Sunday, December 22
  • हर कोई गर्व करे कि हम समाज के व समाज हमारा है : अमरजीत कौर

पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :  

            सर्दी के मौसम में गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सर्दी के बचाव के लिए मिलन फाउंडेशन संस्था की ओर से सिर पर पहनने वाला टोपे व जुराबें वितरित की गई। संस्था का मानना है कि गरीब इंसान सुबह से शाम तक सर्दी के मौसम में मजदूरी करने घर से बाहर जाता है, जिससे उसे सर्दी मे ठंड लगने से जहा उसकी मजदूरी पर प्रभाव पड़ेगा वहीं इलाज के लिए आर्थिक रूप से भी बोझ बढ़ेगा।

            मिलन फाउंडेशन संस्था की अध्यक्ष अमरजीत कौर ने कहा कि हमारा ये छोटा सा प्रयास है, पर हमें शुरुआत तो कहीं से करनी ही पड़ेगी। हमें समाज के सभी लोगों के साथ सहयोग व आत्मीयता की भावना रखनी होगी, समाज एक—दूसरे के परस्पर सहयोग से ही चलता है, हो सकता है कल कोई भी परिवार किसी कारण से आर्थिक रूप से कमजोर हो जाए तो हमें समाज में कमजोर, गरीब, असहाय, वंचित साथियों का सहारा बनना चाहिए। कार्यक्रम मे अंजू पूनिया, कोमल, मानवी व सानवी सिंह भी साथ रही। अमरजीत कौर ने बताया कि फाउंडेशन भविष्य में रक्तदान शिविर व योग कक्षाएं लगाएगा। कोरोना समय में भी योग कक्षाएं संचालित की थी और अब भी योग कक्षाएं संचालित की जायेगी।

            मिलन फाउंडेशन विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों के साथ वेबिनार व सेमिनार भी करता रहा है और भविष्य मे एक निरंतरता के साथ करने की योजना है। मिलन फाउंडेशन की अध्यक्ष अमरजीत कौर स्वयं भी 21 बार रक्तदान कर चुकी है। मिलन फाउंडेशन चाहता है कि समाज के अधिक से अधिक लोग किसी न किसी कार्य में कौशल हो ताकि वे स्वरोजगार में दक्ष हो सके। अमरजीत कौर ने बताया की मिलन फाउंडेशन का उद्धेश्य हर वक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोडऩा है।