Induction of Young Communicators Club School of Communication Studies, PU

Chandigarh January 11, 2022

The School of Communication Studies (SCS), Panjab University, induced the Young Communicators Club in collaboration with the Public Relations Council of India (PRCI). The Chief Guests at the event were Mr. Charanjeet Singh ( National Vice-president, PRCI), Mrs. Renuka Salwan (North Regional Head, PRCI), and Mr. Vivek Atray (Chairman, PRCI Chandigarh Chapter).

Mrs. Renuka Salwan explained the role, attributes, and relation of the YCC with the PRCI. She emphasized developing public relations and media aspects of event management. She stressed the dissemination of the information after the event has elapsed and how YCC would help the students develop these skills.

Mr. Charanjeet Singh congratulated the faculty members and the YCC Executive Committee for the induction of the club. He encouraged the students with his wise words saying they need to develop and improve the skills required for the opportunities that will knock on their doors. He also added that youngsters have the ability to bring the necessary change in society.

The Chairman of PRCI, Mr. Vivek Atray, said, “To counter our own lack of confidence is a battle to be won. To project ourselves as an inspiration, to be knowledgeable and to share that knowledge is something that should be our goal”.

The students of the department interacted with the guests and asked questions around the public relations, communication, and media industry as a whole. This was followed by an activity raising awareness about World Braille Literacy month. The celebration concluded with a quiz activity related to the facts revolving around the occasion.

Special drive of spraying disinfectant  was undertaken at Panjab University campus

            A special drive of spraying disinfectant  was undertaken at Panjab University campus, Chandigarh. This drive covered the sentization of Emerging Areas building, near students center and various other construction sites of sectors- 14, Panjab University campus. The said drive was executed by the students of Centre for Social Work namely Babita Sharma, Aashima Kajla, Robin Choudhary, Arpna Rattu and Aditya Sharma.

Chandigarh January 11, 2022

            A special drive of spraying disinfectant  was undertaken at Panjab University campus, Chandigarh. This drive covered the sentization of Emerging Areas building, near students center and various other construction sites of sectors- 14, Panjab University campus. The said drive was executed by the students of Centre for Social Work namely Babita Sharma, Aashima Kajla, Robin Choudhary, Arpna Rattu and Aditya Sharma.

            Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social Work shared that, this initiative was undertaken by this team of students on a purely voluntary basis. This drive was initiated in the morning from the top floor of the Emerging Areas Building where seven  different departments are operational.  All the departments were senitized first and then the team of volunteers went to the senitize the hutments of all the migrant construction workers at different locations of the Panjab University campus. While doing this work Aditya said that “we are always there to act as the frontline workers and do the best whatever we can do for others”. Babita Sharma, research scholar participating in it said  “it is very important to do such a drive  on regular intervals, and to reach out to the unreachable”. The faculty members and all other staff members from all departments appreciated these efforts from the Centre for Social Work at this need of the hour.

आआपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व पर करोड़ों में टिकट बेचने के आरोप लगाए हैं

  • अगर पंजाब के युवाओं और पंजाबियों को आआपा के केंद्रीय नेतृत्व ने धोखा दिया तो हम सड़कों पर उतरेंगे: गुरतेज सिंह पन्नू
  • आआपा नेताओं ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के लिए गलत लोगों को चुनने को लेकर पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बगावत कर दी है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो), चंडीगढ़ :

पंजाब विधानसभा चुनाव में आआपा (आम आदमी पार्टी) पर करोड़ों रुपए लेकर टिकट बेचने के इल्जाम लग रहे हैं। और ये आरोप लगाने वाला विरोधी पार्टी के लोग नहीं, बल्कि आआपा के ही कार्यकर्ता हैं। चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता करते हुए आआपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व पर करोड़ों में टिकट बेचने के आरोप लगाए हैं। साथ ही माँग की है कि पार्टी को अ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फ़िलहाल कोरोना से पीड़ित हैं और हाल ही में उन्होंने चंडीगढ़ में नगरपालिका चुनाव में अच्छे प्रदर्शन बनने के बाद वहाँ विजय यात्रा निकाली थी। आरोप लगे थे कि कोरोना के लक्षण आने के बावजूद उन्होंने रैलियाँ की और लोगों से मिलते-जुलते रहे। अब उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के अपनी ही पार्टी की पोल खोल रहे हैं। करोड़ो रुपए लेकर टिकट बेचने के आरोप लगाए जा रहे हैं। यही है उनकी ‘बदलाव’ वाली राजनीति?

यह भी पढ़ें : चापलूसों और भ्रष्ट लोगों को टिकट बांटने का आरोप लगाते हुए पार्टी के कार्यकर्ता ‘राघव चड्ढा चोर है’ के नारे लगाते दिखे

चंडीगढ़ में AAP से कम सीटें होने के बावजूद भाजपा अपना मेयर बनाने में कामयाब रही, जिसके लिए भी आआपा कार्यकर्ता पार्टी के अंदरूनी कलह को दोषी ठहरा रहे हैं। ‘शिरोमणि अकाली दल (SAD)’ ने भी आआपा पर टिकट बेचने के आरोप लगाए हैं। पार्टी के प्रवक्ता दिलजीत सिंह चीमा ने कहा कि चुनाव आयोग को इस मामलों का संज्ञान लेकर मामला दर्ज करने का आदेश देना चाहिए। आआपा ने अपने पैम्प्लेट्स में अन्य दलों से पैसे लेकर उसे वोट देने की सलाह लोगों को दी है। अब यह नीति खत्म कर देना चाहिए। पार्टी के मोहाली जिला के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गुरतेज सिंह पन्नू और उपाध्यक्ष शीरा भाणबौरा ने प्रेस वार्ता करते हुए अपनी बात रखी।

चीमा ने कहा, “ये स्पष्ट है कि पार्टी के टिकट्स बेच कर अरविन्द केजरीवाल खुद को अमीर बना रहे हैं। आआपा यही मॉडल हर जगह फॉलो कर रही है, इसीलिए जहाँ-जहाँ वो चुनाव लड़ रही है वहाँ टिकट्स बेचे जा रहे हैं। विपक्षी नेताओं के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये करोड़ों रुपए का घोटाला है, जिसकी पोल उच्च-स्तरीय जाँच के बाद ही खुल सकती है। वो चुनाव में अमीरों पर दाँव लगा रहे हैं। उनका दिल्ली मॉडल पूर्णरूपेण फ्लॉप है, इसीलिए पंजाब की जनता को दिखाने के लिए उनके पास कुछ नहीं है।”

नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में वे केजरीवाल और आप की दिल्ली इकाई के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करेंगे।

आआपा नेताओं ने उन 13 उम्मीदवारों की सूची भी पेश की, जिन्हें निर्वाचन क्षेत्रों में योग्य टिकट उम्मीदवारों की अनदेखी कर टिकट दिया गया है। नेताओं ने कहा कि इनमें से ज्यादातर लोग हाल ही में अन्य पार्टियों से आप में शामिल हुए थे और उद्योगपति हैं न कि आम लोग। नेताओं ने केजरीवाल और राघव चड्ढा से पूछा है कि किस आधार पर इन लोगों को टिकट दिया गया है?

S.NoName ConstituencyParty
1Kulwant SinghMohali SAD
2Sukhjinder Singh Lalli MajhitiaMajhitiaCongress
3Dinesh DhallJalandhar NorthCongress
4Amit Ratan KotfattaBathinda RuralSAD
5Sheetal AngralJalandhar WestBJP
6Raman BehlGurdaspurCongress
7Jagroop Singh SekhwaQuadianSAD
8Ranjit RanaBhulathCongress
9Gurmeet KhudianLambiCongress
10Madan Lal BaggaLudhiana NorthSAD
11Laddi DhosDharamkotCongress
12Inderjit Kaur MannNakodarSAD
13Vibooti SharmaPathankotCongress

बता दें कि हाल ही में प्रेस क्लब में राघव चड्ढा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कॉन्ग्रेस के पूर्व पार्षद दिनेश ढल को पार्टी में शामिल करवाया जाना था, लेकिन टिकट बँटवारे को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पंजाब के सह-प्रभारी के खिलाफ ‘राघव चड्ढा चोर है’ के नारे लगाए गए। बात यहीं तक रहती तो गनीमत होती, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि लोगों के बीच जमकर मारपीट भी हो गई। टिकट बँटवारे को लेकर करीब 45-50 मिनट हुए बवाल के बाद राघव चड्ढा को पिछले दरवाजे से बाहर भागना पड़ा।

अंतर्दृष्टि आर-पार देखने की विधि है : ओशो रजनीश

धर्म संस्कृति डेस्क, चंडीगढ़:

चीजों को, जैसी वे दिखाई पड़ती हैं, उनको वैसी ही मत मान लेना। उनके भीतर बहुत कुछ है | एक आदमी मर जाता है। हमने कहा, आदमी मर गया। जिस आदमी ने इस बात को यही समझ कर छोड़ दिया, उसके पास अंतर्दृष्टि नहीं है| गौतम बुद्ध एक महोत्सव में भाग लेने जाते थे। रास्ते पर उनके रथ में उनका सारथी था और वे थे। और उन्होने एक बूढे आदमी को देखा। वह उन्होंने पहला बूढ़ा देखा।

जब गौतम बुद्ध का जन्म हुआ, तो ज्योतिषियों ने उनके पिता को कहा कि यह व्यक्ति बड़ा होकर या तो चक्रवर्ती सम्राट होगा और या संन्यासी हो जाएगा। उनके पिता ने पूछा कि मैं इसे संन्यासी होने से कैसे रोक सकता हूं ? तो उस ज्योतिषि ने बडी अद्भूत बात कही थी। वह समझने वाली है। उस ज्योतिषि ने कहा, अगर इसे संन्यासी होने से रोकना है, तो इसे ऐसे मौंके मत देना जिसमें अंतर्दृष्टि पैदा हो जाए। पिता बहुत हैरान हुए – यह क्या बात हुई ? उनके पिता ने पूछा। ज्योतिषि ने कहा, इसको ऐसे मौंके मत देना कि अंतर्दृष्टि पैदा हो जाए। तो पिता ने कहा, यह तो बडा मुश्किल हुआ, क्या करेंगे ?

उस ज्योतिषी ने कहा कि इसकी बगिया में फूल कुम्हलाने के पहले अलग कर देना। यह कभी कुम्हलाया हुआ फूल न देख सके। क्योंकि यह कुम्हलाया हुआ फूल देखते ही पूछेगा, क्या फूल कुम्हला जाते हैं ? और यह पूछेगा, क्या मनुष्य भी कुम्हला जाते हैं ? और यह पूछेगा, क्या मैं भी कुम्हला जाऊंगा ? और इसमें अंतर्दृष्टि पैदा हो जाएगी। इसके आस-पास बूढे लोगों को मत आने देना। अन्यथा यह पूछेगा, ये बूढे हो गए, क्या मैं भी बूढा हो जाऊंगा ? यह कभी मृत्यु को न देखे। पीले पत्ते गिरते हुए न देखे। अन्यथा यह पूछेगा, पीले पत्ते गिर जाते है, क्या मनुष्य भी एक दिन पीला होकर गिर जाएगा ? क्या मैं गिर जाऊंगा ? और तब इसमें अंतर्दृष्टि पैदा हो जाएगी।

पिता ने बडी चेष्टा की और उन्होंने ऐसी व्यवस्था की, कि बुद्ध के युवा होते-होते तक उन्होंने पीला पत्ता नहीं देखा, कुम्हलाया हुआ फूल नहीं देखा, बूढा आदमी नहीं देखा, मरने की कोई खबर नहीं सुनी। फिर लेकिन यह कब तक हो सकता था ? इस दुनिया में किसी आदमी को कैसे रोका जा सकता है कि मृत्यु को न देखे ? कैसे रोका जा सकता है कि पीले पत्ते न देखे ? कैसे रोका जा सकता है कि कुम्हलाये हुए फूल न देखे ?

लेकिन मैं आपसे कहता हूं, आपने कभी मरता हुआ आदमी नहीं देखा होगा, और कभी आपने पीला पत्ता नहीं देखा, अभी आपने कुम्हलाया फूल नहीं देखा। बुद्ध को उनके बाप ने रोका बहुत मुश्किल से, तब भी एक दिन उन्होंने देख लिया। आपको कोई नहीं रोके हुए है और आप नहीं देख पा रहे है। अंतर्दृष्टि नहीं है, नहीं तो आप संन्यासी हो जाते। यानी सवाल यह हैं, क्योंकि उस ज्योतिषि ने कहा था कि अगर अंतर्दृष्टि पैदा हुई तो यह संन्यासी हो जाएगा। तो जितने लोग संन्यासी नहीं है, मानना चाहिए, उन्हें अंतर्दृष्टि नहीं होगी।

खैर, एक दिन बुद्ध को दिखाई पड़ गया। वे यात्रा पर गए एक महोत्सव में भाग लेने और एक बूढा आदमी दिखाई पडा और उन्होंने तत्क्षण अपने साथी को पूछा, इस मनुष्य को क्या हो गया ?
उस साथी ने कहा , यह वृद्ध हो गया।
बुद्ध ने पूछा , क्या हर मनुष्य वृद्ध हो जाता है ?
उस साथी ने कहा, हर मनुष्य वृद्ध हो जाता है।
बुद्ध ने पूछा, क्या मेैं भी ?
उस साथी ने कहा, भगवन, कैसे कहूं! लेकिन कोई भी अपवाद नहीं है। आप भी हो जाएंगे।
बुद्ध ने कहा, रथ वापस लौटा लो, रथ वापस ले लो।
सारथी बोला, क्यों ?
बुद्ध ने कहा, मैं बूढा हो गया।
यह अंतर्दृष्टि है। बुद्ध ने कहा, मैं बूढा हो गया। अदभुत बात कही। बहुत अदभुत बात कही।
और वे लौट भी नहीं पाए कि उन्होंने एक मृतक को देखा और बुद्ध ने पूछा, यह क्या हुआ ?
उस सारथी ने कहा, यह बुढापे के बाद दूसरा चरण है, यह आदमी मर गया।
बुद्ध ने पूछा, क्या हर आदमी मर जाता है ?
सारथी ने कहा, हर आदमी।
और बुद्ध ने पूछा, क्या मैं भी ?
और सारथी ने कहा, आप भी। कोई भी अपवाद नहीं है।
बुद्ध ने कहा, अब लोैटाओ या न लौटाओ, सब बराबर है।
साथी ने कहा, क्यों ?
बुद्ध ने कहा, मैं मर गया।

यह अंतर्दृष्टि है। चीजों को उनके ओर-छोर तक देख लेना। चीजें जैसी दिखाई पडें, उनको वैसा स्वीकार न कर लेना, उनके अंतिम चरण तक। जिसको अंतर्दृष्टि पैदा होगी, वह इस भवन की जगह खंडहर भी देखेगा। जिसे अंतर्दृष्टि होगी, वह यहां इतने जिंदा लोगों की जगह इतने मुर्दा लोग भी देखेगा-इन्हीं के बीच, इन्हीं के साथ। जिसे अंतर्दृष्टि होगी, वह जन्म के साथ ही मृत्यु को भी देख लेगा, और सुख के साथ दुःख को भी, और मिलन के साथ विछोह को भी।

अंतर्दृष्टि आर-पार देखने की विधि है। और जिस व्यक्ति को सत्य जानना हो, उसे आर-पार देखना सीखना होगा। क्योंकि परमात्मा कहीं और नहीं है, जिसे आर-पार देखना आ जाए उसे यहीं परमात्मा उपलब्ध हो जाता है। वह आर-पार देखने के माध्यम से हुआ दर्शन है। ओशो रजनीश

राशिफल, 11 जनवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

11 जनवरी 2022:    आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

11 जनवरी 2022:   ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है। जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

11 जनवरी 2022 :     अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

11 जनवरी 2022 :   आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंग, क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

11 जनवरी 2022 :   अपने जीवनसाथी के मामले में ग़ैर-ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें। अपने काम-से-काम रखना बेहतर रहेगा। कम-से-कम दख़ल दें, नहीं तो इससे निर्भरता बढ़ सकती है। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

11 जनवरी 2022 :    आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

11 जनवरी 2022 :    असुरक्षा/ दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। बच्चे को अपनी उम्मीदों के मुताबिक़ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करें। हालाँकि किसी चमत्कार की उम्मीद न करें। आपका प्रोत्साहन निश्चित तौर पर बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाएगा। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

11 जनवरी 2022 :  

सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। अपनी महत्वाकांक्षाओं को ऐसे बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।अपना सटीक राशिफल प्रति

      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

11 जनवरी 2022 :     जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। आज आप अतिरिक्त ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ले सकते हैं, जो आपके लिए ज़्यादा आय और प्रतिष्ठा का सबब साबित होगी। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

11 जनवरी 2022 :     प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

11 जनवरी 2022 :   दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

11 जनवरी 2022 :    अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। प्रभावशाली लोगों से संपर्क करना आपके लिए अच्छे परिणाम लाएगा। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 11 जनवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी दोपहर 02.22, तक है,

वारः मंगलवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः अश्विनी प्रातः 11.10 तक है, 

योगः सिद्धि प्रातः काल 10.55 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः धनु,  चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19,  सूर्यास्तः 05.39 बजे।

सर्वश्रेष्ठ निजी सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान अवार्ड एनआईएसजी व एचआईएसएस को मिला

चण्डीगढ़/ मोहाली :

नोडल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटी गार्ड्स (एनआईएसजी), जगतपुरा तथा हॉक्स इंटरनेशनल सिक्योरिटी सर्विसेज (एचआईएसएस), चण्डीगढ़ को निजी सुरक्षा गार्डों के प्रशिक्षण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी बार वर्ष 2021 का सर्वश्रेष्ठ निजी सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान अवार्ड प्राप्त हुआ है। नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक सुरक्षा नेतृत्व शिखर सम्मेलन के अवसर पर एनआईएसजी व एचआईएसएस की निदेशक सुश्री किंशुका सेठी ने पुरस्कार प्राप्त किया।

सीएपीएसआई (सेन्ट्रल एसोसिएशन ऑफ़ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री) के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, जनरल (डॉ.) वीके सिंह, भारत के सूचना आयुक्त उदय महूरकर तथा राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कार्यक्रम में पधारे जिन्होंने  उत्कृष्ट कार्य करने पर विभिन्न राज्यों से आए सुरक्षा एजेंसियों के निदेशकों को सम्मानित किया। समारोह में 21 राज्यों के सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों और अधिकारियों ने भाग लिया। सीएपीएसआई महासचिव महेश शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

एनआईएसजी सरकार द्वारा अनुमोदित प्रशिक्षण संस्थान है और इसने 2012 में अपनी स्थापना के बाद से पीएसएआरए-2005 (प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी रेगुलेशन एक्ट-2005) के तहत लगभग 20000 निजी सुरक्षा गार्डों को प्रशिक्षित किया है और क्षेत्र में अग्रणी सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण संस्थान है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 10 January – 22

एसीपी पंचकूला नें महिलाओ को भी साईबर क्राईम से बचनें के लिए किया सर्तक करतें हुए कहा कि साईबर अपराधो बारें जागरुक रहें 

पंचकूला, 10 जनवरी 2022 :

  • महिलाए अपनें सोशल मीडिया अकाऊंट को लॉक रखें।
  • किसी अन्जान व्यकित की फ्रैण्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें।
  • लाइक्स और प्रशंसा की चाह में किसी अनजान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें।
  • किसी अनजान लोगों को फ़ेसबुक पर न जोड़नें से बचें।

              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा नें जानकारी देतें हुए बताया कि आजकल साईबर क्रिमनल अलग अलग तरीके अपनाकर महिला सें सम्बन्धित साईबर अपराध को अन्जाम देते है इस सम्बन्ध में हमें इन अपराधो से बच करें रखें क्योकि आज के समय हर युवा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है परन्तु हमें क्या करना चाहिए क्या नही बारें भी जागरुक होकर किसी प्रकार से खुद को सुरक्षित ऱखें ।

–इस सम्बन्ध में ए.सी.पी पंचकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि कुछ महिलाए सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें डालती है परन्तु कुछ साईबर क्रिमलन उनका गलत इस्तेमाल करके धोखाधडी कर सकता है इस सम्बन्ध पहलेंतो कोई निजी तस्वीर सोशल मीडिया पर सांझा ना करें दुसरा अपनी सोशल मीडिया अकाऊंट का लाक करकें रखें और आप तस्वीरें डालना चाहते हैं तो अपने ​फ़ेसबुक अकाउंट पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को पब्लिक न करें सेटिंग्स ऐसे रखें कि आपकी फ़ोटो आपके दोस्त या आपसे जुड़े हुए लोग ही देख पाएं. अनजान लोग उन तक न पहुंचे अगर कोई साईबर अपराधी किसी प्रकार की फिरौती मागें तो ना दें इसक सूचना पुलिस को दें ।

–इसके अलावा दुसरें बिन्दु में एसीपी पंचकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि अपने नाम के बारे में गूगल पर हमेशा सर्च करते रहें ताकि आपको पता रहे कि आपका नाम कहां पर और किस-किस वेबसाइट पर आ रहा है अगर किसी ग़लत जगह पर या ऐसी जगह पर आपको नाम दिखाई देता है जिसकी अनुमति आपने नहीं दी है, तो उसे तुरंत हटाएं और इसकी शिकायत दर्ज करवाए ।

–कोई भी महिला किसी अनजान लोगों को फ़ेसबुक पर न जोड़ें कई बार ऐसा करने से नुकसान भी हो सकता है ।

— ट्विटर सोशल मीडिया अकाऊंट पर बिल्कुल भी निजी तस्वीरें न डालें. यह एक सोशल नेटवर्किंग साइट नहीं है, यह एक ट्विटिंग प्लेटफॉर्म है और ट्विटर पर ऐसी सेटिंग्स की जा सकती हैं कि आपकी अनुमति के बिना लोग आपको फॉलो न कर सकें. लेकिन, अमूमन लोग ऐसा करते नहीं हैं. सेटिंग्स को ज़्यादा निजी करके आपका अकाउंट ज़्यादा सुरक्षित रह सकता है ।

–कई बार किसी का अकाउंट ब्लॉक कर देते हैं या उसकी रिपोर्ट कर देते हैं. इसके बाद ब्लॉक किया हुआ व्यकित को आपके अकाउंट तक नहीं पहुंच सकता लेकिन ध्यान रखें कि वह किसी दूसरे अकाउंट से आप तक पहुंच सकता है औऱ किसी दूसरे अनजान प्रोफ़ाइल की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकारने से पहले आप इस बात पर ध्यान दें  और कभी कभी ऐसा भी होता है कि कि प्रोफ़ाइल पिक्चर किसी और लड़की की होती है लेकिन गैलरी में एक भी तस्वीर नहीं होती और न कोई पोस्ट होता है. इस तरह के अकाउंट से अलर्ट रहना चाहिए ।

— इसके अलावा सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ अपराध की घटनाए भी इस प्रकार से सामनें आती है कि कुछ महिलाएं सोशल मीडिया पर “लाइक्स और प्रशंसा की चाह में अपनी निजी जानकारियां व तस्वीरें डालती है जिसा सिलसिला बढ़ जाता है . महिलाओं इस सम्बन्ध में अलर्ट रहें कि साईबर क्रिमनल इन निजी जानकारी का दुरुपयोग करकें आपके साथ धोखाधडी कर सकता है ।

ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें सन्देश देते हुए कहा कि खुद को सुरक्षित रखनें के लिए अपनायें अपनाये नियम चाहें वें कोविड-19 से हो या ट्रैफिक सें

पंचकूला, 10 जनवरी 2022 :

              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार कोरोना महामारी से बचाव के लिए ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही कोरोना महामारी के नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है ट्रैफिक इन्सपैक्टर यशदीप सिह नें जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना करकें एक जिम्मेवार नागरिक बनें औऱ नियम चाहें ट्रैफिक के हो या कोविड-19 के हो और यह नियम बचाव के लिए ही बनायें गयें है इसमें आपकी सुरक्षा है औऱ इस सम्बन्ध में नियमों की पालना करनें में लापरवाही ना करें ।

इस सम्बन्ध में ट्रैफिक इन्सपैक्ट यशदीप सिह नें बताया कि कोरोना सिर्फ मुंह, नाक व आंख के जरिए ही शरीर में प्रवेश करता है । इसलिए यदि आप किसी वस्तु को छूने पर हाथ को धुलते व सैनिटाइज करते रहें व पर्याप्त शारीरिक दूरी रखें तो कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं ।

इसके अलावा खुद की सुरक्षा वाहन चलातें समय ट्रैफिक नियमो की पालना करें क्योकि सर्दी के मौसम में कुछ लापरवाह चालक वाहन को अधिक स्पीड में या लापरवाही सें चलातें है और यह स्पीड औऱ लापरवाही जरुर आपको एक कदम की तरफ पर ले जाती है इस पहलें ही खुद को जागरुक हो नियमो के अनुसार ही अपनें वाहन का प्रयोग करें । इसके साथ ही कहा कि किसी भी सडक दुर्घटना में किसी ना किसी के द्वारा ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें से ही सडक दुर्घटना का शिकार होतें हो । पंचकूला पुलिस की आप लोगो से अपील है कि वे जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें ट्रैफिक नियमों की पालना करें और इसके अलावा अपने साथियो को भी ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें जागरुक करें ।

ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें कहा कि सावधानी पूर्वक होकर अपनें वाहन का प्रयोग करें और सर्दी के मौसम में हैल्मेट व अन्य सुरक्षित समान पहनकर ही वाहन का प्रयोग करें । इसके अलावा आप ये मत समझो की मै शराब का प्रयोग करकें अच्छी ड्राईविंग कर लूँगा नही और वाहन चलातें समय शराब इत्यादि किसी भी प्रकार के नशें का प्रयोग ना करें ।

क्राईम ब्रांच नें मोबाईल चोरी करनें वालें आरोपी को किया काबू

पंचकूला, 10 जनवरी 2022 :

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम नें मोबाईल चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान साहिल पुत्र सुरेन्द्र् कुमार वासी लुधियाना पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता कमलेश अरोडा पत्नी श्री लाल चन्द वासी सैक्टर 15 पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 06.01.20222 को समय 3 बजे दोपहर गुरु गोबिन्द सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में निकाले जा रहे नगर किर्तन मे सैक्टर 15 मार्केट के पास बाबा जी की पालकी पर माथा टेक रही थी उसी दौरान मेरी पहनी हुई स्वेटर की जेब में से एक लडके ने अचानक मोबाईल फोन ओपो कम्पनी चोरी करके भाग गया जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए क्राईम ब्रांच पंचकूला की टीम नें उपरोक्त मोबाईल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला पुलिस नें शटरिंग की 300/400 प्लेट चोरी के मामलें में 2 आरोपी काबू

पंचकूला, 10 जनवरी 2022 :

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 09 जनवरी 2022 को थाना कालका प्रबंधक इन्सपैक्टर अजीत सिह व उसकी टीम द्वारा लोहे की 300/400 शटरिंग प्लेट चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपी की पहचान अभिनाश पुत्र सतीश कुमार वासी रेलवे कालौनी कालका तथा अरुण पुत्र वलदेव कृष्ण वासी अप्पर मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 09.01.2022 को अनिल पुत्र सोमनाथ वासी गाँव माजरा महताब कालका नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की दुकान आर.एस शटरिंग स्टोर माजरा महताब जिसमें आर.एस.एस  मार्का की 300/400 शटरिंग प्लेट रखी हुई थी जो रात को चोरी की गई थी जिस बारें में थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 457/380 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को शटरिंग की प्लेट चोरी करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

सुप्रीम कोर्ट के लगभग 35 वकीलों को खालिस्तान समर्थकों की ओर से धमकी मिली है

दिव्येश सिंह सर्वोच्च न्यायालयके लगभग 35 वकीलों को खालिस्तान समर्थकों की ओर से धमकी मिली है। सिख फॉर जस्टिस की ओर से इंग्लैंड के नंबर से आए ऑटोमेटेड फोन कॉल के जरिए ये धमकी दी गई है। सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन ने इस बाबत सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल को सिख फॉर जस्टिस की ओर से मिली इस धमकी की सूचना दी है।

नयी दिल्ली( ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोकने की जिम्मेदारी ली है। सुप्रीम कोर्ट के लगभग 35 वकीलों को खालिस्तान समर्थकों की ओर से धमकी मिली है। सिख फॉर जस्टिस की ओर से इंग्लैंड के नंबर से आए ऑटोमेटेड फोन कॉल के जरिए ये धमकी दी गई है। कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग से ये खुलासा हुआ कि कॉल करने वाले ने कहा है कि किसानों और पंजाब के सिखों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में सुप्रीम कोर्ट, पीएम मोदी की मदद न करे। आपको याद रहना चाहिए कि सिख दंगों और नरसंहार में अब तक भी एक दोषी को भी सजा नहीं मिली।

धमकी भरी क्लिप मिलने की बात 

करीब दर्जन भर वकीलों ने दावा किया है कि उनको धमकी भरी क्लिप मिली है। सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन ने इस बाबत सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल को सिख फॉर जस्टिस की ओर से मिली इस धमकी की सूचना दी है।

26 जनवरी को इंडिया गेट और लाल किले पर नाकेबंदी करने के बारे में भी ट्वीट 

इधर, आज ही सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन से जुड़े कुछ ट्विटर हैंडल 26 जनवरी को इंडिया गेट और लाल किले पर नाकेबंदी करने के बारे में ट्वीट कर रहे हैं। वे भारतीय संविधान और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नाकेबंदी के आयोजन के लिए 10 लाख डॉलर के फंड की घोषणा कर रहे हैं।

26 जनवरी को खालिस्तानी झंडा लहराने को लेकर बजट का ऐलान

देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा और उससे पहले एक बार फिर भारत विरोधी ताकतों ने साजिश शुरू कर दी है। खालिस्तान समर्थक ग्रुप सिख फॉर जस्टिस की ओर से नई धमकी दी गई है जिसमें भारत में तिरंगे झंडे की जगह खालिस्तानी झंडे को लहराने को लेकर 1 मिलियन डॉलर का बजट बनाने का दावा किया गया है ।

तिरंगे के खिलाफ रची साजिश

सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 26 जनवरी को लेकर इस बात का ऐलान किया है। साथ ही वीडियो समेत सोशल मीडिया पर प्रो खालिस्तानी ग्रुप पोस्टर कैंपेन चला रहा है।  दिल्ली के लोगों को 26 जनवरी को घरों में रहने, खालिस्तानी झंडे को फहराने और तिरंगे झंडे को रोकने को लेकर 1 मिलियन डॉलर के बजट का ऐलान किया गया है।

गिरफ्तारी की कोशिश में एजेंसियां

आंदोलन के समय जान गंवाने वाले किसानों की दलील देकर यह धमकी दी गई है. गुरपतवंत सिंह पन्नू विदेश में बैठकर आए दिन वीडियो के जरिए धमकी देता रहता है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इसकी गिरफ्तारी के लिए भी कोशिश कर रही हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए भारत के खिलाफ नफरत फैलाने की साजिश भी करता है। पन्नू की ताजा धमकी के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। साथ ही 26 जनवरी की वजह से राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पंजाब में मोदी की सुरक्षा की जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने कमेटी बनाई, सेवानिवृत्त न्यायाधीश को कमान- NIA के IG भी होंगे

पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जज की अध्यक्षता में कमिटी बनाई है। केस की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से जो कारण बताओ नोटिस डीजी और पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को भेजा गया था। अब तक केंद्र सरकार की ओर से तय समिति की ओर से कोई सुनवाई नहीं की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि यह बात सही है कि सुरक्षा में चूक हुई है। खुद पंजाब सरकार ने इस बात को स्वीकार किया है। लेकिन सवाल यह है कि यदि जांच कमिटी गठत की जाए तो वह क्या करेगी। 

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट:

 पंजाब में पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से दलीलें पेश की जा रही हैं। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमण की अध्‍यक्षता वाली पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। इस दौरान माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्‍यक्षता में स्‍वतंत्र जांच कमेटी बना सकता है। हालांकि अभी इसका आधिकारिक आदेश आना बाकी है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा गठित कमिटियों को इस मामले की जाँच को तब तक रोके रखने का आदेश दिया है। मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की। कमिटी के गठन को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज ही बाकी विवरण जारी करेगा। इस कमिटी में चंडीगढ़ के DGP, ‘नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA)’ के IG, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के ADGP (सिक्योरिटी) को शामिल किया जाएगा।

‘लॉयर्स वॉइस’ नाम के एक NGO ने इस मामले के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की माँग की थी। इस सुरक्षा चूक का मामला अदालत में होने के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने आपत्ति जताई। सॉलिसिटर जनरल से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि जब दोषी मान कर अधिकारियों को नोटिस चला ही गया है तो सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का क्या फायदा? पंजाब सरकार ने केंद्र की जाँच पर अविश्वास जताया।

याचिकाकर्ता NGO की तरफ से पेश वकील मनिंदर सिंह ने इस मामले में UAPA की धाराओं के तहत कार्रवाई की माँग की। इस पर CJI ने कहा कि हमें मामले को और पेचीदा नहीं बनाना चाहिए। NGO का कहना है कि पंजाब पुलिस की FIR में IPC की मामूली धाराएँ ही लगाई गई हैं। पंजाब सरकार ने बताया कि उसके 7 अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर जवाब देने का नोटिस केंद्र ने जारी किया है। साथ ही इसके पीछे राजनीति की आशंका जताई। पंजाब के एडवोकेट जनरल ने कहा कि केंद्र सरकार की जाँच की निष्पक्षता पर राज्य सरकार को भरोसा नहीं।

उन्होंने पूछा कि जब सरे रिकार्ड्स रजिस्ट्रार जनरल ने जब्त कर लिए हैं तो फिर इस मामले में सबूत कहाँ से आए? उन्होंने पूछा कि केंद्र की जाँच का निष्कर्ष किस आधार पर है? AG ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि सुरक्षा चूक के जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित किया जाना चाहिए, फाँसी भी दे दीजिए, लेकिन निष्पक्ष जाँच के बाद। SG ने बताया कि पीएम मोदी का काफिला प्रदर्शन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर खड़ा था। ‘ब्लू बुक’ के हिसाब से राज्य सरकार के अधिकारियों की जिम्मेदारी थी।

उन्होंने कहा कि सुबह से ही भीड़ जमा थी, लेकिन DGP ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई और कोई इनपुट्स नहीं दिए। उन्होंने इसे प्रोटोकॉल्स के उल्लंघन के साथ-साथ ख़ुफ़िया विफलता भी बताया। उन्होंने बताया कि जाम की स्थिति में 4 किलोमीटर पहले बताया जाना चाहिए था। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा अधिकारियों को बचाए जाने को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि शेड्यूल के अनुसार ही पीएम मोदी की यात्रा हुई और रिहर्सल भी हुआ था। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नोटिस का मतलब है कि पंजाब के CS और DG को केंद्र ने दोषी मान लिया है।

जबकि पंजाब के AG ने कहा कि कमिटी बना कर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हमें स्पष्ट दोषी ही मान लिया है। याचिका में पंजाब सरकार के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के साथ-साथ उन्हें निलंबित करने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की माँग की गई थी। याचिका में कहा गया है कि सिर्फ पंजाब सरकार को पीएम के रूट के बारे में पता था। इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ते हुए बताया गया कि न तो पंजाब के मुख्य सचिव (CS) और न ही DGP काफिले के साथ मौजूद थे।