हरियाणा के गांवों में भी होगा महिला कांग्रेस का विस्तार:भारद्वाज

  • मोरनी के गांवों में किया कार्यक्रम का आयोजन

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰ कॉम संवाददाता, पंचकुला :

मोरनी। हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा है कि जागरूकता अभियान के तहत हरियाणा के गांव-गांव जाकर महिलाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है। महिलाओं का अब भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के साथ मोहभंग हो चुका है। जिसके चलते महिलाएं फिर से कांग्रेस के साथ जुड़ रही हैं।


सुधा भारद्वाज मोरनी के गांव पलासरा में महिला जनसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण महिलाएं सर्वाधिक प्रभावित हुई हैं। इसलिए महिला कांग्रेस प्रदेश की महिलाओं की आवाज बनकर उन्हें सरकार के खिलाफ लामबंद कर रही है। पंचकूला जिला ग्रामीण की कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि पंचकूला जिला में महिलाएं लगातार कांग्रेस के साथ जुड़ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को भी कांग्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर प्लासरा गांव की पंचायत सदस्य प्रीती, पूर्व सरपंच लता, समाज सेवी माया, सोशल मीडिया  संयोजक दिव्या शर्मा के अलावा गांव के सरपंच चरणजीत भी मौजूद थे।

Rashifal

राशिफल, 03 जनवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को देखते हुए भी उसकी आने वाली समस्याओं और खुशियों के बारे में जाना जा सकता है। आर्थिक पक्ष की ओर से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं सभी राशियों का हाल।   राशिफल) 03 January 2022: आज सूर्योदय के समय पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र व चन्द्रमा धनु राशि में है। सूर्य भी धनु व शनि अब मकर में मार्गी हैं। शेष ग्रह स्थितियां पूर्ववत हैं। आज चन्द्रमा का धनु राशि में गोचर मेष व कन्या के जातकों को लाभान्वित करेगा। मिथुन व कुंभ राशि के जातक व्यवसाय में प्रगति करेंगे। बैंकिंग व मीडिया में तुला व कुम्भ के जातक सफल रहेंगे। मिथुन व तुला राशि के राजनीतिज्ञ कूटनीतिक सफलता की प्राप्ति करेंगे। आइए अब जानते हैं प्रत्येक राशियों का विस्तृत राशिफल।

aries
मेष/aries

03 जनवरी 2022:    सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को न भूलें। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

03 जनवरी 2022:   दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

03 जनवरी 2022 :     कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। जो भी आप आज करेंगे, आप हमेशा प्रभावशाली स्थिति में रहेंगे। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

03 जनवरी 2022 :   ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

03 जनवरी 2022 :   अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। जीवन और कामकाज में दूसरों के लिए एक आदर्श बनें। गर्मजोशी और दूसरों की मदद की इच्छा के साथ मानवीय मूल्यों को ख़ुद में संजोना आपको पहचान दिलाएगा। इससे आपके जीवन में अच्छा तालमेल पैदा होगा। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। आप आप निश्चित तौर पर ऐसे लोगों से मिलेंगे, जो आपके करियर में मददगार साबित होंगे। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

03 जनवरी 2022 :    आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

03 जनवरी 2022 :   अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

03 जनवरी 2022 :   उदास और अवसादग्रस्त न हों। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

03 जनवरी 2022 :    आपमें से जो दफ़्तर में ओवरटाइम कर रहे थे और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे थे, आज उन्हें फिर वैसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

03 जनवरी 2022 :    मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। ऐसे लोगों से हाथ मिलाएँ जो रचनात्मक हैं और जिनके ख़यालात आपसे मिलते हैं। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

03 जनवरी 2022 :   मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

03 जनवरी 2022 :   दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 03 जनवरी 2022

हिंदू धर्म में हर काम शुभ मुहूर्त देखकर ही किया जाता है और मुहूर्त की जानकारी पंचांग से मिलती है। हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है।  आज 3 जनवरी 2022, सोमवार, 2078 आनंद, विक्रम संवत पौष माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है। आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र है। आज भगवान शिव जी की उपासना के साथ दुर्गा जी की पूजा भी करें। आज दान पुण्य करें। आज चावल दान के साथ वस्त्र दान का भी बहुत महत्व है। आज व्रत रहें व शिव जी की विधिवत पूजा करें व शिवपुराण का पाठ करें। आज दुर्गासप्तशती के पाठ करने का अनन्त पुण्य है। आज सोमवार है।

 

नोटः पौष शुक्ल पक्ष प्रारम्भ, 3 जनवरी, सोमवार से पौष महीने का शुक्ल पक्ष प्रारंभ हो जाएगा। ज्योतिष शास्त्र में इसका विशेष महत्व है क्योंकि शुक्ल पक्ष शुरू होते ही चंद्रमा की आकार बढ़ने लगता है, इसलिए ये समय शुभ कार्य के लिए अच्छा माना जाता है। पौष मास का शुक्ल पक्ष 17 जनवरी, सोमवार तक रहेगा।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा 

रात्रिः 08.32, तक है,

वारः सोमवार ।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा दोपहर 01.33 तक है, 

योगः व्यातिपात रात्रि काल 01.24 तक, 

करणः किंस्तुघ्न, 

सूर्य राशिः धनु,  चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18,  सूर्यास्तः 05.33 बजे।

भाजपा से हरप्रीत कौर बबला को मेयर उम्मीदवार , कॉंग्रेस और AAP से कुछ पार्षदों के बिछुड़ने की अटकलें

आम आदमी पाटी के तीन पार्षद भाजपा के संपर्क में हैं। हालांकि आप ने अपने पार्षदों की चौकसी बढ़ा दी है। आप पहले ही पार्षदों के खरीद फरोख्त का आरोप लगा रही है। अगर आप के यह तीन पार्षद भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो भाजपा का मेयर बनना तय हो जाएगा। वहीं चर्चा यह भी है कि कांग्रेस के भी दो पार्षद भाजपा के संपर्क हैं, जिन्हें तोड़ने की जिम्मेवार देवेंद्र सिंह बबला को ही दी गई है। अगर भाजपा हरप्रीत कौर बबला को मेयर उम्मीदवार बनाएगी तो पार्टी को अपनी रणनीति बदलनी पड़ेगी। वह किसी भी सूरत में हरप्रीत कौर बबला को मेयर का चुनाव नहीं जीतने देंगे। बबला की ओर से शनिवार को किया गया विवाद सिर्फ भाजपा में शामिल होने का एक बहाना था।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ :

चंडीगढ़ में मेयर पद चुनाव से पहले रविवार को सियासत गरमा गई। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबला को पार्टी से निष्कासित किया। वहीं कांग्रेस से निष्कासित होते ही बबला अपनी पार्षद पत्नी हरप्रीत कौर बबला के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे और पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान सांसद किरण खेर और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन समेत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे। 

बता दें  कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी 14 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। वहीं भाजपा को 12 सीटें मिली थीं। सांसद को मिलाकर भाजपा के पास 13 वोट हैं। अब बबला की पत्नी के भाजपा का दामन थाम लेने से भाजपा और आप के पास 14-14 पार्षद हो गए हैं। अब मेयर पद का चुनाव काफी दिलचस्प हो जाएगा। बता दें कि निगम में दल बदल कानून लागू नहीं होता। यानी पार्षद बनने के बाद पार्टी छोड़ देने पर भी पार्षद पद कायम रहता है। आम आदमी पाटी के तीन पार्षद भाजपा के संपर्क में हैं। हालांकि आप ने अपने पार्षदों की चौकसी बढ़ा दी है।

ताजा स्थिति को देखते हुए देवेंद्र सिंह बबला ने भाजपा को आश्वासन दिया है कि अगर पत्नी को मेयर का उम्मीदवार बनाया जाएगा तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कुछ पार्षदों की वोट क्रास करवा लेंगे।

मेयर चुनाव के लिए अभी तक कांग्रेस ने यह रणनीति बनाई थी कि वह अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। पहली बार सबसे कम वोट मिलने पर कांग्रेस बाहर हो जाएगी। दूसरी बार मतदान होने पर वह मेयर चुनाव का बहिष्कार कर दी, लेकिन अब कांग्रेस अपनी रणनीति बदल रही है। अगर भाजपा हरप्रीत कौर बबला को उम्मीदवार बनाती है तो भाजपा में भी गुटबाजी शुरू हो सकती है। क्योंकि अभी तक अनिल दूबे पत्नी बिमला दूबे और जगतार जग्गा पत्नी सरबजीत को मेयर उम्मीदवार बनाना चाहते हैं। इस समय भाजपा की दो ही महिला पार्षद जीती है। जबकि बबला को भाजपा में शामिल करवाने पर अध्यक्ष अरुण सूद और पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन इसे अपनी कामयाबी मान रहे हैं।

आप के तीन पार्षद भाजपा के संपर्क में!

यह भी चर्चा है कि आम आदमी पाटी के तीन पार्षद भाजपा के संपर्क में हैं। हालांकि आप ने अपने पार्षदों की चौकसी बढ़ा दी है। आआपा पहले ही पार्षदों के खरीद फरोख्त का आरोप लगा रही है। अगर आआपा के यह तीन पार्षद भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो भाजपा का मेयर बनना तय हो जाएगा। वहीं चर्चा यह भी है कि कांग्रेस के भी दो पार्षद भाजपा के संपर्क हैं, जिन्हें तोड़ने की जिम्मेवार देवेंद्र सिंह बबला को ही दी गई है। अगर भाजपा हरप्रीत कौर बबला को मेयर उम्मीदवार बनाएगी तो पार्टी को अपनी रणनीति बदलनी पड़ेगी। वह किसी भी सूरत में हरप्रीत कौर बबला को मेयर का चुनाव नहीं जीतने देंगे। बबला की ओर से शनिवार को किया गया विवाद सिर्फ भाजपा में शामिल होने का एक बहाना था।

हरियणा के 5 जिलों में कोविद के डर से पाबन्दियाँ शुरू

हरियाणा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में कड़ी पाबंदियां लगा दी हैं। स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, आंगनवाड़ी केंद्र, क्रेच, पुस्तकालय, प्रशिक्षण केंद्र पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे। ग्रुप ए में शामिल गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला व सोनीपत  सभी सिनेमा हॉल बंद रहेंगे, थियेटर व मल्टीप्लेक्स को पूरी तरह से बंद रखना होगा। बाकी जिलों में 50 फीसदी क्षमता के साथ खोल सकेंगे।

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम संवाददाता, चंडीगढ़ :

हरियाणा में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। तमाम स्कूल-कालेज, पालिटेक्निक, आइटीआइ, कोचिंग इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी, प्रशिक्षण संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र और क्रेच 12 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। अंतिम संस्कार में 50 और शादियों में 100 से अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। रात्रि कर्फ्यू रात 11:00 से सुबह 5:00 बजे तक जारी रहेगा। धार्मिक स्थलों में एक समय में केवल 50 लोग इकट्ठे हो सकते हैं।

सर्वाधिक प्रभावित पांच जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत जिलों में पाबंदियां ज्यादा हैं। यहां सभी सिनेमा हाल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स भी बंद रहेंगे। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शनिवार को महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा को 12 जनवरी तक बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार दोपहर बारह बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मंडलायुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई है जिसमें मौजूदा परिस्थितियों की समीक्षा की जाएगी।

आदेशों के मुताबिक पाबंदियों के लिहाज से गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत को ए श्रेणी में रखा गया है। इन पांचों जिलों में सभी खेल परिसर, स्विमिंग पूल भी बंद कर दिए गए हैं। यहां पर केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे खिलाड़ी ही अभ्यास कर सकेंगे। सभी मनोरंजक पार्क और प्रदर्शनियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आपात और अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाफ ही बुलाया जा सकेगा। माल और बाजार शाम पांच बजे तक ही खुल सकेंगे।

बार और रेस्टोरेंट में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे। सब्जी मंडी, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, धार्मिक स्थल सहित तमाम सार्वजनिक स्थलों पर दोनों टीके लगवा चुके लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। 15 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है।

सभी जिलों में एक स्थान पर 100 से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी गई है। इससे अधिक लोगों की उपस्थिति के लिए उपायुक्तों की मंजूरी लेनी होगी। सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट, बार, जिम, स्पा, क्लब हाउस, गोल्फ कोर्स केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। शारीरिक दूरी का पालन जरूरी है। बी श्रेणी के जिलों में कारपोरेट आफिस पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। सभी औद्योगिक इकाइयां व प्रतिष्ठान पूरी क्षमता के साथ चलेंगे।

कालेज-विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाएं और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व लोकसेवा आयोग की भर्ती परीक्षाएं पूर्व की तरह आयोजित की जा सकेंगी। इस दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना होगा। पांच जिलों को छोड़कर शेष हरियाणा में स्विमिंग पूल शारीरिक दूरी के नियम के साथ खोले जा सकते हैं। स्पोर्ट्स कांपलेक्स और स्टेडियम में खेल गतिविधियां हो सकेंगी।

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ट्वीट के जरिये उन्होंने खुद के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि करते हुए संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी है। इस दौरान दीपेंद्र होम आइसोलेट रहेंगे। एक दिन पहले ही तीन आइपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर, नवदीप सिंह विर्क और कला रामचंद्रन कोरोना संक्रमित मिले थे।

वैष्णो देवी भगदड़ में 12 की मौत

जम्मू कश्मीर में प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी। बताया जा रहा है कि भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि नए साल की शुरुआत पर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई।

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम संवाददाता, जम्मू
जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में नववर्ष के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा घायल हो गए। जम्मू से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर त्रिकूटा पहाड़ी पर स्थित इस धाम पर इस तरह की यह पहली घटना है जहां पर हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। भगदड़ बीती रात करीब ढाई बजे मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई। यहां पर कटरा आधार शिविर से करीब 13 किलोमीटर की दूरी तय कर श्रद्धालु जमा होते हैं।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि भगदड़ की घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधान सचिव (गृह) शालीन काबरा के नेतृत्व में जांच समिति का गठन किया गया है जिसमें एडीजीपी मुकेश सिंह और जम्मू के संभागीय आयुक्त राजीव लंगर हैं, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

इस घटना पर सभी क्षेत्रों से लोगों ने शोक जताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की जानकारी लेने के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से बात की। जम्मू और कश्मीर सरकार ने वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ की जांच के लिए प्रधान सचिव (गृह), पुलिस एडीजी (जम्मू) और संभागीय आयुक्त, जम्मू की एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।

‘कुप्रबंधन ने लीं जाने’
जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में जीवित बचे कुछ लोगों ने बताया कि नव वर्ष के आगमन पर यहां अचानक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से भगदड़ मची और उन्होंने इस त्रासदीपूर्ण घटना के लिए ‘कुप्रबंधन’ को दोषी ठहराया।

दम घुटने से हुईं अधिकतर मौतें- पुलिस

बहरहाल, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यह कहते हुए आरोपों का खंडन किया कि संभावित भीड़ के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे। पुलिस ने बताया कि अधिकतर मौतें दम घुटने से हुई है। उन्होंने बताया कि मृतकों में सात उत्तर प्रदेश के, तीन दिल्ली के और एक-एक हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के हैं।

एक मामूली लड़ाई ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना के लिए जिम्मेदार-DGP
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह के साथ भगदड़ में धाम पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि एक मामूली लड़ाई इस ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना के लिए जिम्मेदार है। सिंह ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक कुछ लड़कों में मामूली लड़ाई हुई और कुछ सेकेंड में ही स्थिति भगदड़ में तब्दील हो गई। उन्होंने बताया, ‘पुलिस और आम प्रशासन के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की और कुछ समय में ही स्थिति को सामान्य कर लिया गया लेकिन तबतक नुकसान हो चुका था।’

मध्य प्रदेश में ग्वालियर के रहने वाले प्रेम सिंह ने कहा कि भवन में पूरी तरह से अव्यवस्था की स्थिति थी, क्योंकि न तो तीर्थयात्रियों की संख्या पर प्रतिबंध था और ना ही कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा था। मास्क अनिवार्य होने के बावजूद कई लोगों ने मास्क नहीं पहना था। सिंह ने दावा किया कि ‘एक्स-रे’ जांच बिंदु पर तैनात पुलिस कर्मी भारी भीड़ के आगे कुछ नहीं कर पा रहे थे और इस प्रकार का हादसा होने की आशंका को लेकर लोगों को सचेत कर रहे थे।

‘लोगों को बेरोक-टोक आने की अनुमति दी’
एक शव को पहचानने के लिए एक शवगृह के बाहर इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से आए एक तीर्थयात्री ने कहा, ”इस त्रासदीपूर्ण हादसे का कारण केवल कुप्रबंधन है। उन्हें भीड़ बढ़ सकने की जानकारी थी, लेकिन लोगों को बेरोक-टोक आने की अनुमति दी।’ उन्होंने बताया कि कई लोग जाने के बजाय वहीं फर्श पर आराम कर रहे थे जिसकी वजह से भवन के पास और भीड़ हो गई।

इस भगदड़ में अपने मित्र अरुण पी सिंह (30) को खो देने वाले एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आए थे और भवन में बहुत भीड़ थी।
एक श्रद्धालु आदित्य शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी और जो फर्श पर जो सो रहे थे उनमें से कुछ कुचले गए। मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 12 लोगों की मौत हुई है और उनके शवों का आधार शिविर अस्पताल ले जाया गया है।

मृतकों की हुई पहचान
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में पहचान उत्तर प्रदेश के अरुण प्रताप सिंह (30), धर्मवीर सिंह (35), विनीत कुमार (38) और श्वेता सिंह (35), मोहिंदर गौर (26), नरेंद्र कश्यप (40), मोनू शर्मा (32),दिल्ली के विनय कुमार (24) और सोनू पांडे (24) और आकाश कुमार (29), हरियाणा की ममता (38) और जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के देशराज कुमार (26) रूप में हुई है।

एक घंटे के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन की दी गई अनुमति
उन्होंने बताया कि घायल 15 लोगों को माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है तथा कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि घटना के करीब एक घंटे के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन की अनुमति दे दी गई और यात्रा बाधित नहीं हुई है।

पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार जम्मू-कश्मीर प्रशासन के संपर्क में ताकि प्रभावित की मदद की जा सके। मोदी ने ‘पीएम-किसान’ योजना के तहत निधि जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की जान जाने से अत्यंत दुखी हूं। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

मृतक के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये और घायलों के लिए दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ के कारण लोगों की मृत्यु से बेहद दुखी हूं। उन्होंने पूरे घटना की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दी।

पीएमओ ने भी की मुआवजे की घोषणा
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए अनुग्रह रााशि की घोषणा की। पीएमओ ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से एक ट्वीट में कहा, ”माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जाना घायलों का हाल
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि नए साल के मौके पर वैष्णो देवी धाम आने की युवाओं की परिपाटी से निपटने के लिए नवोन्मेषी उपायों की जरूरत है। सिंह ने काकरियाल स्थित श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने कहा, ‘पांरपरिक रूप से श्रद्धालु त्योहारों के दिनों में जैसे नवरात्र, दशहरा और दिवाली को आते थे। लेकिन यह नयी परिपाटी है और हमे इसके अनुसार कदम उठाना होगा। हम इसका कुछ समाधान निकालने के लिए नवोन्मेष और प्रौद्योगिकी पर चर्चा करेंगे।’

राष्ट्रपति ने भी जताया दुख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वह भगदड़ मचने से श्रद्धालुओं की मौत की खबर से अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना भी प्रकट की। राष्ट्रपति ने कहा, ”मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताई संवेदना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है। शाह ने ट्वीट किया, ‘माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है। इस संबंध में मैंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से बात की है। प्रशासन घायलों के उपचार के लिए निरंतर कार्यरत है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’ जम्मू-कश्मीर की सभी प्रमुख पार्टियों ने भी इस घटना पर दुख जताया है।

डाडम माइनिंग हादसे के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार, हो रहा है हजारों करोड़ का घोटाला- हुड्डा

डाडम माइनिंग घोटाले की न्यायिक जांच करवाए सरकार- हुड्डा 

डेमोक्रैटिकफ्रंट ॰कॉम संवाददाता: रोहतकः

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डाडम माइनिंग हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतक मजदूरों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी उठाई है। पूरे हादसे के लिए बीजेपी जेजेपी  सरकार जिम्मेदार है। हुड्डा का कहना है कि डाडम माइनिंग जोन में हजारों करोड रुपए का घोटाला हुआ है। सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले पर गंभीर टिप्पणी कर चुका है। इस क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन किया जा रहा है। लेकिन सरकार इसकी निष्पक्ष जांच नहीं करवा रही है। विपक्ष की मांग है कि पूरे घोटाले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।

भर्ती घोटाले को संरक्षण नहीं तो जांच से क्यों भाग रही है सरकार

रोहतक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भर्ती घोटाले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार घोटालेबाजों को संरक्षण दे रही है। सवाल उठता है कि अगर घोटालेबाजों को सरकार का संरक्षण नहीं है तो फिर मामले की जांच क्यों नहीं करवाई जा रही। यह देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे युवाओं के साथ बड़ा अन्याय है। सरकार लगातार प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। एक तरफ प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण का जुमला उछाला जाता है तो दूसरी तरफ हरियाणा डोमिसाइल के लिए 15 साल की मियाद को घटाकर 5 वर्ष कर दिया जाता है। स्पष्ट है कि इससे प्रदेश के युवाओं को फायदा होने के बजाय नुकसान होगा। दूसरी तरफ बुजुर्गो से भी मान सम्मान के रूप में दी जाने वाली पेंशन को 5100 देने का वायदा था ।वायदा पूरा करना तो दूर उनका यह सहारा भी छीना जा रहा है।

  हुड्डा आज चिड़ी गांव में शहीद हवलदार रामकिशन की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे। इसके अलावा उन्होंने हर साल की तरह इस बार भी नए साल के मौके पर किलोई के मढ़ाक धाम के आयोजित होने वाले भंडारे व खेल प्रतियोगिताओं में भी शिरकत की। और प्रदेश वासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी।

शराब पीने की उम्र घटाने से नशे की तरफ बढ़ेंगे युवा

उन्होंने शराब पीने की उम्र घटाए जाने के फैसले को भी युवाओं के लिए नुकसानदेह बताया। हुड्डा ने कहा कि भयंकर बेरोजगारी और सरकार की कुनीतियों के चलते युवाओं को रोजगार मिल नहीं मिल रहा है। ऐसे में वह नशे और अपराध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि प्रदेश में लगातार नशा और अपराध बढ़ता जा रहा है। हालात यह हो गए हैं कि अखबार की 20 में से 18 खबरें अपराध से जुड़ी होती हैं। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं बनाई गई थीं। लेकिन मौजूदा सरकार युवाओं को नशे व अपराध की तरफ धकेलने की योजनाओं पर काम कर रही है। 

डीएपी के बाद यूरिया की किल्लत झेल रहे हैं किसान

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज प्रदेश की जनता के सामने अनगिनत समस्याएं खड़ी हैं। लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार सच्चाई से मुंह फेर रही है। डीएपी के बाद किसानों को यूरिया की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सरकार दावा कर रही है कि खाद की कोई कमी नहीं है। अगर कोई कमी नहीं है तो फिर किसानों और बहन-बेटियों को लंबी-लंबी कतारों में क्यों खड़ा होना पड़ रहा है? सरकार किसानों को पैक्स से खाद खरीदने के लिए कह रही है, जहां पर उन्हें हर कट्टे के साथ दवाई भी बेची जा रही है, जिसकी उन्हें जरूरत तक नहीं है। सरकार किसानों को ना खाद मुहैया करवा पा रही है और ना ही एमएसपी दे रही है। इस सीजन में बाजरा किसानों के साथ भावांतर भरपाई योजना के नाम पर जो खिलवाड़ हुआ, वह सबके सामने है। किसानों को 700-750 रुपये प्रति क्विंटल का घाटा उठाना पड़ा।

साल 2024 में यहां होने वाले विधानसभा चुनावों की पूरी तरह से तसवीर बदल देंगे : योगेश्वर

डेमोक्रैटिकफ्रंट संवाददाता, पंचकुला:

आम आदमी पार्टी पंजाब, उत्तरप्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद हरियाणा पर पूरी तरह से फोक्स करेगी। पार्टी साल 2024 में यहां होने वाले विधानसभा चुनावों की पूरी तरह से तसवीर बदल कर रख देगी। आप यहां कांग्रेस की आपसी फूट और सत्तारुढ़ गठबंधन के  भ्रष्टाचार,लूट एवं नाकामियों पर अपना पूरी तरह से झाड़ू चलाते हुए उसका न केवल सफाया करेगी बल्कि राज्य को एक साफ सुथरी सरकार देने का भी प्रयास करेगी।

यह जानकारी आज यहां जारी उएक ब्यान में आप के उत्तरी हरियाणा जोने के सचिव योगेश्वर शर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री से उनके चंडीगढ़ आगमन के दौरान की मुलाकात के बाद दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने केजरीवाल से हुई इस संक्षिप्त सी मुलाकात के दौरान उन्हें हरियाणा की मौजूदा राजनीतिक एवं दिन प्रतिदिन खराब हो रही स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ का अनुभव हरियाणा में भी हो सकता है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को बताया कि यदि पार्टी अभी से पूरी तरह से जोर लगाये तो आने वाले चुनावों के बाद राज्य में आप के अन्य दलों का विकल्प बनने काफी संभावना है। क्योंकि राज्य की जनता अब भाजपा, कांग्रेस और इनेलो से तंग आ चुकी है। क्योंकि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। राज्य में युवा वर्ग बेरोजगारी से परेशान है तो रोजगारमंद लोग अपनी अपनी नौकरी बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं में घोटालों ने देशभर में राज्य की छवि को धूमिल कर रखा है। कानून व्यवस्था का तो पूरी तरह से दीवाला पिट चुका है। ऐसे में लोगों की सारी उम्मीदें आप और अरविंद केजरीवाल की ओर हैं। योगेश्वर शर्मा ने बताया  कि इस पर अरविंद केजरीवाल ने उन्हें व प्रदेश के अन्य तमाम नेताओं को इस दिशा में जोर शोर से काम करने को कहा।

पंचकूला में नए साल पर देर रात दुर्घटना हादसे में तीन जवान बच्चों की मौत एक ही बाइक पर थे सवार

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम संवाददाता, पंचकुला:

          जहां एक तरफ पूरा शहर नए साल के जश्न में डूबा हुआ था। तो वहीं एक परिवार के लिए दुखद घटना सामने आई है। सेक्टर 6 और 7 की डिवाइडिंग रोड पर क्रेन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई है। और एक ही हालत गंभीर है।

           जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे एमडीसी की तरफ से बाइक सवार ट्रैफिक लाइट से सेक्टर 6 की तरफ जा रहे थे। कि उसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार क्रेन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी। कि दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। और एक बुरी तरह से घायल हो गया। क्रेन चालक मौके से फरार हो गया। किसी अज्ञात ने पुलिस को सूचना दी

       सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला पहुंचाया। जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने दो युवक को मृत घोषित कर दिया। और एक की हालत गंभीर देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया जहा तीसरे युवक की भी मौत हो गई।

          मरने वाले युवकों में दुर्गादास प्रसाद जिसकी उम्र 22 साल है। और सेक्टर 4 के हरिपुर गांव पंचकूला में रहता है। और मूलपुर से गोंडा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। और दूसरे का नाम चंडी चरण जिसकी उम्र 34 साल है और सेक्टर 26 पंचकूला में रहता है और वेस्ट बंगाल का रहने वाला है। और जो घायल पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था। उसकी भी मौत हो गई। उसका नाम जितेंद्र उम्र 30 साल और सेक्टर 4 के हरिपुर गांव में रहता है। और यह भी उत्तर प्रदेश में ही रहता है। यह तीनों पंचकूला के सेक्टर 11 में एक कपड़े के शोरूम में काम करते हैं।

मास्टर सलीम व हस्मत-सुल्ताना जोड़ी करेंगे बाबा बालक नाथ का गुणगान

चण्डीगढ़ :

श्री दुर्गा मन्दिर कार्यकारिणी, सैक्टर 41-ए तथा बाबा जी की लाडली फौज़ दिनांक दो जनवरी दिन रविवार को श्री दुर्गा मन्दिर सैक्टर 41-ए में नव वर्ष का स्वागत श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के गुणगान व हिमाचल की शान धाम से करने जा रही है जिसमें विशेष तौर पर जाने माने गायक कलाकार मास्टर सलीम, हस्मत-सुल्ताना, सोनू प्रधान, सतपाल कौंडल तथा हरी ओम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ संकीर्तन सेवा मंडल,धनास सुबह नौ बजे से प्रभु इच्छा तक बाबा का गुणगान करेगें। हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती ने ट्राईसिटी में रह रहे हिमाचल निवासियों से अपील कि की वे अधिकाषिक संख्या में यहाँ पधारें। उन्होंने बताया कि भगत तजिन्दरपाल सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरक्त करेगें।