Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh has made a visit at A.C. Joshi Library, UIPS Garden & Botanical Garden today. He was accompanied by Prof. Sukhbir Kaur, fellow, Sh. Vikram Singh, Chief of University Security and team of XEN Office. PU VC interacted with students in the Library. During the visit to Botanical Garden, Prof. Daizy from Department of Botany briefed about the issues and concerns of the same.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/Press-note-1-Photos-4-scaled.jpg11352560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-15 11:43:322022-02-15 11:43:39PU VC visited Library, UIPS Garden & Botanical Garden
शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वन वे फाउंडेशन के साथ मिलकर पुलवामा हमले में शहीद सैनिको के सम्मान में रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेन्टर, सेक्टर 37 में 21वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे रोटरी एंड ब्लड बैंक की मेडिकल टीम द्वारा कुल 148 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। इस रक्तदान शिविर में शहीद सैनिको के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे और ट्रस्ट द्वारा उनका भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में प्रवीन कुमार सिन्हा ( एडीजीपी, जेल, पंजाब ) तथा नार्थ वेस्ट सेक्टर सीआरपीएफ के डीआईजी. नरिंदर पॉल मौजूद रहे। साथ ही साथ रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करने के लिए पूर्व लोकसभा सदस्य और सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया सत्य पाल जैन, चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल रंजू प्रसाद, पूर्व मेयर देवेश मोदगिल, कौंसिलर रामचंदर यादव, कौंसिलर योगेश ढींगरा, कौंसिलर पूनम, शशि शंकर तिवारी, मीना चड्डा, हरिशंकर मिश्रा, सतिंदर सिंह, सोनी गोयल, नरेश कोहली, राघवेंद्र यादव, मदन यादव, रेनू रोहिल्ला, कमल किशोर शर्मा, महिंदर नाथ दुबे, पीजीआई के अलग अलग विभागों के विभागाध्यक्ष उज्जवल कुमार सिंह, राजीव मेहता, विष्णु यादव, डीके सिंह, भोला राय, शिवानंद मिश्रा, राज पांडेय, शक्ति श्रीवास्तव, अल्का अग्रवाल, दुर्गा वाहिनी की पूरी टीम, उमेश मौर्या, सोनू सेठी, नरिंदर, नीना, पंकज, राजीव पांडे आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे तथा ट्रस्ट की इस नेक पहल के लिए सभी ने प्रशंसा की। सभी रक्तदाताओ को ट्रस्ट के संचालकों संजय कुमार चौबे व सरोज चौबे द्वारा प्रशंसा पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220215-WA0034.jpg7501000Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-15 11:23:402022-02-15 11:24:20पुलवामा हमले में शहीद सैनिको के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 148 यूनिट ब्लड एकत्र
विधानसभा सत्र में कांग्रेस पुरजोर तरीके से उठाएगी आंगनवाड़ी वर्कर्स की आवाज- हुड्डा
अगर इस सरकार ने नहीं मानी तो हमारी सरकार बनने पर पूरी करेंगे वर्कर्स की मांग – हुड्डा
बेरोजगारी के साथ महंगाई में भी हरियाणा देश में टॉप पर – हुड्डा
नकारात्मक उपलब्धियां हासिल करना बीजेपी-जेजेपी सरकार की आदत- हुड्डा
15 फरवरी, चंडीगढ़ :
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वाली बीजेपी सरकार के राज में बेटियां सड़कों पर संघर्ष करने के लिए मजबूर हैं। लेकिन सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। प्रदेश की 52,000 आंगनवाड़ी वर्कर्स की अनदेखी बीजेपी-जेजेपी सरकार की बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच का जीता जागता उदाहरण है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स पिछले 70 दिन से हड़ताल पर हैं और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र करनाल में डेरा डाले हुए हैं।
खुदरा महंगाई के ताजा आंकड़ों का जिक्र करते हुए कि हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में महंगाई लगातार नये रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। बेहद कम मानदेय में किसी तरह गुजर-बसर करने वाली आंगनवाड़ी वर्कर्स को घर चलाना मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके सरकार मानदेय में बढ़ोत्तरी की मांग मानने को तैयार नहीं है। महिला कर्मियों का कहना है कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री द्वारा 10 सितंबर, 2018 को वर्कर्स के मानदेय में 1500 रुपये और हेल्पर्स के लिए 750 रुपये की बढ़ोतरी के ऐलान को लागू नहीं कर रही है। इसी तरह खुद मुख्यमंत्री ने मार्च 2018 में कुशल-अकुशल वर्कर्स का मानदेय तय कर उसे महंगाई भत्ते से जोड़ा था, उसको भी लागू करने से मौजूदा सरकार पीछे हट गई है। स्वीकार करने के बावजूद सरकार 3 लाख रुपये के एक्सग्रेशिया को लागू करने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में लोगों का विश्वास सरकार पर से ख़त्म होता जा रहा है क्योंकि ये सरकार अपनी ही कही बात से साफ़ मुकर जा रही है।
हुड्डा ने कहा कि आंदोलन को दबाने के लिए प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। उसने सैकड़ों वर्कर्स और हेल्पर्स की सेवाएं समाप्त कर उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए हैं। जायज मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रही महिला कर्मियों के विरुद्ध सरकार अलोकतांत्रिक हथकंडे अपना रही है। लेकिन कांग्रेस हर हाल में मजबूती के साथ आंगनवाड़ी वर्कर्स के साथ खड़ी है। उनकी मांग को आने वाले विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। अगर इस सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो भविष्य में कांग्रेस सरकार बनने पर आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांगों को पूरा किया जाएगा।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महंगाई के ताजा आंकड़ों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि एक बार फिर बेरोजगारी के साथ महंगाई में भी हरियाणा ने टॉप किया है। ऐसा लगता है कि नकारात्मक उपलब्धियां हासिल करना बीजेपी-जेजेपी सरकार की आदत बन गई है। प्रदेश में महंगाई दर 6.64% से बढ़कर 7.23% हो गई है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। किसान, व्यापारी, मजदूर, कर्मचारी और गरीब समेत प्रदेश के हर वर्ग पर महंगाई की भारी मार पड़ रही है। यही वजह है कि आज प्रदेश का हर वर्ग सड़कों पर उतर आंदोलन करने के लिए मजबूर है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/bhupinder.jpg260194Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-15 11:11:462022-02-15 11:12:07आंगनवाड़ी वर्कर्स की अनदेखी बेटियों के प्रति सरकार की सोच का जीता जागता उदाहरण- हुड्डा
हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में पिछले लगभग पौने 8 वर्षों में मई 2014 के बाद बैंकों के घोटालों की परत दर परत खुलती जा रही है जिससे देश की जनता को विश्वास हो गया है कि यह सभी घोटाले सरकार की नाक के नीचे ही हो रहे हैं और केन्द्र सरकार अपने चहेतों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपेक्षा मामलों को लटकाने और उनको बचाने में विश्वास रखती है।
चन्द्र मोहन ने कहा कि अभी नीरव मोदी, और मेहुल चौकसी और अन्य लोगों द्वारा किए गए बैंक घोटाले का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि देश के इतिहास में देश की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 22842 करोड़ रुपए का बैंकों का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है। इससे मोदी सरकार की पारदर्शिता का ढकोसला देश के लोगों के सामने उजागर हो गया है । उन्होंने कहा कि एबीजी शिपयार्ड द्वारा हिंदुस्तान के इस सबसे बड़े बैंक घोटाले को मूर्त रूप दिया गया है और सबसे बड़ी विडंबना यह है कि अधिकतर घोटाले बाजो का सरकार के साथ नजदीकी संबंध रहा है और यही कारण है कि मोदी सरकार के कार्यकाल मई 2014 से लेकर फरवरी 2022 तक 5 लाख करोड़ से अधिक के बैंक फ्रॉड हुए हैं जिसका बोझ आम आदमी पर पड़ना निश्चित है।
उन्होंने कहा कि बैंकों के एनपीए में भी आशातीत अभिवृद्धि हुई है और अब एनपीए बढ़कर 21 लाख करोड रुपए तक पहुच गया है। उन्होंने कहा कि ऋषि अग्रवाल की कंपनी एबीजी शिपयार्ड कंपनी ने देश का सबसे बड़ा घोटाला किया और इस घोटाले में देश के प्रमुख बैंक एसबीआई सहित 28 बैंक बैंकों से लिया गया लोन भी शामिल है। इससे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि ऋषि अग्रवाल को 5 साल तक खुल कर खेलने की आजादी दी गई। यह घोटाला सन् 2018
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/chandramohan.jpg780720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-15 11:03:342022-02-15 11:04:52बैंकों के घोटालों की परत दर परत खुलती जा रही है : चन्द्र मोहन
डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के इस मामले में पशुओं को फर्जी रूप से स्कूटर पर ढोने की कहानी है। यह उस वक्त का देश का पहला मामला माना गया जब बाइक और स्कूटर पर पशुओं को ढोया गया हो। यह पूरा मामला 1990-92 के बीच का है। CBI ने जांच में पाया कि अफसरों और नेताओं ने मिलकर फर्जीवाड़े का अनोखा फॉमूर्ला तैयार किया। 400 सांड़ को हरियाणा और दिल्ली से कथित तौर पर स्कूटर और मोटरसाइकिल पर रांची तक ढोया गया, ताकि बिहार में अच्छी नस्ल की गाय और भैंसें पैदा की जा सकें। पशुपालन विभाग ने 1990-92 के दौरान 2,35, 250 रुपए में 50 सांड़, 14, 04,825 रुपए में 163 सांड़ और 65 बछिया खरीदीं।
डेमोरेटिक फ्रंट, रांची :
इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से आ रही है, जहां चारा घोटालाके सबसे बड़े यानी डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट के फैसले के अनुसार लालू प्रसाद यादव इस मामले में दोषी करार दिये गए हैं। हालांकि अभी इस मामले में सजा का ऐलान होना बाकी है। सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद यादव को इस मामले में कितने साल की सजा होगी या उन्हें बेल मिलेगी, इसको लेकर 21 फरवरी को फैसला होगा।
चारा घोटाले से जुड़ी सबसे बड़ी 139.35 करोड़ रुपए अवैध निकासी के मामले में CBI स्पेशल कोर्ट का बहुप्रतीक्षित फैसला आखिरकार आज आ गया। CBI स्पेशल कोर्ट ने लालू यादव समेत 75 आरोपियों को दोषी करार दिया है।विशेष न्यायाधीश एसके शशि ने मामले में छह महिलाओं समेत 24 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। दोषी करार दिए जाने के बाद सजा पर बिंदुवार बहस चल रही है। कोर्ट ने 36 आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है। लालू प्रसाद यादव सहित 39 आरोपियों की सजा पर फैसला 21 फरवरी को आएगा। गौरतलब है कि करोड़ों रुपयों के चारा घोटाले से जुड़े पांच में से चार मामलों में लालू यादव को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है।
कोर्ट का फैसला आते ही बाहर मौजूद राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई। कई नेता और कार्यकर्ता रोने लगे। सुनवाई और फैसला सुनाए जाते समय लालू यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती उनके साथ मौजूद रहीं। लालू के साथ इस केस के 98 अन्य आरोपियों पर आज फैसला आया है। सीबीआई कोर्ट में जज एसके शशि के फैसले को सुनने के लिए लालू यादव उनके ठीक सीधे बैठे हुए थे। कोर्ट की कार्यवाही शुरू हुई। सबसे पहले एक-एक कर सभी अभियुक्तों की हाजिरी लगाई गई। कोर्ट ने इन सभी को फैसले के वक्त मौजूद रहने को कहा था। इनमें से ज्यादातर आरोपी 75 की उम्र पार कर चुके हैं। बहुचर्चित चारा घोटाला में झारखंड के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी को लेकर आज आने वाले फैसले को सुनने के लिए लालू यादव रविवार को ही पटना से रांची आ गए थे। रांची पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया। लालू को अब तक करोड़ों रुपयों के चारा घोटाले से जुड़े पांच में से चार मामलों में दोषी ठहराया जा चुका था। पांचवें मामले में आज फैसला आया। लालू को चारा घोटाले के चार मामलों-देवगढ़, चाईबासा, रांची के डोरंडा कोषागार और दुमका मामले में जमानत मिल गई थी।
लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री रहते 1990 से 95 के बीच बिहार के सरकारी खजाने के पशु चारा के नाम पर 950 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी। इसका खुलासा 1996 में हुआ और जांच बढ़ने के साथ लालू प्रसाद पर आंच आ गयी। झारखंड में चारा घोटाले के कुल पांच मुकदमों में लालू प्रसाद यादव अभियुक्त बनाये गये। इनमें से चार मामलों में कोर्ट का फैसला आ चुका है। इन सभी मामलों में अदालत ने उन्हें दोषी करार देते हुए सजा सुनाई। चारा घोटाले के सबसे बड़े और पांचवें मामले में आज फैसला आने वाला है। यह केस रांची के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है। इस मामले में शुरूआत में कुल 170 लोग आरोपी थे जिनमें से 55 आरोपियों की अबतक मौत हो चुकी है। जबकि सात आरोपी इस कांड के सरकारी गवाह बन गए। इस कांड के 6 आरोपी अभी भी कानून की पकड़ से बाहर हैं। आज मामले के 99 आरोपियों पर सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।
लालू प्रसाद रविवार को ही कोर्ट का फैसला सूनने के लिए रांची पहुंच गए थे। वह स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरे थे जहां मंगलवार की सुबह से ही राजद के तमाम वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा लगा था। लालू प्रसाद की बेटी सांसद मीसा भारती भी वहीं उनसे मिलने पहुंचीं थीं जो फैसला सुनाए जाने के समय लगातार उनके साथ रहीं।
लालू यादव का परिवार और समर्थक लगातार उम्मीद जता रहे थे कि सीबीआई कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आएगा। समर्थकों का कहना था कि लालू यादव की बड़ी उम्र और पूरे केस के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर कोर्ट उन्हें राहत देगी। लालू के वकीलों का कहना था कि वह बीमार हैं। इसके अलावा उन्होंने कभी भी न्यायालय के आदेशों या कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन नहीं किया है। उम्र, स्वास्थ्य और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए भरोसा है कि कोर्ट लालू यादव को राहत देगी।
24 लोगों को इस मामले में बरी किया गया है। बरी होने वालों में राजेंद्र पांडेय, साकेत बिहारी लाल, दीनानाथ सहाय, राम सेवक, ऐनल हक, सनाउल हक, मो हुसैन, कलशमनी कश्यप, बलदेव साहू, रंजित सिन्हा,अनिल सिन्हा, अनिता प्रसाद, रमावतार शर्मा, चंचल सिन्हा, रामशंकर सिंह, बसंत सिन्हा, क्रांति सिंह, मधु मेहता शामिल हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/pti28-08-2020-000185b-1644907210.jpg225400Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-15 09:21:092022-02-15 09:24:27चारा घोटाला मामले में लालू यादव दोषी करार, 21 फरवरी को होगा सजा का ऐलान
अश्चिनी कुमार पंजाब से राज्यसभा सांसद थे। ऐसे में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उनका इस्तीफा देना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। यह इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि अश्चिनी कुमार सोनिया गांधी के वफादार माने जाते थे। जी-23 नेताओं के समय में भी उन्होंने सोनिया गांधी का बचाव किया था।
चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट:
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज सुबह इस्तीफा भेजा और कहा कि वह पार्टी से बाहर रहकर देश के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर सकते हैं। वह मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में कानून मंत्री थे।
कुमार ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस के साथ अपने दशकों पुराने रिश्ते को समाप्त कर दिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमार ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के बाहर राष्ट्रीय हितों की बेहतर सेवा कर सकते हैं।’
हाल के दिनों में कांग्रेस पार्टी से कई युवा नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, सुष्मिता देव, प्रियंका चतुर्वेदी और ललितेशपति त्रिपाठी सरीखे नेताओं के नाम शामिल हैं। अश्विनी कुमार के इस्तीफा से पुराने नेताओं का भी पार्टी से मोहभंग होता दिख रहा है। आपको बता दें कि जी-23 के जरिए कई नेताओं ने पहले ही बागी तेवर अपना लिए हैं।
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइज़िन्हो फलेरियो और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हाल ही में पार्टी से नाता तोड़ लिया था। फलेरियों ने टीएमसी का दामन थामा वहीं, अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी बनाकर भाजपा से गठबंधन किया है।
अश्विनी कुमार यूपीए सरकार में कानून और न्याय मंत्री थे। उन्हें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बहुत करीबी माना जाता है। दोनों परिवारों के बीच कई दशकों तक घनिष्ठ संबंध रहे।
उन्होंने अतीत में सोनिया गांधी को उनके “विचारों” के लिए धन्यवाद दिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/asavainai-kaangaraesa-sixteen_nine_0.jpg533948Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-15 08:20:032022-02-15 08:20:31कॉंग्रेस पार्टी से बाहर रहकर देश के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर सकते हैं : अश्विनी कुमार
सोमवार को रामपुर में मतदान चल रहा था। इस बीच शहर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय रजा डिग्री कॉलेज स्थित मतदेय स्थल पर दो महिलाएं वोट डालने आईं। दोनों महिलाएं बुर्का पहने हुए थीं। पोलिंग टीम ने महिलाओं की आईडी चेक की। संदेह होने पर डीएम को जानकारी दी, जिसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर दोनों महिलाओं को पुलिस हिरातस में सौंप दिया गया। पुलिस दोनों महिलाओं को थाने में लेकर आ गई। गंज इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि फर्जी वोट डालने का प्रयास करते हुए दो महिलाएं पकड़ी गई हैं, दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, लखनऊ(ब्यूरो):
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुना के लिए दूसरे चरण के मतदान के दौरान रामपुर में फर्जी मतदान करती 2 महिलाओं को पकड़ा गया है। यह मामला रामपुर स्थित रज़ा डिग्री कॉलेज स्थित पोलिंग सेंटर का है, जहां ये दोनों बुर्का पहनकर वोट करने आई थीं। इसमें एक फर्जी वोट डाल भी चुकी थी, जबकि दूसरे को वोट डालते समय पकड़ लिया गया। पुलिस ने इन दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग जारी है। दोपहर 3 बजे तक 51.93% वोटिंग हुई है।
रामपुर में फर्जी(मतदान) वोटिंग करते हुए पकड़ी गई दोनों महिलाओं पर केस दर्ज किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि दोनों मां-बेटी हैं। इनमें से एक ने फर्जी वोट डाल भी दिया था। रवींद्र कुमार ने दूसरों को भी चेतावनी दी कि कोई ऐसा ना करे, क्योंकि मतदान कर्मी ट्रेंड हैं और कोई फर्जी वोटिंग नहीं हो सकती। पकड़ी गई महिलाओं के नाम मुस्कान और रानी हैं।
भाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे खत में शिकायत की- आज हो रहे मतदान में पर्दानशीं महिलाओं की पहचान किए बिना ही मतदान कराया जा रहा है। पर्दानशीं महिलाओं की पहचान निश्चित करने के लिए बूथों पर महिला पुलिसकर्मी और चुनाव कर्मी तैनात किए जाएं, क्योंकि पर्दे की आड़ में फर्जी मतदान हो रहा है। साफ और निष्पक्ष मतदान जरूरी है। ऐसे में इस तरह का मतदान तुरंत रोका जाना चाहिए।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि हिजाब कंट्रोवर्सी के बीच सेकेंड फेज भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि इन 9 जिलों में 50% से ज्यादा वोटर्स मुस्लिम हैं। 11 बजे तक का वोटिंग ट्रेंड बता रहा है कि मुस्लिम बहुल 12 फीसदी सीटों पर दूसरी जगहों के मुकाबले 3% ज्यादा वोटिंग हो रही है। 11 बजे तक 9 जिलों में कुल 23.03% वोटिंग हुई और मुस्लिम बहुल 12 सीटों पर 26.32% वोट पड़े।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/arrested-2-fake-voters.jpg720960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-15 05:30:432022-02-15 05:32:27रामपुर में बुर्का पहन फर्जी वोट डालने आईं दो महिलाएं, डीएम ने पकड़ा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
15 फरवरी 2022: ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। लाभदायक दिन है, इसलिए कोशिश करें और आगे बढें। अच्छे मौक़े आपका इंतज़ार कर रहे हैं। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 फरवरी 2022: जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 फरवरी 2022 : बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। अगर आपको किसी ऐसी जगह से बुलावा आया है जहाँ पहले आप कभी नहीं गए हैं, तो कृतज्ञता से उसे स्वीकार कर लें। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। कामकाज से जुड़े मामलों में दोस्त का अहम सहयोग मददगार रहेगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 फरवरी 2022: उदास और अवसादग्रस्त न हों। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा। लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुँचेगा। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15फरवरी 2022 : ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 फरवरी 2022 : कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 फरवरी 2022 : आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 फरवरी 2022 : व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आपको अपनी एक-सी दिनचर्या से थोड़ी छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ सैर-सपाटा करने की ज़रूरत है। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 फरवरी 2022 : मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 फरवरी 2022 : अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 फरवरी 2022 : कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 फरवरी 2022 : तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/mangal-rashifal.jpg600800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-15 01:59:482022-02-15 02:00:57राशिफल, 15 फरवरी 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः माघ़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः चतुर्दशी रात्रि 08.29 तक है,
वारः मंगलवार।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
नक्षत्रः पुष्य दोपहर 01.49 तक है,
योगः सौभाग्य रात्रि काल 09.17 तक,
करणः गर,
सूर्य राशिः कुम्भ चंद्र राशिः कर्क,
राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 07.04, सूर्यास्तः 06.07 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/panchang-Tuesday-final.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-15 01:37:362022-02-15 01:38:37पंचांग 15 फरवरी 2022
समाजवादी पार्टी में टिकट के लिए ओवरफ्लो है। अखिलेश यादव सपा और अपना दल के गठबंधन के निर्णय के फैसले पर असहजता का जवाब देंगे। हमारे लिए सबसे बड़ा सवाल हमारे मुद्दों की बात है। अपना दल के पंकज निरंजन ने कहा कि पार्टी के द्वारा घोषित 7 सीटों के अलावा भी अन्य सीटों पर हमारी पूरी तैयारी थी। गठबंधन परिवार में असहजता होने पर भी हम त्याग के लिए तैयार हैं। सूत्रों का कहना है कि अपना दल और समाजवादी पार्टी के बीच प्रयागराज और वाराणसी सीट को लेकर विवाद हुआ है। इस विवाद के बाद अपना दल ने समाजवादी पार्टी को अपनी सीटें लौटा दीं है।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, लखनऊ(ब्यूरो) :
उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और कृष्णा पटेल की अपना दल (कमेरावादी) के बीच एक सीट को लेकर सियासी खींचतान देखे को मिल रही है। उत्तर प्रदेश की घोरावल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी और अपना दल (के) के बीच दरार पैदा हो गई है। क्योंकि इस सीट पर न केवल दोनों ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं, बल्कि एक और शख्स ने पर्चा खरीदकर हलचल तेज कर दी है।
समाजवादी पार्टी और कृष्णा पटेल की अगुवाई वाले अपना दल (कमेरावादी) के बीच चुनावी गठजोड़ में दरार आ गई है। सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच हुई शनिवार की शाम को हुई बातचीत बेनतीजा रही। इस बातचीत के बाद अद (कमेरावादी) के नेता दूसरे विकल्पों पर भी विचार करने लगे हैं। हालांकि उनकी उम्मीदें अभी सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर टिकी हैं।
अपना दल (कमेरावादी) के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता गगन प्रकाश यादव ने बताया है कि शनिवार की शाम को सपा की तरफ से बातचीत के लिए अधिकृत एमएलसी ठा. उदयवीर सिंह और अद (कमेरावादी) के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत हुई। जिसमें सपा नेता सीटों के बंटवारे को लेकर पूर्व में हुई बातों से पीछे हट गए। गगन प्रकाश का कहना है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।
सपा द्वारा दो दिन पूर्व जारी प्रत्याशियों की सूची में प्रयागराज (पश्चिम) से प्रत्याशी की घोषणा कर दिए जाने के बाद से ही बात बिगड़ने लगी थी। अद (कमेरावादी) ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए सपा द्वारा दी गई सभी सीटों को वापस कर दिए जाने की बात कही थी।
पूर्वांचल व बुंदेलखंड में कुर्मी बिरादरी में पैठ है अद (कमेरावादी) की अद (कमेरावादी) का संगठनात्मक ढांचा पूर्वांचल और बुंदेलखंड में है। वाराणसी और प्रयागराज मंडल में पार्टी के पास ठीकठाक जनाधार है। ऐसी स्थिति में गठबंधन टूटने की स्थिति में इन क्षेत्रों में सपा को कुर्मी मतों को अपने साथ जोड़े रखने में दिक्कतें आ सकती हैं।
बता दें कि बीते 29 जनवरी को अद (कमेरावादी) ने प्रेसवार्ता कर गठबंधन के तहत सात सीटें मिल जाने और कुछ अन्य सीटों के बाद में मिलने की जानकारी दी थी। इन सात सीटों में वाराणसी जिले की पिंडरा और रोहनिया, जौनपुर जिले की मड़ियाहूं, मिर्जापुर जिले की मड़िहान, सोनभद्र जिले की घोरावल, प्रतापगढ़ जिले की सदर सीट तथा प्रयागराज जिले की शहर पश्चिम सीट शामिल थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/Akhilesh-Yadav-1600-16393755903x2-1.jpg360540Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-14 16:30:102022-02-14 16:30:13सपा और अपना दल (के) में ठनी रार के बीच आया एक और उम्मीदवार!
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.