डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, चंडीगढ़ – 02 जनवरी :
वार्ड नंबर 24 के अधीन आते सेक्टर 53 के कम्युनिटी सेंटर में आज नववर्ष के उपलक्ष्य में बिल्डिंग एंड रोड्स के स्टाफ के साथ मिलकर चाय समोसे का लंगर लगाया गया और भगवान से नए साल में सबके लिए बेहतर स्वास्थ्य, उन्नति, खुशहाली, सुख- समृद्धि की मंगलकामना की गई।
इस अवसर पर जे ई गगनदीप सिंह, फोरमैन शेखर, सुपरवाइजर पट्टी कंडा स्वामी, राजकुमार शर्मा, राजू पलसोरा आदि ने नए साल पर खुशी जाहिर की वार्ड नंबर 24 के पार्षद ने जे ई गगनदीप सिंह को सिरोपा डालकर सम्मानित किया।
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि नववर्ष आगमन के उपलक्ष्य में राहगीरों के लिए चाय और समोसे का लंगर लगाया गया था। दूसरा सर्दी का भी मौसम है। गर्म गर्म चाय इस मौसम में राहत के पल देती है। उन्होंने कहा कि लंगर शुरू करने के पहले परमपिता परमात्मा से अरदास की गई है कि नववर्ष 2023 सबके लिए बेहतर स्वास्थ्य, उन्नति,खुशहाली, सुख- समृद्धि लेकर आए और सबके घर मे खुशियाँ बरसे।