गुप्ता उपस्थित रहे ।