पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :
हारे का सहारा संस्था द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में 12 क्र्वाटर क्षेत्र में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन टीवी व फोन छुड़ाओ, बच्चों को पढ़ाओ के उद्देश्य को लेकर किया गया। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में काफी स्कूलों ने भाग लिया। स्कूलों के जो टॉप 10 बच्चे जैसे डांस, म्यूजिक में या खेल में या जिसने गोल्ड मेडल ले रखे हैं, ऐसे अव्वल बच्चों को सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में जादूगर अशोक सम्राट ने जादू के खेल दिखाये। स्कूली बच्चों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां पेश की गई।
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के रुप में अजय फिशरीज के डायरेक्टर श्याम सुंदर, मेयर गौतम सरदाना, डीएसपी अशोक सिंह, वार्ड के एमसी भूपसिंह रोहिल्ला, डॉ. उमेद खन्ना, सतीश रुलहनिया, मनोहर लाल, डॉ. वैभव बिदानी, हरीश चौधरी, कपिल बालान, पर्वतारोही अनिता कुंडू, इंडियन ऑयल डिपो से सुलतान सिंह शामिल रहे। संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर गौड़ पब्लिक स्कूल, सैंट ज्ञानेश्वर हाई स्कूल, गोल्डन पब्लिक स्कूल, लॉर्ड बालाजी हाई स्कूल के अलावा कई अनेक स्कूलों के सैंकड़ों मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में हारे का सहारा संस्था के सदस्य हैप्पी, रमनदीप, डॉ. सुनील कुमार, बिल्ला, राकेश, रामफल, शीलू, प्रिंस, संदीप, नरेश सहित स्कूली बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।