पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :
अखिल भारतीय सेवा संघ शाखा हिसार द्वारा आज राजगुरु मार्किट हिसार में विश्व शांति व सद्भावना के लिए नए वर्ष के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल ने की तथा मुख्य अतिथि शहर के मेयर गौतम सरदाना व विशिष्ट अतिथि उप महापौर अनिल मानी उपस्थित रहे।
मेयर गौतम सरदाना ने नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा अखिल भारतीय सेवा संघ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कर रही हैं वे बधाई के पात्र हैं। समाज में चेतना जगाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए । कार्यक्रम में अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि महासचिव विनोद धवन, कोषाध्यक्ष रामचन्द्र गुप्ता, व सन्दीप भाटिया के अतिरिक्त जिला संयोजक कमल कक्कड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चैयरमैन सुशील गोयल व संजीव राजपाल रहे। हवन यज्ञ को आचार्य विश्वरूप ने पूरे मंत्रोउच्चरण के साथ करवाया। मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ सदस्य सुशील मित्तल जी व उनकी धर्मपत्नी हवन में शामिल रहे। सत्यपाल अग्रवाल ने हवन की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।
आज के इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय सेवा संघ के रंजीव राजपाल, राजेन्द्र अग्रवाल, संजीव राजपाल, सुशील गोयल, कमल कक्कड़, सन्दीप, गुलशन कथूरिया, विनोद वर्मा, एडवोकेट दीपक गर्ग, जगदीश बंसल, सुमित मित्तल, राधेश्याम मेहता, राजगुरु मार्किट के प्रधान सुरेंद्र बजाज, महेश, विकास लाहौरिया, टीनू आहूजा आदि उपस्थित रहे।