पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :
नव वर्ष के उपलक्ष्य में गौ अभ्याारण गौशाला ढंढूर में गौशाला सदस्यों व हरि सेवा मंडल के सदस्यों द्वारा गौशाला के संरक्षक राजेन्द्र गावडिय़ा व मेयर गौतम सरदाना के साथ गौ अभ्यारण केंद्र में नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया। यह जानकारी देते हुए गौ भक्त हरिसिंह बैनीवाल ने बताया कि गौमाता के लिये केक, मीठे दलिये की 11 सवामणि, 150 किलो गुड़ व हरे चारे की सेवा की गई।
राजेन्द्र गावडिय़ा, व वयोवृद्ध गौभक्त हरबंस लाल नागपाल द्वारा केक काटा गया। गौशाला में सभी कर्मचारियों व बच्चों को गर्म कपड़े व फल आदि वितरित किये गये। सभी आगंतुक गौभक्तों व सभी गौ अभ्यारण के कर्मचारियों को भोजन हरि सेवा मंडल द्वारा करवाया गया। मेयर गौतम सरदाना ने गौ अभ्यारण से जुडऩे पर सभी गौभक्तों व हरि सेवा मंडल का आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन में विजय गावडिय़ा, रामबाबू अग्रवाल, विक्रम गर्ग, संतलाल झंडई, सुरेन्द्र कौशिक, सुशील शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, सुभाष बंसल, राजेश घोटिया, एच.के.शर्मा, प्रवीन जैन, अनिल जैन, नरेश जैन, प्रवेश अग्रवाल, नीरज आर्य, विनोद गर्ग, सुशील गोयल, जितेन्द्र जैन, सचिन गुप्ता, हिमांशु बजाज, संदीप बबलू, धर्मपाल मित्तल, अमित जैन, हरिचंद गिरधर, डॉ. जागीर सिंह, अनूप गुप्ता, जगदीप श्योराण, प्रवीन रावल, राकेश अग्रवाल, नरेश सिंगल मंगाली, सत्यप्रकाश राजली, हरिसिंह बैनीवाल, महेन्द्र सेठी, राजबीर कस्वां, जयप्रकाश सहित अन्य गौभक्त मौजूद रहे।