Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 07 February

ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 43 लोगो को काटे चालान

पचंकूला 07 फरवरी:- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्सपेक्टर ट्रैफिक यशदीप सिहं नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकबन्दी करके ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करनें वालों के चालान किये जा रहे है इसके अलावा पचंकूला क्षेत्र मे लगे सी.सी.टी.वी कैमरो द्वारा भी निगरानी करते हुए ट्रैफिक के प्राथमिक नियम की उल्लंघना करनें वालों पर जुर्माना किया जा रहा । इस सम्बन्ध में इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित व पुलिस के सहयोग करे । क्योकि ट्रैफिक मे चलते समय कुछ शरारती तत्व जो ट्रैफिक नियमों की पालना नही करते उसकी गल्ती की वजह से दुसरो को समस्या से जुझना पडता है ।

इस सम्बन्ध मे ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कहा कि आज ट्रैफिक पुलिस नें नाकाबन्दी करते हुए 43 लोगो को ट्रैफिक नियमो की उल्लंघना करने जुर्माना किया गया । ट्रैफिक पुलिस ने बिना हैल्मेट, बिना सीट बैल्ट, गल्त रास्तो को प्रयोग करने पर जुर्माना किया गया    और पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालो पर कडी सख्ताई की जा रही ।

क्रांईम ब्रांच पचंकूला नें नशीला पदार्थ अफीम सप्लायर को किया गिरफ्तार

पचंकूला 07 फरवरी:- 

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व जिला पचंकूला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज अन्नत राम के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच 19 की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ अफीम 110 ग्राम के साथ आरोपी  सुखदेव सिह पुत्र स्व.सुरेन्द्र सिंह वासी गोविन्द नगर नया गाँव जिला मौहाली पजांब को दिनांक 02 फरवरी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया जो मामले में आगामी तफतीश करते हुए मामलें में नशीला पदार्थ को सप्लाई करने वाले आरोपी को कल दिनांक 06 फरवरी को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान फरमान पुत्र नशीम वासी गांव भूरा जिला शामली उतर प्रदेश के रुप में हुई । आऱोपी को आज पेश जिला अदालत 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया औऱ मामले आरोपी सुखदेव सिह पुत्र स्व.सुरेन्द्र् सिह को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

एसआईटी नें बिजली विभाग में भर्ती हेतु किसी दुसरें से परिक्षा देनें वालें असली उम्मीवार को पुलिस रिमाण्ड पर

पचंकूला 07 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जाच दिंनाक 06 फरवरी 2022 को बिजली विभाग में एएलएम के पद पर भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन के लिए असली उम्मीदवारा आया हुआ है जिसके बार बार फिन्गर प्रिन्ट का मिलान ना होनें पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान संजय पुत्र सतबीर वासी गांव बबुआ बरवाला हिसार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 06 फरवरी 2022 को हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बिजली विभाग मे ए.एल.एम पद की भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन चला हुआ है  जो आज हरियाणा स्टाफ सैलेक्सन नें सूचना दी कि एक व्यकित जिसका बार-2 फिन्गर प्रिन्ट नही मिल रहें है जिसका नाम संजय उर्फ तिवारी पुत्र सतबीर सिहं वासी गाँव बोबुआ थाना बरवाला जिला हिसार है जो उस व्यकित से पुछताछ के दौरान पता चला कि उसने एएलएम पद के लिए परिक्षा किसी दुसरे व्यकित से दिलवाई है जो आज असल उम्मीदवार के द्वारा दस्तावेजो की मिलान करनें के लिए आए व्यकित के फिन्गर प्रिन्ट चैक किये जिनका मिला ना हो सका जो आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ अभियोग सख्या 64 दिनांक 06.02.20222, धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 120 – B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 में मामला दर्ज किया और मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी  को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

एसीपी पचंकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभाग के भर्ती फर्जीवाडा में अब तक कुल 08 मामलें दर्ज कियें गयें और इन मामलों में कुल 33 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

पीजीआई के कैंपस ग्राउंड में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित

चण्डीगढ़ :

भारतवर्ष अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ को ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के रूप में मना रहा है तथा इस संदर्भ में विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाएं एवं संस्थान उत्साहपूर्वक इस पर्व को मना रही हैं। इस महापर्व में राष्ट्र वंदना करते हुए क्रीड़ा भारती, नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन (एनवाईएसएफ), पतंजलि योगपीठ, गीता परिवार एवं हार्टफुलनेस एक साथ मिलकर 75 करोड सूर्य नमस्कार प्रकल्प के संकल्प से स्वर्णिम भारत के निर्माण की ओर अग्रसर हैं। इसी दिशा में अपना योगदान देते हुए चंडीगढ़ के विभिन्न संस्थान मिल कर उत्साह भाव से आगे बढ़ रहे हैं तथा आज चण्डीगढ़ में पीजीआई के कैंपस ग्राउंड में खेल भारती-चंडीगढ़, स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजिकल थेरेपी (एसएपीटी-इंडिया), चण्डीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन तथा योग धारा (चण्डीगढ़) के सहयोग से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित करवाया गया।

एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं खेल भारती, चण्डीगढ़ के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के प्रकल्प हेतु न केवल एसएपीटी (इंडिया) बल्कि खेल भारती-चण्डीगढ़, चण्डीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अलावा कई अन्य संस्थान लगे हुए हैं।

इस आयोजन में पीजीआई के फिजियोथैरेपिस्ट, डॉक्टर तथा विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया।

नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से नियुक्त किए गए नोडल ऑफिसर जितेंद्र सिंह ने बताया कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प के प्रति किए गए संकल्प को हाल ही में पूर्ण कर लिया गया है तथा शीघ्र अति शीघ्र यह आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो जाएगा और न केवल यह बल्कि 150 करोड़ सूर्य नमस्कार भी पूर्ण कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चण्डीगढ़ के विभिन्न संस्थानों और स्थानों पर सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम लगातार करवाए जा रहे हैं.

इस मौके पर सुनील दत्त, संयोजक, खेल भारती ने बताया कि पंजाब के लगभग 15 जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है और लगभग 15 लाख सूर्य नमस्कार अभी तक पंजाब की तरफ से हो चुके हैं , एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व खेल भारती के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल जी ने बताया कि इस राष्ट्रवयापी महायज्ञ में आज पीजीआई द्वारा आहूति डाली गई है और वह भारत सरकार के इस अभियान को पूर्ण करने के प्रति दृढ़ संकल्पित है व आने वाले समय में भी समाज में फिटनेस की जागरुकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित करवाते हैं और आगे भी करवाते  रहेंगे। इस अवसर पर नर्सिंग एसोसिएशन के महासचिव सत्यवीर डागुर, एसएपीटी के राष्ट्रीय महासचिव शिवम शर्मा व महेश जोशी आदि भी मौजूद थे।     

भारत इलेक्ट्रानिकस लिमिटिड (भेल) पंचकूला की महाप्रबंधक ने उपायुक्त को भारतीय सेना के जवानों के कल्याण के लिए 94 हजार रूपए की राशि का चैक किया भेंट

पंचकूला, 7 फरवरी:

उपायुक्त महावीर कौशिक को आज उपायुक्त कार्यालय में भारत इलेक्ट्रानिकस लिमिटिड (भेल) पंचकूला की महाप्रबंधक श्रीमती प्रभा गोयल ने भारतीय सेना के जवानों के कल्याण के लिए 94 हजार रूपए की राशि का चैक भेंट किया। इस अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड पंचकूला के सचिव कर्नल नरेश भी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने बताया कि सशस्त्र बलों का झंडा दिवस हर साल 7 दिसंबर को पूरे भारत में मनाया जाता है और भारत के सभी बड़े और छोटे उद्यौग इसमें सशस्त्र बलों के जवानों के कल्याण के लिए वित्तीय मदद करते हैं। इसी कड़ी में आज भारत इलेक्ट्रानिकस लिमिटिड (भेल) पंचकूला की महाप्रबंधक श्रीमती प्रभा गोयल ने 94 हजार रूपए राशि सशस्त्र बलों के जवानों के कल्याण के लिए प्रदान की है। भेल पिछले कई वर्षों से सैनिकों के कल्याण के लिए मदद कर रहा है। जिला पंचकूला में सशस्त्र बलों की सहायता के लिए भेल द्वारा दी गई धन राशि सब संस्थानों से अधिक है। उन्होंने कहा कि भेल पंचकूला ने कोविड काल में आॅक्सीमीटर, वेंटिलेटर,  सैनिटाजर व मास्क देकर लोगों की मदद की थी। उन्होंने बताया कि फलैग डे को भारत के सैनिकों, नाविकों और वायुसैनिकों के सम्मान के रूप में मनाने की परंपरा रही है। उन्होंने बताया कि इस दिन इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है। कार्यक्रमों से जो धन संग्रह होता है, उसको ‘आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे फंड’ में डाल दिया जाता है जो सशस्त्र बल के जवानों के कल्याण के लिए प्रयोग किया जाता है।

उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हुए धन संग्रह के मुख्य उद्देश्य है जिसमें युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाएं, सेवानिवृत सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण व मदद शामिल हैं।

गुरमीत राम रहीम आएंगे जेल से बाहर, कहीं पंजाब में चुनावॉन में तो असर नहीं होगा?

डेरा सच्चा सौदा हरियाणा के सिरसा जिले में स्थित है। इसका पंजाब के मालवा रीजन की करीब 69 सीटों पर प्रभाव है। गुरमीत राम रहीम की रिहाई के मद्देनजर सुनारिया जेल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सिरसा डेरा के प्रमुख राम रहीम का 21 दिन की फरलो (छुट्टी) का आवेदन हरियाणा जेल विभाग पहले ही मंजूर कर चुका था। रोहतक के कमिश्नर के दस्तखत के बाद उसे जेल से बाहर लाया गया। जानकारी के अनुसार गुरमीत राम रहीम 21 दिन की फरलो पर गुरुग्राम में रहेगा। आज शाम 4:00 बजे के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उसे गुड़गांव के साउथ सिटी में स्थित डेरे पर लाया गया। इसके लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त, डीसीपी ईस्ट, एसीपी सदर ने डेरे का निरीक्षण किया।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, हरियाणा(ब्यूरो) :

राम रहीम को फरलो मिलने की जानकारी सिरसा डेरे को मिलते ही वहां से 10 गाड़ियों का एक काफिला राम रहीम को लेने रोहतक की सुनारिया जेल के लिए रवाना हुआ। इसमें राम रहीम की मां नसीब कौर समेत कई सेवादार शामिल थे। डेरे में श्रद्धालु भी खुशियां मनाने लगे हैं। राम रहीम दो साध्वियों से दुष्कर्म और दो हत्याओं के मामले में सुनारिया जेल रोहतक में सजा काट रहा है।

राम रहीम को फरलो मिलने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि सभी समाज को पता है कि फरलो का चुनाव से कोई संबंध नहीं है। यह संयोग भर है और इसकी जानकारी सभी के पास है। कोई भी कैदी जेल में तीन साल पूरे होने के बाद इसके लिए आवेदन कर सकता है। एडमिनिस्ट्रेशन रोल देखता है कि इससे कोई कानून व्यवस्था प्रभावित तो नहीं हो रही। आवेदन के बाद उसका निरीक्षण करके फैसला लिया जाता है। पहले भी कोर्ट के बहुत से फैसले इस पर आ चुके हैं।

कारागार में बंद विचाराधीन व सजायाफ्ता कैदियों को दो तरह से रियायत दी जाती है। पहली पैरोल तथा दूसरी फरलो। कैदी को पैरोल तभी दी जाती है जब उसकी सजा का एक साल पूरा हो जाता है। फरलो उसी सूरत में दी जाती है जब सजा के तीन साल पूरे हो चुके हो। इसमें शर्त यह भी होती है कि कैदी का चाल चलन जेल के भीतर ठीक रहा हो। पैरोल की कई श्रेणी बनाई गई हैं। खेती के लिए छह सप्ताह की पैरोल दिए जाने का प्रावधान है। यह साल में एक बार ही मिल सकती है। बच्चों के स्कूल में दाखिले के लिए चार सप्ताह की पैरोल दी जा सकती है। यह भी साल में एक बार दी जा सकती है। मकान बनाने या उसकी मरम्मत के लिए तीन साल में एक बार पैरोल का प्रावधान है। यह तीन सप्ताह की अधिकतम हो सकती है। पैरोल की खास बात है कि यह सजा में नहीं जुड़ती है। यानी कैदी जितना समय पैरोल पर रहेगा उतनी सजा उसे काटनी होगी।

फरलो के बारे में अलग से नियम हैं। तीन साल की सजा पूरी होने के बाद यह शुरू होती है। पहली दफा इसकी अवधि 21 दिन की होती है तो उसके बाद यह सिमटकर 4 दिनों की रह जाती है। फरलो की खास बात है कि यह अवधि सजा में जुड़ जाती है। यानी जितनी अवधि इस कैटेगरी में कैदी जेल से बाहर रहा उतनी सजा कम हो जाएगी।

हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दो दिन पहले बयान दिया था कि फरलो या पैरोल लेना हर कैदी का अधिकार है। इसके बाद राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिल गई। उसे आज सुबह ही सुनारिया जेल से निकाला गया है। फरलो देते हुए एक कड़ी शर्त यह रखी गई है कि वह 21 दिन पुलिस की निगरानी में रहेगा। उसका अधिकांश समय डेरे में ही व्यतीत होगा।

साध्वियों के यौन शोषण मामले में सजा काट रहे डेरा प्रमुख ने 17 मई 2021 को मां की बीमारी का हवाला देकर 21 दिन के इमरजेंसी पैरोल की मांग की थी। इस आवेदन पर उसे 21 मई 2021 को 12 घंटे की पैरोल मिली थी। इस तरह पिछले 8 महीने में राम रहीम को दूसरी बार जेल से रिहाई मिली है।

डेरे की स्थापना 1948 में शाह मस्ताना ने की थी। 1960 में शाह सतनाम डेरे की गद्दी पर बैठे। इसके बाद 1990 में 23 साल की उम्र में राम रहीम डेरे की गद्दी पर बैठा था। साल 2006-07 में डेरा सच्चा सौदा ने राजनीतिक विंग बनाई। इसमें डेरा प्रमुख के विश्वासपात्र लोग शामिल हैं। साथ ही हर राज्य की 45 सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई।

साल 2007, 2012, 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में डेरे ने पूरी तरह से भागीदारी की। 2014 के लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव में डेरा प्रमुख ने PM के स्वच्छ भारत मिशन की सराहना करते हुए समर्थन दिया। सभी नेता वोटों की राजनीति के लिए डेरे में माथा टेकने पहुंचते हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी विधानसभा चुनावों से पहले पत्नी और परिवार के साथ डेरे में पहुंच चुके हैं। बादल परिवार भी डेरे में हाजिरी लगा चुका है।

शैलजा की कहानियां लेखक मनोहर श्याम जोशी की लीग की कहानियां हैं : डॉ. सुधांशु कुमार शुक्ल

लेखिका शैलजा की कहानियों पर वर्चुअल परिचर्चा का आयोजन

चण्डीगढ़ :

बल्गारिया की  देवम कला एवं संस्कृति फाउंडेशन ने बसंत पंचमी के अवसर पर चण्डीगढ़ की लेखिका शैलजा कौशल कोछड़ की कहानियों पर एक ख़ास वर्चुअल परिचर्चा का आयोजन किया। इस दौरान प्रख्यात समीक्षक डॉ. सुधांशु कुमार शुक्ल ने कहा कि शैलजा की कहानियां लेखक मनोहर श्याम जोशी की लीग की कहानियां हैं। डॉ. शुक्ल दिल्ली के हंसराज कॉलेज में हिंदी के प्रोफेसर होने के साथ साथ भारत में हिंदी के जाने-माने समीक्षक हैं। वे पोलैंड में इंडियन कौंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन्स की हिंदी चेयर पर रह चुके हैं। बल्गारिया की देवम कला एवं संस्कृति फाउंडेशन की फाउंडर – अध्यक्ष डॉ. मोना कौशिक ने बताया कि इस ख़ास वार्ता को पांच के सिक्के – एक सार्थक परिचर्चाका नाम दिया गया है। डॉ. मोना बल्गारिया की सोफ़िया यूनिवर्सिटी के भारतीय विद्या विभाग में व्याख्याता हैं।

शैलजा की नई किताब ‘पांच के सिक्के तथा अन्य कहानियां’ देश – विदेश से समीक्षकों की भूरी – भूरी प्रशंसा बटोर रही है। परिचर्चा का आरम्भ बल्गारिया से स्टेला स्तोईलोवा की बसंत पंचमी की शुभकामनायों से हुआ। लेखिका शैलजा कौशल ने बल्गारिया से अपने लगाव पर बात की और अपनी लेखन यात्रा का उल्लेख किया। डॉ. सुधांशु ने किताब ‘पांच के सिक्के’ की गहराई से समीक्षा करते हुए कहा कि इस किताब की हर एक कहानी हमारे रोज़मर्रा के जीवन से जुडी हुई है। प्रेम का जो उदात्त रूप लेखिका ने इस किताब की कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत किया है वह बहुत कम लेखक कर पाते हैं। इन कहानियों में प्रेम को सम्मान और आदर के भाव के समक्ष रखा गया है। डॉ. शुक्ल ने कहा कि यह कहानियां निश्चित तौर से पाठ्यक्रम का भाग बनने योग्य हैं। विद्यार्थी ऐसी कहानियों से कथा – शिल्प और जीवन के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं। उन्होने कुछ कहानियों का ख़ास तौर से उल्लेख करते हुए कहा कि लेखिका की कलम गरीबी, और हाशिये पर जी रहे लोगों पर भी चली है। इनकी कहानियां कल्पना नहीं हकीकत पर आधारित हैं। डॉ. शुक्ल ने कहा कि इनकी कहानियां जहाँ समाप्त होती हैं दरअसल वहीँ से शुरू होती हैं। उन्होनें कहा कि शैलजा कौशल की कहानियों की लेखन विधा और शिल्प उन्हें विख्यात लेखक मनोहर श्याम जोशी के टीवी सीरियल ‘हम लोग’ और ‘बुनियाद’ की श्रेणी में लाने योग्य है। डॉ. मोना कौशिक ने इस अवसर पर निराला जी को याद करते हुए ‘सखी बसंत आया रे’ कविता पढ़ी। डॉ. शुक्ल ने अपन बेटी को समर्पित करते हुए एक कविता पढ़ी।

इस परिचर्चा में जानी-मानी रेडियो उद्घोषिका इंदु पांडे, उत्तर प्रदेश सोनभद्र आकाशवाणी से श्रीमती सुरसरी, डॉ आरती पाठक, डॉ. इला कौशिक, जर्मनी से सुश्री कट्रीन जुड़ीं। क्यक स्टोरीटेलिंग ने इस अवसर पर कार्यक्रम के आकर्षक पोस्टर तैयार किये।

सुनील जाखड़ ने छोड़ी सक्रिय राजनीति, खराद के विधायक का दावा

हाल ही में एक सभा को संबोधित करते हुए जाखड़ ने मुख्यमंत्री चयन के बारे में एक बयान दिया और कहा कि कैप्टन सिंह को हटाने के बाद हुई कांग्रेस विधायकों की बैठक में 42 विधायकों ने उनके (जाखड़ के) नाम पर सहमति व्यक्त की। जाखड़ ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को 16, परनीत कौर को 12, नवजोत सिद्धू को छह और चन्नी को केवल दो विधायकों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा, ‘पार्टी में कुछ ऐसे सहयोगी हैं जिनके साथ जाना मुश्किल हो गया है और इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं। मैं बहुत कर चुका। लेकिन मैं कांग्रेस पार्टी का अभिन्न अंग हूं। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं निभाऊंगा। यह केवल सक्रिय चुनावी राजनीति है जिसे मैं छोड़ रहा हूं,”

  • पंजाब चुनाव से पहले जाखड़ ने सक्रिय चुनावी राजनीति से इस्‍तीफा दिया
  • इससे पहले वे कई बार सीएम फेस को लेकर दे चुके हैं बयान
  • जाखड़ ने कहा- पार्टी के कई ऐसे लोग हैं जिनके साथ काम नहीं किया जा सकता

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

पंजाब में कांग्रेस को ज्यादा देर तक राहत नहीं मिल पाती। कुछ न कुछ टेंशन रहती ही है। सुबह सिद्धू ने ट्वीट कर नरमी बरती तो अब जाखड़ ने चुनावी राजनीति से इस्तीफा देकर कांग्रेस को नई टेंशन दे दी। एक तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 6 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने की तैयारी में थे तो दूसरी तरफ पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सक्रिय चुनावी राजनीति से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। जाखड़ ने बताया क‍ि उन्होंने सक्रिय चुनावी राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। लेकिन कांग्रेस की सेवा करना जारी रखेंगे। इसी बात का दावा पहले जी आआपा(AAP) के बागी विधायक ने किया।

खरड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक कंवर संधू ने ट्वीट किया, “पंजाब से बहुत सारी दुर्भाग्यपूर्ण खबरें निकल रही हैं। अभी सुना है कि सुनील जाखड़ अपने सहयोगियों की अनर्गल और गैर-जिम्मेदार टिप्पणियों के कारण राजनीति छोड़ रहे हैं। एक सज्जन राजनेता को अहम मोड़ पर बाहर जाते हुए देखना दुखद है।”

संधू ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जाखड़ अपने फैसले पर फिर से विचार करेंगे। उन्होंने कहा, “सुनील जाखड़ सज्जन इंसान हैं और उनसे लंब समय से दोस्ती है। आशा है कि वह सक्रिय राजनीति छोड़ने के अपने फैसले पर फिर से विचार करेंगे और हमें अपने मजाकिया अंदाज से रूबरू कराएंगे। हमें उनके काव्य ज्ञान का लाभ भी मिलता रहेगा।”

कुछ दिनों पहले ही सुनील जाखड़ ने दावा किया था कि पिछले साल अमरिंदर सिंह को हटाए जाने के बाद 42 विधायक उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे। जाखड़ ने कहा, “सुनील (जाखड़) को 42 वोट, सुखजिंदर रंधावा को 16, महारानी परनीत कौर (अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला की सांसद) को 12 वोट, नवजोत सिंह सिद्धू को छह वोट और (चरणजीत सिंह) चन्नी को दो वोट मिले थे।”

जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। दरअसल, सुनील जाखड़ भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल थे। पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को तरजीह दी, जो अनुसूचित जाति समुदाय से पंजाब के पहले मुख्यमंत्री बने। 

चन्नी का चयन, सिद्धू को नसीहत और जाखड़ का छोडना

राहुल गांधी ने कहा कि, मैं 2004 से राजनीति में हूं लेकिन मैंने जितना 6-7 सालों में सीखा है उससे पहले इतना कुछ नहीं सीखा। जो लोग समझते हैं कि राजनीति बहुत आसान जॉब है तो वे लोग गलत हैं। यहां कई टिप्पणीकार हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि एक नेता को तैयार करना आसान है। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में सिद्धू और चन्नी को ध्यान में रखकर बातें की। और कहा कि चन्नी एक गरीब परिवार का बेटा है। वह जानता है कि गरीबी क्या होती है। क्या आपने इनमें अहंकार देखा है? ये लोगों के बीच जाते हैं। चरणजीत सिंह चन्नी गरीबों की आवाज है। उन्होंने कहा कि मोदी जी प्रधानमंत्री हैं और योगी जी मुख्यमंत्री हैं। क्या आपने पीएम को लोगों के बीच जाते हुए देखा? क्या आपने कभी देखा कि पीएम ने रोड पर किसी की मदद की। पीएम मोदी राजा हैं लेकिन वह किसी की मदद नहीं करना चाहते हैं।

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। राहुल गाँधी ने लोगों को संबोधित करते हुए दावा किया कि पंजाब का मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने से पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं, वर्किंग कमेटी के लोगों और सदस्यों से बात की थी। सभी ने एक ‘गरीब व्यक्ति’ को सीएम पद पर बैठाने की माँग की। राहुल का कहना था कि चन्नी गरीब परिवार से आते हैं औऱ उन्होंने बहुत ही करीब से न केवल गरीबी देखी है, बल्कि उसे जिया भी है। उन्होंने कहा, सबसे बड़ी बात उनमें किसी भी तरह का अहंकार नहीं है और वो लोगों के बीच जाते हैं।” इससे पहले राहुल गाँधी को होटल में चन्नी और सिद्धू को मनाना पड़ा।

वहीं अपने नाम के ऐलान से पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि जिस किसी के भी नाम का ऐलान किया जाएगा, वो उसके साथ मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि मेरा 40 साल का राजनीतिक कैरियर बेदाग रहा और मुझपर किसी न उँगली तक नहीं उठाई। जबकि हकीकत ये है कि चन्नी महिला IAS अधिकारी को 2018 में अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा था।

सिद्धू ने खुद को बताया अरबी घोड़ा

सीएम के तौर पर चन्नी के नाम का ऐलान होने पर सिद्धू ने इशारों में ही कॉन्ग्रेस को चेतावनी दे डाली है। उन्होंने खुद को अरबी घोड़ा करार देते हुए कहा कि मुझे पद की कोई लालसा नहीं है, लेकिन मुझे दर्शनी घोड़ा न बनने देना। फैसला लेने की ताकत देना। उल्लेखनीय है कि इससे पहले चन्नी को ही सीएम पद दिए जाने की खबरों के बीच सिद्धू ने बागी तेवर अपनाते हुए कहा था कि ऊपर वाले तो चाहते हैं कि कोई कमजोर मुख्यमंत्री हो, जिसे वो ता थैया, ता थैया नचा सकें और कहें कि नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा।

सुनील जाखड़ ने छोड़ी राजनीति

पंजाब में कॉन्ग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक माने जा रहे सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) के सक्रिय राजनीति इस्तीफा देने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, जाखड़ ने कहा है वो सक्रिय राजनीति से संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ सहयोगियों के कारण काम करना मुश्किल हो गया है। हालाँकि, उन्होंने ये भी कहा कि वो कॉन्ग्रेस का हिस्सा बने रहेंगे।

Rashifal

राशिफल, 07 फरवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

07 फरवरी 2022:   जीवन-साथी की सेहत को ठीक तरह से ध्यान दिए जाने और देखभाल की ज़रूरत है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 फरवरी 2022:   आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

07 फरवरी 2022 :   आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07 फरवरी 2022:   आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। काम का तनाव आपके दिमाग़ पर छा सकता है जिसकी वजह से परिवार और मित्रों के लिए वक़्त नहीं निकाल सकेंगे। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

07 फरवरी 2022 : अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07 फरवरी 2022 :    आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। महिला सहकर्मी बहुत मददगार रहेंगी और अटके कामों को भली-भांति पूरा करने में सहयोग देंगी। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07 फरवरी 2022 :    अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। होशियारी से निवेश करें। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन बाहर का भोजन आपके पेट की हालात खराब कर सकता है। इसलिए बाहर खाने से आज बचें।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07 फरवरी 2022 :  गाड़ी चलाते समय सावधान रहें। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

07 फरवरी 2022 :    ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

07 फरवरी 2022 :  नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। अपने बच्चों के लिए कुछ ख़ास योजना बनाएँ। सुनिश्चित करें कि आपकी योजनाएँ यथार्थवादी हैं और उन्हें अमली जामा पहनाना मुमकिन है। आने वाले पीढ़ी इस तोहफ़े के लिए आपको हमेशा याद रखेगी। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

07 फरवरी 2022 :  अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

07 फरवरी 2022 :    ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। कामकाजी लोगों को हाल की उपलब्धियों के लिए सहकर्मियों से सराहना और मदद मिलेगी। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang-2-5

पंचांग 07 फरवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज रथ आरोग्य सप्तमी तथा पुत्र सप्तमी और माधवाचार्य जयंती है। सोमवार की सप्तमी तिथि किसी भी शुभ कार्य ही नहीं, अपितु वाहन, मशीनरी, भूमि, भवन, खदान और अचल संपत्ति से जुड़े कार्यों के लिए श्रेष्ठ है। इस तिथि को लेकर पौराणिक मान्यताएँ विशेष है। रवि योग में नर्मदा जयंती रथ आरोग्य सप्तमी पर्व के महत्व का भविष्य पुराण स्कंद पुराण में उल्लेख मिलता है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः माघ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी प्रातः 06.17 तक, 

वारः सोमवार 

नक्षत्रः अश्विनी सांय 06.59 तक है। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

योगः शुभ सांय काल 04.43 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मकर,  चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.10,  सूर्यास्तः 06.01 बजे।

अब सिद्धू नहीं छननी होंगे पंजाब में कॉंग्रेस के मुख्यमन्त्री का चेहरा

“पंजाब का सीएम चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी हैं। हमने पंजाब से पूछा और आपने हमें फैसला दिया। इसका निर्णय लेना बहुत कठिन था। पंजाब को एक ऐसे नेता की जरूरत है जो गरीबों को समझ सके, उनकी चिंता को महसूस कर सके।” राहुल ने घोषणा के बाद कुछ शब्द कहने के लिए चन्नी को आमंत्रित करते हुए कहा, “पूरी कांग्रेस अब पंजाब को बदलने की दिशा में काम करेगी।” पंजाब में मालवा इलाके में 69 सीटें हैं। ये इलाका दलित बहुल है। हालांकि पंजाब की आबादी में दलित वोटों का गणित उतना सीधा भी नहीं है। 2011 की जनगणना के मुताबिक राज्य की 2.77 करोड़ आबादी में से 88.60 लाख यानी 31.9 प्रतिशत दलित आबादी है। इनमें से 53.9 लाख (19.4%) दलित सिख हैं। वहीं हिंदू दलित समुदाय की आबादी 34.42 लाख यानी 12.4 प्रतिशत है। वहीं बौद्ध दलितों की तादाद 27 हजार 390 है।

  • दलित समुदाय से आते हैं चन्नी
  • लगातार तीन बार से कांग्रेस के विधायक हैं
  • दलित समुदाय से आते हैं चन्नी

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा इस राज से पर्दा हट गया है। कांग्रेस ने मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को ही अगले विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब में सीएम चेहरा घोषित किया है। इसका आधिकारिक ऐलान राहुल गांधी ने रविवार को लुधि‍याना में आयोजित एक रैली में किया।

रविवार का दिन पंजाब कांग्रेस के लिए बेहद अहम है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब दौरे के दौरान पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करेंगे। इस रेस में मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पीसीसी चीफ नवजोत सिह सिद्धू के बीच कांटे का मुकाबला है। सूत्र बताते हैं कि चन्नी आगे चल रहे हैं, लेकिन सिद्धू उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान की मुश्किल बढ़ गई है। चुनाव में नुकसान न हो और सिद्धू के बगावती तेवरों को शांत करने के लिए कांग्रेस पार्टी बीच का रास्ता निकाल सकती है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी दोनों को सत्ता वापस लाने पर ढाई-ढाई साल सीएम बनाने का ऐलान कर सकती है। 

इससे पहले शनिवार को एक बार फिर पीसीसी चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने नया बयान देकर अपने तेवर साफ कर दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी शीर्ष पद के लिए चयन करेगी, उसके पास पूर्ण शक्ति होगी। लेकिन इस पर फैसला होना चाहिए कि जो सीएम बने वो 60 विधायक बना सके। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि केवल लोगों के भरोसे वाला व्यक्ति ही सीएम बन सकता है, प्रदेश की 117 विधानसभा में 60 विधायक लाए वो ही असली हकदार है।

कांग्रेस पार्टी के सूत्र बताते हैं कि पंजाब में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार को लेकर आलाकमान काफी गंभीर है। एक तरफ नवजोत सिंह सिद्धू हैं जो बगावती तेवरों से पार्टी की कई बार मुश्किल बढ़ा चुके हैं तो दूसरी ओर चरणजीत सिंह चन्नी प्रदेश में दलितों का चेहरा हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस बीच का रास्ता निकाल सकती है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी आलाकमान दोनों को नाराज नहीं करना चाहती इसलिए, दोनों को सत्ता आने पर ढाई-ढाई साल सीएम बनाने पर सहमति हो सकती है।

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू 20 फरवरी को होने वाले मतदान में अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने से एक दिन पहले आया है। अमृतसर में एक मीडिया ब्रीफिंग में सिद्धू ने कहा, “याद रखना, चोरों को सबसे ऊपर बैठाया गया और राज्य दिवालिया हो गया। इस बार एक ईमानदार और दूरदर्शी व्यक्ति को सीएम बनाओ।”

सिद्धू ने बिना नाम लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोला और कहा कि मेरा पंजाब मॉडल बच्चों, युवाओं और पंजाब के लोगों के जीवन को बदलने के लिए है। यह चोरों पर लगाम लगाने के लिए है। इसलिए चोर और उनके भाई आपस में मिल गए हैं। वे देख रहे हैं कि उनकी दुकानें बंद रहेंगी। क्या माफिया से जुड़ा शख्स माफिया को रोक पाएगा? 30 साल तक दो मुख्यमंत्रियों ने माफिया को चलाया।

उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पटियाला से बागी बने धर्मवीर गांधी ने सिद्धू का समर्थन करते हुए कहा, “मैंने सिद्धू में जो संकल्प देखा है, वह किसी अन्य राजनीतिक नेता या पार्टी में नहीं है। पंजाब एक सरप्लस राज्य था… लेकिन अब इसके नाम के साथ नकारात्मकता जुड़ी हुई है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं, राज्य शिक्षा में पिछड़ रहा है और नशीली दवाओं की समस्या विकराल है। राज्य की बर्बादी के लिए जिम्मेदार लोग सिद्धू के खिलाफ खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस का सदस्य नहीं हूं। मुझे कांग्रेस से कुछ नहीं चाहिए। मैं यहां सिर्फ सिद्धू का समर्थन करने आया हूं, जो पंजाब का भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”