राजकीय महाविद्यालय कालका में ’वित्तीय जागरूकता’ विषय पर व्याख्यान का किया गया आयोजन

पंचकूला, 22 जनवरी:

राजकीय महाविद्यालय कालका में कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. डाॅ कुलदीप थिंद की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग की ओर से ’वित्तीय जागरूकता’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुये प्रो. डाॅ. बिंदु ने बताया कि वाणिज्य सोसायटी की प्रभारी डाॅ रागिनी के मार्गदर्शन में वित्तीय जागरूकता और उपभोक्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डाॅ मोनिका अग्रवाल (एसोसिएट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-11, चंडीगढ) रही। डाॅ मोनिका अग्रवाल वित्तीय शिक्षा के लिये राष्ट्रीय रणनीति की प्रशिक्षक हैं।  मुख्य वक्त ने आॅनलाईन विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि हमें मनी मैनेजमेंट करना आना चाहिये। पैसे की उपलब्धता अब काफी आसान है। उदाहरण के तौर पर कई स्टार्टअप्स है, जो 10,000 तक की  छोटी राशि भी उधार देते है लेकिन इसके लिये जल्दबाजी न करें। लोन लेने से पहले उसकी पूरी प्रक्रिया को समझे। ब्याज दरों को चैक करें। समय पर लोन चुकाये क्योंकि अब टेक्नोलाॅजी के जरिये ऋणदाता के पास पूरा रिकाॅर्ड होता है।  कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. डाॅ  कुलदीप थिंद ने आॅनलाईन कहा कि वित्तीय जागरूकता हमारी बुनियादी आवश्यकता है और प्रत्येक व्यक्ति के इसका ज्ञान होना चाहिये।

2022 शुरु हुए तीन हफ्ते बीत गये, भाजपा सरकार बताए किसान की आमदनी दोगुनी कब होगी – दीपेंद्र हुड्डा

  • ·         किसान की आमदनी दोगुनी तो दूर, कर्जा और खर्चा दोगुना हो गया – दीपेंद्र हुड्डा
  • ·         हर साल 2 करोड़ रोजगार के हिसाब से 16 करोड़ रोजगार कहां मिले – दीपेंद्र हुड्डा
  • ·         हरियाणा में घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट का राज – दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़, 22 जनवरी:

 सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार से सीधा सवाल पूछते हुए कहा कि 2022 शुरु हुए तीन हफ्ते बीत गये हैं, सरकार बताए किसान की आमदनी दोगुनी कब होगी? उन्होंने कहा कि किसान की आमदनी दोगुनी होना तो दूर की बात है, उसका कर्जा और खर्चा दोगुना हो गया है। बढ़ती महंगाई ने किसानों और आम गरीब की कमर तोड़ दी है। डीजल, खाद, बीज, कृषि उपकरण आदि महंगे होने से खेती की लागत बढ़ गयी। किसान की आमदनी बढ़ने की बजाय घट गयी है। डीजल का भाव दोगुना हो गया। खाद के कट्टे का भाव दोगुना हो गया। बाजार में खाद्यान्नों की कीमत रोज नये रिकार्ड बना रही है, लेकिन किसानों को उनकी फसल का लागत भाव भी नहीं मिल रहा है। प्रदेश भर में खाद की किल्लत और कालाबाजारी से किसान परेशान हैं। पुलिस थानों में खाद बंटवाने की नौबत आ गयी है। भाजपा राज में किसान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं।

उन्होंने आगे कहा कि महंगाई की मार झेल रहे किसान को सबसे बड़ा दुःख इस बात का है कि जो टमाटर बाजार में 100 रुपये किलो तक बिका। ये टमाटर कोई प्रधानमंत्री के ड्राईंगरुम में पैदा नहीं हुआ, बल्कि उसी किसान के खेत में पैदा हुआ था जिसे अपने खाने के लिये बाजार से 100 रुपये किलो का टमाटर खरीदना पड़ा। जब किसान के खेत में टमाटर था तो उसे किसी भाव नहीं खरीदा गया, इससे दुःखी किसानों ने अपना टमाटर ट्रालियों में भरकर सड़कों पर फेंक दिया। उन्होंने पूछा कि चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में धान 5000-6000 रुपया कुंतल बिका, उसका दोगुना 10000-12000 रुपया होता है; गेहूं 1600 रुपये कुंतल बिका, जिसका दोगुना 3200 रुपये कुंतल होता है; हमने जब सरकार छोड़ी तब गन्ना 311 रुपया कुंतल था, इसका दोगुना 622 रुपया कुंतल का भाव कब होगा?

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। 8 वर्ष हो गये, इस हिसाब से 16 करोड़ रोजगार मिलने चाहिए थे। 16 करोड़ रोजगार का मतलब है कि हर घर में 1 रोजगार। लेकिन भाजपा सरकार ने हर तीसरे हरियाणवी को बेरोजगार बनाकर छोड़ दिया है। आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 34.1% हरियाणा में है। हरियाणा में घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट का राज चल रहा है। भर्तियों के नाम पर पेपर लीक, परीक्षा रद्द, फर्जीवाड़ा और घूसखोरी चल रही है। अब तो भाजपा ने हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार, किसान की दोगुनी आमदनी और हर व्यक्ति के खाते में 15 – 15 लाख रुपये देने का जिक्र तक बंद कर दिया है।

***

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बनता जा रहा है : चंद्रमोहन

पंचकूला 22 जनवरी:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बनता जा रहा है और सरकार के पारदर्शिता और बिना पर्ची और खर्ची की सरकार एक दिखावा बन कर रह गई है। हरियाणा प्रदेश के लोगों का यह दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि हरियाणा में  विकास के नाम पर लगने वाली प्रत्येक ईट पर भ्रष्टाचार की एक मोटी परत  चढ़ी हुई है । जिन लोगों से गुमराह करके वोट हासिल किए गए उनके साथ  धोखा किया गया है।

             उन्होंने कहा कि अभी  पुलिस सिपाही और उप निरीक्षक पुलिस और डैंटल सर्जन का भर्ती घोटाला शान्त भी नहीं हुआ था  कि अचानक  महिला सिपाही भर्ती घोटाला सामने आया है जिसमें 1100 में से 72 अभ्यर्थियों के शपथ पत्र गलत पाए गए हैं। इससे  कर्मचारी चयन आयोग की  साख पर एक बार फिर प्रश्न चिह्न लग गया है। उन्होंने कहा कि अब तो यह सरकार और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्यायवाची बन कर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि अखबारों की सुर्खियों में आजकल घोटाले और भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों की फेहरिस्त  ही अखबारों की सुर्खियां बनी होती है।

              चन्द्र मोहन ने कहा कि कांग्रेस शासन काल के दौरान हरियाणा की चर्चा देश के विकासशील राज्यों के प्रथम पंक्ति में होती थी आज वही राज्य भ्रष्टाचार और मंहगाई दोनों ज्वलंत मुद्दों में देश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है और यह उपलब्धि हरियाणा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के कारण संभव हो पाई  है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार से हरियाणा सिविल सर्विस और तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामलो में गिरफ्तार किया जा रहा है उससे एक बात तो स्पष्ट है कि प्रदेश में अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है और मुख्यमंत्री  और हरियाणा सरकार के इशारे पर भ्रष्टाचार का नंगा नाच हो रहा है।

             चन्द्र मोहन ने मांग की है हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्तियों में आज तक जो घोटाले हुए हैं उनकी जांच हाईकोर्ट के किसी जज से करवाईं जाए ताकि प्रदेश के हताश और निराश लोगों को संजीवनी मिल सके। इस बिना पर्ची और खर्ची की सरकार का नकली आवरण उतर गया है इस लिए यह जरुरी है कि भाजपा के शासनकाल में अब तक की हुई सभी भर्तियों की हो उच्च स्तरीय जांच निष्पक्ष तरीके से  करवाई जाए और हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को तुरंत भंग करके भविष्य में सभी भर्तियां  पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय की देखरेख में करवाई जाए।

प्रियंका वाड्रा यूपी के मुहयमन्त्री का चेहरा होने के ब्यान से पलटी

प्रियंका के शुक्रवार के बयान के बाद देश में पहली बार कांग्रेस-नेहरू परिवार का कोई सदस्य सीएम पद का उम्मीदवार होने वाला था। पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम पद के चेहरे से संबंधित सवाल पर कहा कि प्रदेश में पार्टी का उनके अलावा कोई और चेहरा नहीं है। राजनीतिक हलकों में इसके गहरे निहितार्थ माने जा रहे थे। विश्लेषकों की नजर में भी इस फैसले से यूपी में कांग्रेस काफी सीटों पर मुकाबले में जरूर दिखती। लेकिन अब प्रियंका के यूटर्न से वह सब धरा का धरा रह गया।

डेमोरेटिक फ्रंट नयी दिल्ली (ब्यूरो) :

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि वह ही उत्तर प्रदेश चुनाव में पार्टी का चेहरा हैं।  मीडिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कई राज्य हैं और कई प्रभारी भी हैं, चाहे वह कांग्रेस के हों या भाजपा के।  क्या आप पूछते हैं कि क्या आप मुख्यमंत्री का चेहरा हैं या नहीं?  आप उनसे क्यों नहीं पूछते, क्यों केवल मुझसे ही यह प्रश्न किया जाता है।

कांग्रेस के युवा घोषणापत्र के एलान के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को साफ संकेत दिया था कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा वही हैं। उनके इस बयान के बाद से न सिर्फ उनकी पार्टी बल्कि विपक्षी पार्टियों के बीच भी यह बात चर्चा का मुद्दा बन गई थी। हालांकि इसके कुछ ही घंटों बाद न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने अपने इस बयान को वापस ले लिया और कहा कि यूपी में सिर्फ वह ही पार्टी का चेहरा नहीं हैं उन्होंने वो बात चिढ़ कर कह दी थी।

यह भी पढ़ें : ‘मेरे अलावा कोई और दिख रहा है’ : प्रियंका

नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर यूपी चुनाव के लिए युवा घोषणापत्र जारी करने के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि यूपी में कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने कहा, क्या आपको उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से कोई और चेहरा दिख रहा है? 

“मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं “ #PriyankaVadra का यह नारा जो खोखला निकला है। खुद को कांग्रेस का सीएम चेहरा घोषित किया और फिर अगली सुबह खुद ही पीछे हट गईं। प्रियंका जी कृपया अपना नारा सही साबित करें। सिद्धार्थ नाथ सिंह।

प्रियंका ने एएनआई को ये भी बताया कि पार्टी ही फैसला करती है कि राज्य में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा और कुछ राज्यों में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। मैं ये नहीं कह रही हूं कि मैं ही चेहरा हूं। वो तो मैंने थोड़ा बढ़ के कह दिया क्योंकि बार-बार आप लोग यही सवाल कर रहे हैं। 

प्रियंका ने पत्रकार से सवाल करते हुए कहा कि, बहुत से राज्य हैं जिनके प्रभारी होते हैं चाहे वो कांग्रेस पार्टी के हों या भाजपा के। क्या आप उनसे पूछते हैं कि वो मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं या नहीं? आप उनसे क्यों नहीं पूछते? यह सवाल सिर्फ मुझसे ही क्यों पूछा जाता है?

प्रियंका के शुक्रवार के बयान के बाद देश में पहली बार कांग्रेस-नेहरू परिवार का कोई सदस्य सीएम पद का उम्मीदवार होने वाला था। पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम पद के चेहरे से संबंधित सवाल पर कहा कि प्रदेश में पार्टी का उनके अलावा कोई और चेहरा नहीं है। राजनीतिक हलकों में इसके गहरे निहितार्थ माने जा रहे थे। विश्लेषकों की नजर में भी इस फैसले से यूपी में कांग्रेस काफी सीटों पर मुकाबले में जरूर दिखती। लेकिन अब प्रियंका के यूटर्न से वह सब धरा का धरा रह गया।

प्रियंका से पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के चेहरे को लेकर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन, पार्टी की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है। क्या पार्टी बिना चेहरे के यूपी में चुनाव लड़ेगी? प्रियंका ने जवाब में सवाल किया कि क्या आपको (मीडिया को) यूपी में कांग्रेस पार्टी की तरफ से किसी और का चेहरा दिख रहा है? इस पर पुन: पूछा गया कि क्या आप ही चेहरा होंगी? प्रियंका ने कहा कि प्रदेश में हर जगह पर उन्हीं का चेहरा दिख रहा है।

पूरा हरयाणा बोलेगा जय हिंद ‘बोस’

पुरनूर ‘ कोरल’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकुला :

भाजपा हरयाणा प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता द्वारा आज पंचकुला स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ के निर्देशानुसार भाजपा की आगामी योजना को लेकर मीडिया को सम्बोधित किया और कहा कि इस वर्ष हमने अपने 75वें आज़ादी के वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं और इस बार 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह भी है इसलिए इस बार पूरे प्रदेश भर के जिलों में यह उत्सव भजपा इकाइयों द्वारा मनाया जाएगा। प्रत्येक जिले में कुल 7500 जगहों 75 व्यक्ति हर इकाई में से जाकर यह महोत्सव मनाएंगे जिसमें वह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर देश भगती के गीत गाकर इस महोत्सव को एक सकारात्मक परिणाम देंगे और इस दीन सारा हरयाणा जय हिंद बोस बोलेगा।

वार्ता को आगे बढ़ाते हुए मेहता ने विपक्ष में बैठे कांग्रेस्सियों को भी लताड़ लगाई और कहा कि यह बेहद शर्मिंदगी का सबब है अगर हम सब खुद ही अपने इतिहास से वाकिफ़ होने के बावजूद उसको राजनीतिक ओट में छिपाय रखा जा रहा, कारण की अगर असिलियत सामने आगयी तो इस कोंग्रेस परिवार को आखिर पूछेगा कौन , मेहता ने इसमे जोड़ते हुए कहा की कोंग्रेस ने अज़ादी की लड़ाई का इतिहास छुपाया और अपने कुछ नेताओं को श्रेय दे दिया, जो कि पूर्ण रूप से बाकी के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का निरादर है इसलिए भाजपा बहुत जल्द यह आग्रह सरकार से करेगी कि इतिहास के पाठ्यक्रम में अब तक जो पढ़ाया जा रहा है वह तोह पढ़ाया ही जाए और साथ ही भारत का इतिहास पूर्ण रूप से में शामिल भी किया जाए ताकि भारत का कोई भी नागरिक अपने इतिहासिक ज्ञान से अनभिज्ञ न हो।

वार्ता के दौरान महापौर कुलभूषण गोयल, भाजपा मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग , महामंत्री वीरेंद्र राणा , पंचकुला जिला प्रमुख अजय शर्मा एवं अन्य मौजूद रहे।

बीएसएफ़ ने पाकिस्तानी ड्रोन को पकड़ा

सीमा सुरक्षा बल (BSF) की पहली सीमा रेखा के जवानों ने मंगलवार को अमृतसर सेक्टर में बीएसएफ की 71 बटालियन के एओआर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से 200 मीटर और सीमा बाड़ के पास 50 मीटर की दूरी पर एक ड्रोन का पता लगाया।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/अमृतसर:

पंजाब के अमृतसर सेक्टर में मंगलवार 18 जनवरी को भारत-पाक बॉर्डर पर 200 मीटर अंदर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के जवानाें ने एक ड्रोन का पता लगाया है। सीमा के 200 मीटर अंदर और बॉर्डर फैंसिंग (तार) लाइन के 50 मीटर दूर यह ड्रोन मिला है। बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर ने बाताया कि यह ड्रोन एक क्वाडकोप्टर है।

बीएसएफ ने बताया कि अमरकोट में सीमा चौकी पर गश्ती कर रही एक टीम को रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर गुंजन की आवाज सुनाई दी। इसके बाद एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन कम ऊंचाई पर उड़ता दिखा। यह ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 300 मीटर की दूरी पर और सीमा सुरक्षा बड़ा से 150 मीटर की दूरी पर था। इसके बाद इसे बीएसएफ ने अपने कब्जे में ले लिया। 

बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया, ’17 दिसंबर की रात करीब 11:10 बजे बॉर्डर आउट पोस्ट के सतर्क जवानों ने अमरकोट में एक ड्रोन का पता लगाया और उसे मार गिराया। यह ड्रोन सीमा सुरक्षा बाड़े से करीब 150 मीटर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 300 मीटर की दूरी पर था। शीर्ष अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है। बरामद किया गया ड्रोन मेड इन चाइना है। सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर से सीमा पार अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।’

एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ तलाशी अभियान के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह ड्रोन मादक पदार्थ भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया था या फिर सीमा पार से हथियार पहुंचाने के लिए। मामले में अधिक जानकारी का फिलहाल इंतजार है। 

‘मेरे अलावा कोई और दिख रहा है’ : प्रियंका

प्रियंका गांधी ‘वाड्रा’ को अपने लक्ष्य में कितनी सफलता मिलेगी इस सवाल के जवाब के लिए मतगणना तक इंतजार करना होगा, लेकिन यह तो तय है कि ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के नारे और 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देकर पार्टी ने सबका ध्यान अपनी ओर जरूर खींचा है। इस सबके बीच एक कुछ सवाल बने हुए हैं, मसलन यूपी चुनाव के बाद प्रियंका गांधी की कांग्रेस में भूमिका क्या होगी? प्रियंका के राजनीतिक सफर पर यूपी चुनाव का कितना असर होने जा रहा है? यदि कांग्रेस को अपक्षेति सफलता नहीं मिली तो क्या पार्टी के भीतर राहुल गांधी की तरह कुछ नेता प्रियंका के नेतृत्व पर भी सवाल उठा सकते हैं?

संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – लखनऊ/नयी दिल्ली :

यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी ‘वाड्रा’ के रोल को लेकर संस्पेंस लगभग खत्म हो गया है. कांग्रेस यूथ मेनिफेस्टो जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने इशारों-इशारों में बता दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो सीएम का चेहरा कौन होगा?

देश में पहली बार कांग्रेस-नेहरू परिवार का कोई सदस्य सीएम पद का उम्मीदवार होगा। पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम पद के चेहरे से संबंधित सवाल पर कहा कि प्रदेश में पार्टी का उनके अलावा कोई और चेहरा नहीं है। राजनीतिक हलकों में इसके गहरे निहितार्थ माने जा रहे हैं। विश्लेषकों की नजर में भी इस फैसले से यूपी में कांग्रेस काफी सीटों पर मुकाबले में जरूर दिखेगी।

प्रियंका से पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के चेहरे को लेकर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन, पार्टी की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है। क्या पार्टी बिना चेहरे के यूपी में चुनाव लड़ेगी। प्रियंका ने जवाब दिया कि क्या आपको (मीडिया को) यूपी में कांग्रेस पार्टी की तरफ से किसी और का चेहरा दिख रहा है? इस पर पुन: पूछा गया कि क्या आप ही चेहरा होंगी। प्रियंका ने कहा कि प्रदेश में हर जगह पर उन्हीं का चेहरा दिख रहा है।

वीडियो के 38वें मिनट में कॉन्ग्रेस के सीएम फेस को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रियंका गाँधी ने कहा, “आपको किसी और का चेहरा दिख रहा है?” उन्होंने कहा कि ‘हर तरफ मेरा चेहरा दिख रहा है।’ इस दौरान उन्होंने तौकीर रजा के बयान से भी किनारा कर लिया। प्रियंका गाँधी ने कहा कि हमारी विचारधारा अलग है। तौकीर रजा कॉन्ग्रेस पार्टी में नहीं हैं।

बीएचयू के राजनीति शास्त्र विभाग के प्रो. कौशल किशोर मिश्रा कहते हैं कि यूपी में सीएम पद के चेहरे को लेकर प्रियंका गांधी का जवाब गोलमोल है। अगर वह सीएम पद का चेहरा हैं तो उन्हें स्वयं चुनाव मैदान में उतरकर किसी सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लड़ रहे हैं और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी करहल से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। मायावती भी कह चुकी हैं कि चुनाव नहीं लड़ेंगी, पर अगर उनकी पार्टी बहुमत में आती है, तो वह ही मुख्यमंत्री बनेंगी। वह कई बार सीएम रह चुकी हैं, इसलिए उनका ऐसा कहना तर्कसंगत लगता है। लेकिन, प्रियंका ने तो आज तक कोई चुनाव लड़ा ही नहीं। गांधी परिवार के किसी सदस्य का सीएम पद के चेहरे के बाबत इस तरह की बात करना वाकई राजनीति में नया परिवर्तन है। क्योंकि, इस परिवार के सदस्य हमेशा प्रधानमंत्री पद के दावेदार ही रहे हैं।

दिल्ली विवि के जाकिर हुसैन कॉलेज के शिक्षक व राजनीतिक विश्लेषक डॉ. लक्ष्मण यादव कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी के सीएम पद के चेहरे को लेकर जिस तरह से प्रियंका का बयान आया है, वो पार्टी की खोई जमीन को वापस लाने में मददगार साबित हो सकता है। अभी भाजपा चाहती है कि लड़ाई उसके और सपा के बीच रहे, ताकि हिंदू-मुस्लिम के आधार पर वोटों का ध्रुवीकरण हो सके। प्रियंका के बयान से यूपी की 30-40 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस त्रिकोणीय या चतुष्कोणीय मुकाबले में आ सकती है। बसपा का अपना आधार वोट है। कांग्रेस के भी प्रभावी भूमिका में आने से धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण नहीं हो सकेगा। इससे धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक ताकतों को फायदा होगा।

राशिफल, 22 जनवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

22 जनवरी 2022:    धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। इस सप्ताहांत परिवार के साथ शॉपिंग पर जाना संभव लग रहा है, लेकिन शॉपिंग जेब पर भारी भी पड़ सकती है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

22 जनवरी 2022:   आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाक़ात संभव है, जिसके चलते पुरानी ख़ुशनुमा यादें फिर तरोताज़ा होंगी। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है। ग़ज़ब का दिन है – फ़िल्म, पार्टी और दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मुमकिन है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

22 जनवरी 2022 :    ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा। आज का दिन किसी भी धार्मिक स्थल के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

22 जनवरी 2022 : शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है। आज आप सब चिंताओं को भुलाकर अपनी रचनात्मकता को बाहर निकाल सकते हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

22 जनवरी 2022 :   ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं। जिन्दगी का स्वाद तो स्वादिष्ट भोजन को करने में ही है। यह बात आज आपके जुबान पर आ सकती है क्योंकि आप के घर में आज स्वादिष्ट भोजन बन सकता है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

22 जनवरी 2022 :    आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा। परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है। ऐसा करने के लिए यही सही वक़्त भी है। आगे चलकर यह निर्णय काफ़ी लाभदायक साबित होगा।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

22 जनवरी 2022 :    अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें। आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। आपके मन में आज अपने किसी खास को लेकर निराशा रेहेगी।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

22 जनवरी 2022 :   तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। अटके घरेलू कामों को अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पूरा करने की व्यवस्था करें। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं। बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कई पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

22 जनवरी 2022 :     आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। घर पर आज आपके अच्छे गुणों की चर्चा हो सकती है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

22 जनवरी 2022 :  ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा। आपके किये गये कामों को आज आपके सीनियर्स के द्वारा सराहा जाएगा जिससे आपके चेहरे पर भी मुस्कान दौड़ जाएगी।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

22 जनवरी 2022 :  अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा। आपके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र मेें अच्छा कर सकते हैं यदि आप उनका सहयोग करें तो।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

22 जनवरी 2022 :    अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है। वाहन चलाते हैं तो आज थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है किसी व्यक्ति की लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 22 जनवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः माघ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी प्रातः काल 09.15 तक है,

वारः शनिवार ।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी प्रातः 10.38 तक है। 

योगः शोभनः दोपहरः काल 02.06 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मकर,  चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.18,  सूर्यास्तः 05.48 बजे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 21 January

पुलिस-पब्लिक तालमेल से रुकेगा अपराध: पुलिस कमीश्रर पंचकूला

पंचकुला पुलिस, 21 जनवरी 2022:

  • नशे को जड से खत्म करनें हेतु शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलायेंगी
  • किरायेदारो व नौकरो की पर निगरानी व उनकी पुलिस वैरिफिकेशन हेतु आमजन से की अपील
  • कोई किसी प्रकार से सदिंग्ध व्यकित या कोई असामजिक गतिविधि पर 112 डायल करें पल भर में पुलिस आपकी सहायता के लिए आयेगी  
  • साईबर अपराधो से बचनें के लिए थाना मे स्थापिक साईबर डैस्क की मदद लें

                                    आज दिनांक 21 जनवरी 2022 को पी.डबल्यु.डी. रैस्ट हाऊस सैक्टर 01 पंचकूला में पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह भा.पु.सें, की अध्यक्षता में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में जिला पंचकूला के आसपास के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मौजिज लोगों के साथ एक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक के दौरान पुलिस कमीश्रर पंचकूला नें कहा कि इस बैठक का मुख्य उदेश्य है कि पुलिस औऱ पब्लिक सांझे तरीके से कार्य करके आगे बढें और आपसी मनमुटाव खत्म करकें पुलिस के साथ मिलकर कार्य करें क्योकि पुलिस-पब्लिक के आपसी तालमेल से ही समाज में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा और  बिना पब्लिक के सपोर्ट के पुलिस कुछ भी नही कर सकती ।

मीटिगं के दौरान पुलिस कमीश्नर पंचकूला नें कहा कि कानून व्यव्स्था बनाएं रखनें के लिए पुलिस के साथ साथ आमजन के लोगो के साथ की भी जरुरत होती है क्योकि कुछ बाहरी राज्यो से आएं कुछ व्यकित जो शहर या ग्रामीण क्षेत्र में किरायेंदार के रुप में रहकर वारदात को अन्जाम देते जिनका पुलिस में कोई रिकार्ड नही होता क्योकि किरायेदारो की वैरिफिकेशन नही करवाई जाती इस सम्बन्ध में सीपी पंचकूला आमजन से अपील करतें हुए कहा कि अपनें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में किरायेंदार पर रहनें वालें और नौकरी करनें वालो के भी पुलिस वैरिफिकेशन करवायें किरायेदारो पर निगरानी भी रखे सदिंग्ध पायें जानें पर पुलिस को सूचित करें ।

इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें कहा कि शहरी क्षेत्र में जब कोई व्यकित कोई लम्बें समय के लिए घर से बाहर चलें जातें है तो अक्सर घर में चोरी की वारदात हो जाती है क्योकि कुछ लोग जो इस प्रकार को अन्जाम देनें के लिए घुमते हुए उन घरो को ढुंढतें है जिनका बाहर से ताला लगा होता है फिर वह चोरी की वारदात को अन्जाम देतें है इस प्रकार से अगर कोई व्यकित घर से लम्बें समय के लिए बाहर जाता है तो वह नजदीक पुलिस स्टेशन या पुलिस चौंकी सूचना दे सकते ताकि घर में किसी प्रकार कोई वारदात ना हो सकें । इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें कहा राज्य सरकार द्वारा डायल 112 शुरुआत की गई है अगर कोई व्यकित आपको सदिंग्ध नजर आता है या कोई किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि नजर आती तो तुरंन्त 112 डायल करें जो कुछ ही पलों में पुलिस आपकी सहायता के लिए आपकें पास होगी ।

इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें कहा नशा भी समाज का सबसें बडा दुश्मन है जो कि कुछ व्यकित नशें का शिकार होकर अपना जीवन व अपनें परिवार के जीवन को बर्बाद कर लेते है इस सम्बन्ध में पुलिस कमीश्रर नें कहा कि पुलिस की तरफ से नशे पर रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया जायेगा जिस अभियान में पुलिस, आमजन, डाक्टर व अन्य एन.जी.ओ की टीम मिलकर ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में जाकर नशें की रोकथाम हेतु प्रयास करेंगें । इस मीटिग के दौरान आमजन के लोगो नें पुलिस की इस मुहिम के लिए भरपुर सहयोग देनें के लिए कहा गया है । इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें कहा जिला में नशा तस्करी को खत्म करनें के लिए जनता के सहयोग की जरुरत होती है जिस सम्बन्ध में पंचकूला पुलिस की आमजन से अपील है कि बिना किसी भय के मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त संबंधी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें औऱ यदि किसी व्यक्ति के पास ड्रग सप्लाई नेटवर्क या इससे संबंधित कोई जानकारी है तो इसकी सूचना हरियाणा पुलिस के टोल फ्री नम्बर 1800-180-1314 और सम्बंन्धित पुलिस थाना में दे और सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा ।

इसी दौरान मीटींग के दौरान डीसीपी पंचकूला नें आमजन के लोगो के साथ कहा कि आजकल इन्टरनेट के प्रयोग से आनलाईन फ्राड हो रहा है जो कुछ लोग अनजानें में इस प्रकार की धोखाधडी में फस जातें है इससें बचनें के लिए खुद को जागरुक करें और कम से कम हर दिन अपनें कुछ साथियो को जरुर बतायें किसी भी भय में या किसी लालच में अपनें फोन पर प्राप्त ओ.टी.पी किसी के साथ साँझा ना करें ना ही किसी प्रकार की अपनी निजी जानकारी किसी भी व्यकित के साथ फोन के द्वारा साँझा करें औऱ फोन प्राप्त किसी प्रकार के लिंक / मैसेज पर क्लिक ना करें इस प्रकार की धोखाधडी से बचनें के लिए हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी पुलिस थाना में साईबर डैस्क की स्थापना की गई है किसी भी प्रकार साईबर धोखाधडी से सम्बन्धी सहायता हो तो वह नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साईबर डैस्क से सहायता प्राप्त कर सकतें है । इसके साथ पुलिस कमीश्नर नें साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनी और इस बैठक दौरान लोगो नें अपनें सुझाव भी प्रस्तुत कियें जिन पर विचार भी रखा गया ।

इस बैठक के दौरान नोडल अधिकारी एसीपी पंचकूला श्री मति ममता सौदा, एसीपी पंचकूला श्री राजकुमार, एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार, एसीपी पंचकूला श्री उमेद सिह  ,एसीपी पंचकूला श्री रमेश गुलिया ,एसीपी कालका श्री मुकेश कुमार ,तथा ग्रामीण क्षेत्र (कालका, पिन्जौर, रायपुररानी ,चण्डीमन्दिर तथा शहरी क्षेत्र सें मोजिज व्यकित श्री सुरेन्द्र सिह, श्री प्रिन्स गोयल (एडवोकेट), श्री डी.पी.सिह,श्री सुरेन्द्र चौहान, श्री सतिन्द्र सिह, श्री योगेन्द्र् , श्री डी.पी. सोनी, श्री योगेन्द्र कवात्रा, श्री अविनाश मलिक, श्री राजकुमार, श्री दलीप कुमार, श्री मोहन लाल (गाँव रेहोड सरँपच) श्री पुष्पीन्द्र व अन्य पुलिस कर्मचारी व अन्य मौजूद रहें ।

क्राईम ब्रांच नें गाडीयो से बैट्ररिया चोरी करनें के मामलें में 2 आरोपी को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 21 जनवरी 2022:

  • आरोपियो को 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया

                                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम द्वारा रात को गाडियो से बैट्ररिया चोरी करनें के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान दीपक पुत्र विजय वासी रविन्द्रा इन्कलेव बलटाना जीरकपुर जिला मौहाली तथा मोहित पुत्र ललित सिह वासी रविन्द्रा कालौनी बलटाना जीरकपुर पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक सतीश शर्मा पुत्र स्व. नानक चन्द गुलशन वासी सैक्टर 12 पंचकुला नें थाना सैक्टर 05 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 02.01.2022 की रात को उसकी गाडी घर के बाहर खडी थी जो रात के समय कोई अन्जान व्यकित गाडी की बैट्ररी चोरी करके ले गया जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई जा रही है जो मामलें आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए गाडी से बैट्ररी चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

एस आई टी नें पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट देनें के लिए दुसरें उम्मीदवार खडे करकें धोखाधडी करनें के मामलें में 1 अन्य आरोपी को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 21 जनवरी 2022:

  • पुलिस को मिली बडी कामयाबी (असल उम्मीदवारो की जगह फिजिकल टेस्ट देने के लिए धोखाधडी करनें वालों का कियां भडांफोड)  13 आरोपी गिरफ्तार

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व मे एस.आई.टी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार नैहरा द्वारा एच.एस.एस.सी. कमीशन द्वारा पुलिस विभाग में पुरुष कांस्टेबल की फर्ती हेतु परेड ग्राऊंड सैक्टर 05 पंचकूला में फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है जो दिनांक 20 जनवरी को फिजिकल मिजरमैन्ट टेस्ट के लिये अभ्यार्थी आए हुए है । दौरान टेस्ट एचएसएससी कमीशन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मेन गेट पर एक व्यकित रोहित कुमार पुत्र बलजीत सिंह गांव कन्होरी थाना रोडाई जिला रेवाडी जो कि फिजिकल टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिसके बार बार फिंगर प्रिन्ट लगानें पर फिंगर प्रिन्ट मैच नही हो रहे है जिसनें पुछनें पर बतलाया कि उसनें दिनांक 02.11.2021 को पुरुष कांस्टेबल का पेपर किसी अन्य व्यकित से दिलवाया है जिस बारें पुलिस को सूचना प्राप्त होनें पर पुलिस नें मौका पर जाकर उपरोक्त आरोपी रोहित कुमार पुत्र बलजीत सिंह गांव कन्होरी थाना रोडाई जिला रेवाडी को गिरफ्तार किया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स. तथा हरियाणा पब्लिक इग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज करकें आऱोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

n उपरोक्त मामलों में गहनता से छानबीन हेतु पुलिस पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह भा.पु.से. के आदेशानुसार मामलें में विशेष टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है और मामलें में गहनता से जांच की जा रही है जो दौरानें पुछताछ मामलें मे अन्य सलिप्त पाए जानें वालें आरोपियो को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।

एस.आई.टी नें असल उम्मीदवारो की जगह बैठकर परिक्षा देनें वालों के भंडाफोड करतें हुए मामलें में दो अन्य आरोपियो को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 21 जनवरी 2022:

  • पुलिस को मिली बडी कामयाबी असल उम्मीदवारो की जगह बैठकर परिक्षा देनें वालों का किया भंडाफोड करते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार
  • मामलें में तीनो आरोपियो को 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला के नेतृत्व में एस.आई.गठित इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार नैहरा व उसकी टीम द्वारा असल उम्मीदवारों की जगह बैठकर परिक्षा के दुसरें मामलें में सलिप्त आऱोपियो को दिनांक 20 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान सन्दीप उर्फ महासिह वासी गाँव खेडी जिला रोहतक तथा वासिम पुत्र कुलवन्त सिह वासी गाँव धनौंदा खुर्द नरवाना जीन्द के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस नें मुखबर खास की सूचना पर दिनांक 18 जनवरी 2022 को मानिक पुत्र आजाद सिह वासी निन्दाना रोहतक को भर्ती स्थल सैक्टर 05 परेड ग्राऊण्ड पंचकूला से गिरफ्तार किया था जो व्यकित पुलिस व अन्य विभागो में भर्ती होनें के लिए असल उम्मीदवारों की जगह पर बैठकर पैसें लेकर खुद परिक्षाए देता था जो पुलिस नें आरोपी व अन्य सलिप्त आरोपियो के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471,120 B भा.द.स. वा  हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें एस.आई.टी क द्वारा गहनता से छानबीन करतें हुए मामलें में दो अन्य सलिप्त आरोपियो को कल दिनांक 20 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी मानिक पुत्र आजाद सिह, सन्दीप उर्फ महासिह तथा  को आऱोपी वासिम पुत्र कुलवन्त सिह को  पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।