पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेक्टर 14 की सभी सभी योग कक्षाओं ने मिलकर सुभाष पार्क में गणेश वंदना के साथ हवन-यज्ञ किया जिसमें गणेश वंदना के साथ नव वर्ष की शुरुआत की गई। एसडीओ चंद सिंह, समाजसेवी तथा पतंजलि प्रभारी जी.सी.नारंग व कुलवंत जांगड़ा ने भजनों के माध्यम से समां बांध दिया। यज्ञ में यजमान के रुप में चंद सिंह व उनकी धर्मपत्नी नीलम रानी, जी.सी.नारंग व उनकी धर्मपत्नी सरोज नारंग रहे।
यज्ञ में आहुतियां डालने वालों में यज्ञ प्रभारी कुलवंत जांगड़ा, नवदीप एसडीओ, विजय आनन्द, नरेन्द्र गोयल, राधाकृष्ण, बनीसिंह, वीरभान भुटानी, ठाकरदास धमीजा, जयवीर सांगवान, सतीश सिंगल, सरोज बिंदल, डॉ. संतराम वत्स, डॉ. वी.पी. दीक्षित, जगदीश सहरावत, अशोक मेहता,पी.एस. यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे। सुरेन्द्र आर्य ने मंत्रों का उच्चारण किया। हवन की महिमा बताते हुए सभी से आहुति डलवाई गई। सेक्टर 14 के अनेक लोगों ने पार्क में पहुंचकर आहुति डाली।
यज्ञ प्रभारी कुलवंत जांगड़ा व विजय आनन्द ने मंगलकामनाएं देते हुए पुष्प वर्षा करके सभी परिवारों के स्वस्थ व स्मृद्ध रहने की प्रभु से प्रार्थना की गई।