- परीक्षा में हिस्सा लेने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित
पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :
निकटवर्ती गांव सीसवाल में जांभाणी साहित्य परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को गुरू जम्भेश्वर भगवान द्वारा बताए गए नियमों व ज्ञानवाणी के बारे में चर्चा की गई। परीक्षा में 55 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
आयोजक दलीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि जांभाणी साहित्य परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ग ए में आरती ने पहला हर्षित और पूनम ने संयुक्त रूप दूसरा और लक्ष्मी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह वर्ग बी में नंदिनी ने पहला, पूनम ने दूसरा और रजनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर गांव सीसवाल के सरपंच बलवंत जौहर, डा. सुरेन्द्र खिचड, पृथ्वी सिंह गिला, दलीप बैनिवाल, सुरेश भादू, कृष्ण कुमार बागड़ी, राम निवास और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य संतलाल गोदारा सहित स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।