टैगोर थिएटर में सिटी एंटरटेनमेंट नेटवर्क ( सीएएन ) द्वारा एक नाटक ‘तमाशा हिंदुस्तान का’ की शानदार पेशकारी की गई। यह नाटक चण्डीगढ़ की मशहूर कलाकार नीतू शर्मा द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया था। इस नाटक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर सरकार की नाकामियों पर गहरा कटाक्ष करते हुए दिखाया गया कि कैसे दिन प्रतिदिन बेरोज़गारी, करप्शन बढ़ते जा रहे हैं और इस पर सरकार लगाम लगाने के बजाए ऐसी नीतियां ला रही है जिससे इन्हे और भी बढ़ावा मिल रहा है तथा इसका अंजाम आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
इसमें कई पहलुओं को छूने की कोशिश की गई है कि आम आदमी किस तरह नेताओं की बातों में आ कर वोट डालते हैं ताकि उसका और देश का सुधार हो सके पर इलेक्शन जीतने के बाद नेता अपने वादों को पूरा करने के बजाए जनता पर टैक्स और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर देते है। एक दृश्य में दिखाया गया कि कैसे एक गरीब परिवार भूख से तड़प-तड़प कर मर जाता है परंतु नेताओं पर इसका कोई भी असर नही होता, बल्कि वो उनकी लाशों के पास आ कर जनता से कहतें हैं कि वो अगले चुनाव में इस बात का ज़रूर हल निकालेंगे कि कोई भी उनके राज में भूख से ना मरे।
इस नाटक में दिखाया गया कि कैसे जनता रोजमर्रा की दिक्क्तों से दो-चार है और नेता लोग जनता के पैसों पर विदेशों की सैर कर रहे हैं। नाटक में ये भी दिखाने का प्रयास किया गया है कि चुनाव में जनता को सोच-समझ कर अपना वोट देना चाहिए। इसमें गौरव शर्मा, इकतार सिंह के अलावा अंजली शर्मा, अमरजीत कुमार, मलकीत सिंह मलिक व जसपाल सिंह लाडी आदि ने भी अभिनय किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/a-1-1.jpg720960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-14 12:59:492022-01-14 13:00:28सीएएन द्वारा ‘तमाशा हिंदुस्तान का ‘ नाटक का सफल मंचन किया गया
अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति की युवा इकाई की एक बैठक संस्था के स्थानीय उपाध्यक्ष जतिन किंगरकी अध्यक्षता में हुई जिसमें समिति की पंजाब की युवा इकाई के अध्यक्ष अरविंद गौतम भी विशेष तौर पर पहुंचे। इस मौके पर अरविंद गौतम ने क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी महेश कुमार विमल को समिति की युवा इकाई में सिरोपा डालकर शामिल किया। इस अवसर पर मौजूद सदस्यों को संबोधित करते हुए महेश कुमार विमल ने कहा कि वे संस्था के सनातन धर्म के प्रति कार्यों को देखते हुए इसमें शामिल हुए हैं और आगे जो सनातन धर्म के लिए कार्य होंगे उन्हें वह तन मन और धन से निभाएंगे।
इस मौके पर अरविंद गौतम ने कहा कि बहुत जल्द चंडीगढ़ में एक विशेष समारोह करवाया जाएगा जिसमें जगतगुरु पंचानंद गिरी जी की मौजूदगी में महेश कुमार विमल की ताजपोशी की जाएगी और अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति युवा इकाई में उच्च पद दिया जाएगा। इस मौके ज्योति मंडल, गौरव राणा, दीपू तिवारी आदि साथी भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220114-WA0103.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-14 12:51:502022-01-14 12:53:01समाजसेवी महेश कुमार विमल अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति में हुए शामिल
महासंक्रान्ति के अवसर पर एन ए कल्चरल सोसायटी व इनर व्हील क्लब ने सेक्टर 21 चंडीगढ़ में जरूरत मंद औरतों को सुखा राशन, कम्बल, नगद राशि आदि बांटी । इस अवसर पर क्लब के प्रेसिडेंट उषा शर्मा , वाइस प्रेसिडेंट अनिता मिड्ढा व एन ए कल्चरल सोसायटी की प्रेसिडेंट निखार ने चंडीगढ़ वासियों से जररूतमन्दों की सेवा में बढ़ चढ़ कर मदद करने की अपील की ताकि मुश्किल समय में आम जनों को रोटी ,कपड़े के लाले न पड़ें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220114-WA0044.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-14 12:48:122022-01-14 12:48:37महा संक्रांति पर बांटा राशन, कम्बल ,नगद एन ए कल्चरल सोसायटी व इनर व्हील क्लब ने
सीएमआईई को धमकी देने की बजाए सच्चाई को स्वीकार करें सीएम खट्टर- बुद्धिराजा
केवल 5321 पदों के लिए 26 लाख 88 हजार बेरोजगारों के आवेदन ने CMIE के बेरोजगारी वाले आंकड़ों पर लगाई मोहर
भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों की वसूली कर रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार- बुद्धिराजा
बेरोजगारी और बार-बार भर्ती कैंसिल करने के खिलाफ जल्द ही आंदोलन करेगी हरियाणा युवा कांग्रेस- बुद्धिराजा
14 जनवरीः
हरियाणा युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर प्रदेश को गुमराह और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। बुद्धिराजा का कहना है कि हरियाणा के युवा आज देश में सबसे ज्यादा 34.1% बेरोजगारी झेल रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री सच्चाई को स्वीकार करने की वजह उन्हें आईना दिखाने वाली संस्था को धमकाने में लगे हैं। मुख्यमंत्री की तरफ से बेरोजगारी के आंकड़े जारी करने वाली संस्था सीएमआईई पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जा रही है।
बुद्धिराजा ने कहा कि सरकार द्वारा कैंसिल महज 5321 पदों की भर्तियों के लिए 26 लाख 88 हजार युवाओं ने अप्लाई किया था। यह संख्या साबित करती है कि बेरोजगारी को लेकर सीएमआईई की रिपोर्ट एकदम सही है। ग्रुप-डी की पक्की भर्ती से लेकर चपरासी की कच्ची भर्ती के लिए भी लाखों की तादाद में पढ़े लिखे युवा अप्लाई करते हैं। इनमें बीए, बीटेक, एमटेक, एमफिल, पीएचडी युवाओं की भी बहुत बड़ी तादाद होती है। लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार लगातार भर्तियों के नाम पर प्रदेश के इन युवाओं के साथ क्रूर मजाक कर रही है। अलग-अलग बहाने बनाकर भर्तियों को लटकाया जा रहा है। भर्ती पूरी होने के इंतजार में हर साल हजारों युवा ओवर-एज हो जाते हैं। हजारों युवाओं को मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है।
दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि भर्तियों का फॉर्म भरवाने के नाम पर सरकार बेरोजगार युवाओं से करोड़ों रुपये की वसूली करती है और फिर भर्ती को कैंसिल कर दिया जाता है। इससे साफ है कि सरकार की मंशा युवाओं को नौकरी देने की नहीं बल्कि उनको प्रताड़ित करने की है। ऐसे में युवा कांग्रेस ने एक बार फिर सड़कों पर उतरने का फैसला लिया गया है। जल्द ही आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर उसे अमलीजामा पहनाया जाएगा।Attachments area
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220114-WA0027.jpg12801024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-14 12:45:112022-01-14 12:45:28प्रदेश को गुमराह और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं मुख्यमंत्री खट्टर- बुद्धिराजा
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जा रही भर्तियों में जिस प्रकार का फर्जीवाड़ा हर रोज सामने आ रहा है उससे खट्टर सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लग गया है। हरियाणा का बेरोजगार युवा आज सरकार से जवाब मांग रहा है कि उसका कसूर केवल यह है कि वह सरकार द्वारा समय-समय पर अपने चहेतों को नौकरियां देने के उद्देश्य से नियमों में परिवर्तन किया जा रहा ताकि मैरिट वाले और प्रतिभावान युवाओं को रास्ते से हटाया जा सके।
चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भी स्वीकार किया है कि कुल 117 भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे उनमें से 88 भर्तियों में फर्जीवाड़ा हुआ है। इन असहज परिस्थितियों को पैदा करने के लिए सरकार को उन युवाओं से माफी मांगनी चाहिए जो सरकार की ढूलमूल नीतियों का शिकार हो कर अपने भाग्य को कोस रहे हैं। यह कैसी विडम्बना है कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए बार बार आर्थिक और सामाजिक निर्धारित मानकों में बार बार परिवर्तन करके उन्हें बेरोजगारी के गर्त में धकेला जा रहा है और विभिन्न प्रकार की शर्तें थोप कर उनके भविष्य को तबाह किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जैसा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने स्वीकार किया है ऐ 465 सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल भर्ती की जांच जारी है। इसी प्रकार आर्थिक सामाजिक आधार पर मिलने वालों अंकों के नाम पर भी धोखाधड़ी की गई जिसके कारण अभी तक भर्ती प्रकिया को पारदर्शी नहीं बनाया जा सका है।हकरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस में 5500 कांस्टेबल की भर्ती प्रकिया शुरू की गई है। इसमें भी अनेकों गड़बड़ियों की शिकायत मिली है । उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में 55 सालों में ऐसी सरकार आई है जिसने सरकारी नौकरियों के नाम पर युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।
चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 9343 पदों के लिए निकाली गई भर्ती को भी रद्द करने का फैसला किया है। इन उम्मीदवारों से फीस के रूप में करोड़ों रुपए एकत्रित करके अब उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया गया है। अब दोबारा भर्ती होने से पहले उन्हें संयुक्त भर्ती परीक्षा पास करनी होगी। यह उन युवाओं के साथ दोहरा अन्याय होगा। एक तो कोविड के दुष्प्रभाव के कारण जीवन यापन करना दुष्कर हो रहा है इसके साथ ही जिन लोगों की आयु निकल चुकी है अब उनका क्या हश्र होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि इन अपरिहार्य परिस्थितियों को देखते हुए हरियाणा में नौकरियों में प्रवेश की उम्र को 42 वर्ष से बढ़ाकर कर 45 वर्ष तक की जाए। उन्होंने कहा कि उड़िसा सरकार ने अभी हाल ही में नौकरियों में भर्ती की अधिकतम सीमा को 6 वर्ष तक बढ़ाया गया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/chandramohan.jpg780720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-14 12:31:182022-01-14 12:31:50खट्टर सरकार पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जा रही भर्तियों पर अविश्वसनीयता – चंद्रमोहन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
14 जनवरी 2022: ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी 2022: आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी 2022 : आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी 2022 : आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी 2022 : बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी 2022 : अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी 2022 : किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। आज के दिन आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यथार्थवादी रवैया अपनाएँ और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएँ, उनसे किसी चमत्कारकी उम्मीद न करें। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी 2022 : आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी 2022 : शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी 2022 : सेहत अच्छी रहेगी। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी 2022 : आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी 2022 : सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/aaj-ka-rashifal-fridayd734.jpg440660Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-14 01:31:562022-01-14 01:33:04राशिफल, 14 जनवरी 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज मकर संक्रान्ति है। पुण्यकाल प्रातः 08.05 के बाद है। जब सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, जिसे “संक्रांति” कहा जाता है। इसी प्रकार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने को “मकर संक्रांति” के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन देव भी धरती पर अवतरित होते हैं, आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है, अंधकार का नाश व प्रकाश का आगमन होता है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः पौष़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः द्वादशी रात्रि 10.20 तक है,
वारः शुक्रवार,
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः रोहिणी
रात्रिः 08.18 तक है,
योगः शुक्ल दोपहरः काल 01.35 तक,
करणः बव,
सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः वृष,
राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.21 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/shuकरवार.jpg309512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-14 00:44:432022-01-14 00:45:45पंचांग, 14 जनवरी 2022
चण्डीगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ियों को सूर्य नमस्कार एंबेसडर चुना गया
चण्डीगढ़ :
चण्डीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आजादी केअमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के आह्वान पर 14 जनवरी को मकर सक्रांति के अवसर पर सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से ऑनलाइन सूर्य नमस्कार का अभ्यास संपन्न कराया जाएगा। चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग के डीईओ ऑफिस की ओर से इस कार्य हेतु नियुक्त कोऑर्डिनेटर जितेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के अनेक गैर सरकारी संस्थान तथा विभिन्न खेल एसोसिएशंस भी इसमें अपना सहयोग देने के लिए आगे आये हैं तथा चण्डीगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन तथा चंडीगढ़ योग्य धारा केंद्र भी अपना योगदान देंगे।
चण्डीगढ़ स्टेट योगासन एसोसिएशन ने आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में लोग 14 जनवरी 2022 को प्रातः 7:00 बजे इस कार्यक्रम में प्रतिभागी भाग लें और अन्य लोगों को भी प्रतिभागिता हेतु प्रेरित करें। जितेंद्र सिंह के मुताबिक भारतीय संस्कृति विलक्षण एवं संपूर्ण मानव के विकास और निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती रही है और इस क्रम में सूर्य नमस्कार की अपनी ही महत्वपूर्ण भूमिका सिद्ध हुई है। सूर्य नमस्कार 12 आसनों का समूह है और इसके अभ्यास से शरीर की तमाम व्याधियां समाप्त हो जाती है और शरीर में स्वच्छता और सुदृढ़ता भी आती है। यह एकाग्रता और मानसिक विकास में भी अत्यधिक सहायक सिद्ध हुआ है व इसके अभ्यास से आध्यात्मिक चेतना की भी जागृति होती है।
चण्डीगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ियों को सूर्य नमस्कार एंबेसडर चुना गया चण्डीगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ियों सिमरन, अभय, देव,विनय, अंजलि, तनीषा, प्रभाकर, ईश्वर, कामिनी एवं रामकुमार को चंडीगढ़ स्टेट के सूर्य नमस्कार एंबेसडर चुना गया है। चण्डीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन रोहितघावरी ने इन सभी के चयन पर इन्हे बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि चण्डीगढ़ समेत देश भर के सभी स्कूलों में आज़ादी का अमृत महोत्सव आयोजनों के तहत मकर सक्रांति के अवसर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा इस बारे में विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों के मुताबिक ऑनलाइन क्लासेज के दौरान विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा तथा उन्हें सूर्य नमस्कार से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस वृहद कार्यक्रम के तहत देश व विदेशों के सभी अग्रणी योग संस्थान यथा इंडियन योग एसोसिएशन, नेशनल योग स्पोर्ट्स फेडरेशन, योग सर्टिफिकेशन बोर्ड, फिट इंडिया आदि जुड़े हुए हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/Yog-Ambassador-1.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-13 15:47:442022-01-13 15:48:17मकर सक्रांति पर चण्डीगढ़ के सभी स्कूलों में आयोजित होगा ऑनलाइनसूर्य नमस्कार कार्यक्रम
प्रंबधक थाना नें ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को जागरुक करतें हुए कोविड-19 नियमों की पालना करनें बारें की अपील
पंचकूला पुलिस13 जनवरी 2022
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना रायपुररानी निरिक्षक बच्चु सिह नें ग्रामीण क्षेत्र में रायपुररानी में आमजन को कोविड-19 के निर्देशो की पालना करनें बारें जागरुक करते हुए आमजन से अपील करतें हुए कहा कि कोविड-19 के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशो की पालना करें क्योकि कोविड-19 के नियमों की पालना करनें से हम सब की भलाई है अगर हम कोविड़-19 नियमों की उल्लंघना करेगें तो हम खुद व अपनें परिवार के साथ धोखा कर रहें है इस सम्बन्ध में आज प्रबंधक थाना रायपुररानी के आसपास के क्षेत्र के लोगो को कोविड-19 से बचनें हेतु जागरुक किया और कोविड-19 वैक्सीन लगवानें बारें भी कहा गया क्योकि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशो के तहत सार्वजनिक स्थान पर बिना वैक्सीन के एट्रीं नही है जिस व्यकित नें वैक्सीन नही लगवाई वह वैक्सीन लगवायें और कोविड-19 नियमों की पालना करें ।
इसके साथ ही कहा कि कोविड-19 सक्रमंण दिन प्रतिदिन बढ रहा है इसके नियमों की पालना करनें से इस नियत्रण पाया जा सकता है और सरकार व प्रशासन भी इसलिए सख्त हो रहा है क्योकि कुछ लापरवाही व्यकित कोविड-19 नियमों की पालना करनें में लापरवाही करतें है कोविड-19 के नियमों की पालना करने में हमारी सब की भलाई है । कोविड-19 नियम मास्क पहनना, समाजिक दुरी बनाएं रखना, सैनेटाईज रखना तथा आसपास उचित सफाई रखना इत्यादि और किसी भी प्रकार के लक्षण पायें जानें पर नजदीक अस्पताल में चैक करवाएं ।
ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 208 वाहनों के काटें चालान
पंचकूला पुलिस13 जनवरी 2022
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस पंचकूला ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें समय समय पर जागरुक किया जा रहा है और ट्रैफिक नें नियमों की पालना करनें के लिए स्थानों पर बोर्ड भी लगायें जा रहें है ताकि आमजन ट्रैफिक नियम की पालना बारें जागरुक हो
इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा ट्रैफिक निमयों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ भी क़डी कार्यवाही करतें चालान किए जा रहें है इसके साथ पंचकूला में लगें सीसीटीवी कैमरो के द्वारा भी निगरानी करतें हुए उन लोगो के चालान किए जा रहें जो ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही कर रहें है । ट्रैफिक के दौरान ट्रैफिक नियम की उल्लघंना करनें पर सीसीटीवी रा चालान करकें सीधा घर पर भेजा जा रहा है और ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें कल दिनांक 12 जनवरी को चैंकिग व सी.सी.टी.वी कैमरो की निगरानी के दौरान ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 208 वाहनों के चालान काटें गये जिनमें सें ज्यादात बिना हैल्मेट व सीट बैल्ट की चालान किए गयें है ।
इस सम्बन्ध में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा पंचकूला क्षेत्र अलग अलग स्थानों पर लगें सीसीटीवी कैमरो के द्वारा निगरानी की जा रही है निगरानी के दौरान किसी भी प्रकार से उल्लंघना करनें पर क़डी कार्यवाही अमल में लाई जायेगें ।
इस सम्बंध में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की आमजन से अपील है कि वें वाहन चलातें समय ट्रैफिक नियमों की पालना करकें खुद को व दुसरों को सुरक्षित रख सकें ।
पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार ।
पंचकूला पुलिस13 जनवरी 2022
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना चण्डीमन्दिर पंचकूला की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान मुकेश कुमार पुत्र कपिल देव वासी इन्द्रिरा कालौनी सैक्टर 14 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना चण्डीमन्दिर पंचकूला की टीम ने गस्त पडताल करतें हुए उपरोक्त आरोपी को जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें आरोपी के पास सें 840/- रुपयें जुआ राशि बरामद करकें कार्यवाई की गई ।
पंचकूला पुलिस नें 3 साल पुरानें नशीलें पदार्थ हिरोईन के मामलें में फरार आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल
पंचकूला पुलिस13 जनवरी 2022
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें नशीले पदार्थ हिरोईन के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सुशील कुमार पुत्र जसवन्त वासी भोज कुडाना मोरनी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पिन्जौर पंचकूला की टीम नें गस्त पडताल करतें हुए दिनांक 21 अप्रैल 2018 को गांव रामपुर सियुटी पिन्जौर के पास एक् व्यकित सुशील कुमार पुत्र जसवन्त वासी भोज कुडाना मोरनी पंचकूला को नशीला पदार्थ हिरोईन 5.50 ग्राम सहित गिरफ्तार किया था और आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जौर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था जो आरोपी वर्ष 2018 से अदालत के आदेशो की उल्लंघना करकें फरार चल रहा था जिस आरोपी को थाना पिन्जौर की टीम नें दिनांक 12 जनवरी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-13 15:35:412022-01-13 15:43:29Police Files, Panchkula – 13 January 22
Annual elections were held in the Chandigarh branch of Income Tax Employees Federation on Tuesday, in which Rai Saheb elected as President, Sanjeev Kumar as the vice president, Lavleen Abrol as the vice-president woman, Dan Singh as the vice-president; Ashutosh Kumar. As Secretary
Organizing Secretary Atul Kumar, Joint Secretary Kuldeep Kumar; Joint Secretary Shyamlal while Manoj Amritpal was selected as Assistant Secretary and Amit Kumar for the post of Finance Secretary.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220113-WA0101.jpg12001599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-13 14:50:012022-01-13 14:50:05Annual election of Income Tax Employees Federation Chandigarh branch concluded
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.