Sunday, December 22
  • बोले, युवा वर्ग में नशे की बढ़ती चिंता का विषय, अभिभावक दें ध्यान
  • लीडिंग एंजल स्कूल के वार्षिकोत्सक में डा. दलबीर सैनी ने किया आह्वान

पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :  

                        सेवानिवृत जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सिंह सैनी ने कहा है कि वर्तमान युग प्रतियोगिता का युग है। इसमें विद्यार्थियों को न केवल विभिन्न विषयों से अपडेट रहना चाहिए बल्कि नशे जैसे व्यसनों से दूर रहते हुए मेहनत से अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए।

                        डा. दलबीर सिंह सैनी हिसार की अमरदीप कॉलोनी स्थित लीडिंग एंजल स्कूल के वार्षिकोत्सक में उपस्थित विद्यार्थियों, स्कूल स्टाफ व आए हुए अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान की भागदौड़ भरी जिंदगी में बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों की जिम्मेवारी काफी बढ़ गई है। ऐसे में सभी को एक—दूसरे से टच में रहकर कार्य करना होगा ताकि बच्चों को पढ़ाई में सफलता मिले और वे किसी गलत रास्ते पर भी न जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा वर्ग में नशे की प्रवृति बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है। बच्चों को हर तरह के नशे से दूर रहना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए कि वे नशा छोडक़र स्वस्थ जीवन जीएं। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा गलत या पथभ्रष्ट नहीं होता लेकिन यदि उसकी संगत गलत लोगों से हो गई तो वह गलत रास्ते पर चल सकता है। ऐसे में अभिभावक भी केवल स्कूल व अध्यापकों के सहारे न रहें बल्कि समय—समय पर अपने बच्चों से संवाद करते हुए उसकी गतिविधियों पर नजर रखें।

                        कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर प्रतिभावान प्रतिभागियों एवं प्रतिभाशाली सफल विद्यार्थियों को उनकी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक दलाल सहित सभी ने डा. दलबीर सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।