Panchang

पंचांग 17 फरवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा रात्रि 10.41 तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मघा सांय  04.11 तक है, 

योगः अतिगण्ड सांय काल 07.46 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कुम्भ  चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.02,  सूर्यास्तः 06.09 बजे।

एक साथ हो जाओ पंजाबियों, यूपी के, बिहार के, दिल्ली के भइये यहां आकर राज करना चाहते हैं न, उन्हें फटकने नहीं देना है : चन्नी

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की यूपी-बिहार के लोगों पर की गई टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल चन्नी ने पंजाब में प्रियंका गांधी के साथ विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और आम आदमी पार्टी को निशाना बनाते हुए कहा था कि, “यूपी, बिहार, दिल्ली वाले भैया को पंजाब में न आने दें।” चन्नी जब ये बयान दे रहे थे तब प्रियंका भी पास खड़ी थीं। अब जब पंजाब में चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं तो इस बयान को लेकर चन्नी विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं।

  • यूपी और बिहार के लोगों को टारगेट करने वाले बयान पर घिरे चन्नी
  • वायरल वीडियो में उस समय ताली बजाती दिख रही हैं प्रियंका गांधी
  • 15 फरवरी को प्रचार करने पहुंची थीं प्रियंका गांधी
क साथ हो जाओ पंजाबियों, यूपी के, बिहार के, दिल्ली के भइये यहां आकर राज करना चाहते हैं न, उन्हें फटकने नहीं देना है

रूपनगर संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

पंजाब के रूपनगर के चुनावी रैली में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ दिए बयान के बाद सियासी घमासान छिड़ गया है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सीएम चन्नी के साथ-साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि मंच से पंजाब के मुख्यमंत्री यूपी, बिहार वालों को अपमानित करते हैं और प्रियंका वाड्रा बगल में खड़ी होकर हंस रही हैं। तालियां बजा रही हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या ऐसे कांग्रेस देश और यूपी का विकास करेगी? लोगों को आपस में लड़ाकर? दरअसल, प्रियंका को  पंजाब की बहू बताकर चन्नी रोड शो के दौरान इतना उत्साहित हो गए कि उन्होंने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पंजाब, पंजाबियों का है इसलिए यूपी और बिहार के के भईये को पंजाब में फटकने नहीं देना है।

चरणजीत सिंह चन्नी के साथ प्रियंका गांधी भी पहुंची थीं। रैली के बाद वे मंच तक आईं। हाथों में माइक लेकर अपनी बातें शुरू कीं। प्रियंका उत्साहित होते हुए बोलीं- समझदारी का इस्तेमाल करो। चुनाव का समय है। लंबी-लंबी बातें नहीं कहनी चाहिए। लेकिन पंजाब के लोगों, बहनों-भाइयों जो आपके सामने है, उसे ठीक से पहचानो। आपमें बहुत विवेक है। समझदारी है। उस समझदारी का इस्तेमाल करो। फिर बोलीं- पंजाब पंजाबियों का है। पंजाब को पंजाबी चलाएंगे। अपनी सरकार बनाओ। यहां कोई नई राजनीति नहीं मिलेगी। ये बाहर से जो आते हैं। आपके पंजाब में उन्हें सिखाइए पंजाबियत क्या है। पंजाब मेरी ससुराल है।

बस प्रियंका के इतना बोलते ही चन्नी और जोश में आ गए और अपने हाथ में माइक  लेकर जोरदार आवाज में बोले- प्रियंका पजाबियों की बहू है। यूपी दे, बिहार दे, दिल्ली दे भईए आके इते राज नई कर दे। यूपी के भइयों को पंजाब में फटकने नहीं देना है। चन्नी के इतना कहते ही जो बोले सो निहाल के नारे लगने लगते हैं। प्रियंका मुस्कुराती रहती हैं और खुद भी नारे लगाना शुरू कर देती हैं।

यूपी-बिहार के भइये…. चन्नी के बोल पर प्रियंका की ताली देख भाजपा भड़की, आपस में लड़ाकर विकास होगा क्या?

सीएम चन्नी के बयान को लेकर भाजपा ने हमला बोला है। पार्टी का कहना है कि चन्नी ने यूपी और बिहार के लोगों का अपमान किया है। कल प्रचार के दौरान चन्नी की टिप्पणी पर प्रियंका गांधी ताली बजाते देखी गईं। भाजपा-AAP ने इस पर जोरदार हमला बोला है।

सीएम चन्नी ने कहा कि एक साथ हो जाओ पंजाबियों। यूपी के, बिहार के, दिल्ली के भइये यहां आकर राज करना चाहते हैं न, उन्हें फटकने नहीं देना है। हाथों के इशारे से चन्नी के यह कहते ही नारे लगने लगे और खुद प्रियंका गांधी हाथ उठाकर ताली बजाने लगीं। आम आदमी पार्टी और भाजपा ने चन्नी के इस बयान और प्रियंका के रिएक्शन पर सवाल उठाए हैं।

पंजाबियों की बहू हैं प्रियंका गांधी… पंजाबन हैं, पंजाबियों की बहू हैं, पूरी ताकत के साथ एक तरफ हो जाओ पंजाबियो… यूपी के, बिहार के, दिल्ली के भइया जो पंजाब में आकर राज करना चाहते हैं उन्हें घुसने नहीं देंगे।सीएम चन्नी

(इसी बयान पर विवाद)

सीएम चन्नी के ‘यूपी, बिहार के भइया को पंजाब में जमने मत दो’ वाली टिप्पणी पर AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है। किसी भी व्यक्ति या विशेष समुदाय को निशाना बनाकर की गई टिप्पणियों की हम कड़ी निंदा करते हैं। प्रियंका गांधी भी यूपी से ताल्लुक रखती हैं तो वह भी एक ‘भइया’ हुईं।

चन्नी जी, आपने ये जो बिहार, यूपी और दिल्ली के लोगों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। मैं इसकी निंदा करता हूं। हर पूर्वांचली पंजाब को प्यार करता है लेकिन आपकी इस छोटी सोच के बाद ये सवाल उठता है कि उत्तर प्रदेश में आपकी प्रियंका दीदी कैसे प्रचार करेंगी? कैसे यूपी में वोट मांगेंगी? ये कांग्रेस की वही सोच है कि फूट डालो और राज करो।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी

मंगलवार को रोडशो के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा था कि उनका ससुराल पंजाब में है और उन्हें गर्व है कि उनके बच्चों में पंजाब का खून है। सीएम चन्नी ने भी कहा था कि प्रियंका गांधी पंजाब की बहू हैं और पंजाबी हैं।

ये बहुत ही शर्म की बात है। ये पूरा देश एक है। किसी भी व्यक्ति के बारे में, वर्ग के बारे में गलत टिप्पणी करना, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।सीएम केजरीवाल

(चन्नी के बयान पर)

भाजपा के नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा, ‘मंच से पंजाब के मुख्यमंत्री यूपी, बिहार वालों को अपमानित करते हैं और प्रियंका वाड्रा बगल में खड़े होकर हंस रही हैं, तालियां बजा रही हैं…ऐसे करेगी कांग्रेस यूपी और देश का विकास? लोगों को आपस में लड़ा कर?’

यूपी-बिहार में भइया कहकर एक दूसरे को सम्मान के साथ संबोधित किया जाता है, लेकिन बाल ठाकरे के समय में कुछ साल पहले मुंबई में यूपी-बिहार के लोगों को ‘भइया’ शब्द कहते हुए एक गाली के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा। बाद में यह दूसरे राज्यों में भी कहा जाने लगा।

बाप्पी लहरी नहीं रहे, वह 69 वर्ष के थे

मशहूर गायक और कंपोजर बप्‍पी लहरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। बप्‍पी लहर का निधन मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में हुआ है। अस्‍पताल के डायरेक्‍टर डॉक्‍टर दीपक नामजोशी ने पीटीआई को बताया है, ‘बप्‍पी लहरी को अस्‍पताल में एक महीने भर्ती रखा गया था। इसके बाद उन्‍हें सोमवार को छुट्टी दी गई थी। लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी। इसके बाद परिवार ने घर पर ही डॉक्‍टर को बुलाने के लिए कॉल की थी। बाद में उन्‍हें अस्‍पताल लाया गया था। उन्‍हें कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं थीं। उनका निधन मंगलवार रात को ऑब्‍सट्रक्टिव स्‍लीप एप्‍निया के कारण हुआ है।’

डेमोक्रेटिक फ्रंट मुंबई(ब्यूरो) :

सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी के निधन की खबर सामने आ रही है। मुंबई के अस्पताल में बप्पी लहरी ने अंतिम सांस ली है। 69 साल के बप्पी लहरी के निधन की खबर किसी शॉक की तरह ही है। बीते दिनों ही म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे खूबसूरत सितारा कही जाने वाली लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब बप्पी लहरी को लेकर आ रही यह खबर म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। अस्पताल के निदेशक के मुताबिक बीते एक महीने से बप्पी लहरी का इलाज चल रहा था और सोमवार को ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया। डॉक्टर का कहना है कि ओएसए (ऑब्सट्रिक्टिव स्लीप एपनिया)  के चलते ही बप्पी लहरी का निधन हुआ है। बप्पी दा के नाम से मशहूर  बप्पी लहरी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धुन और गानों से एक अलग तरह का ही राग छेड़ा था।  

न्यूज एजेंसी पीटीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बप्पी लहरी के निधन की जानकारी दी गई है। इस खबर को सुनते ही बप्पी लहरी के फैन्स को गहरा सदमा लगा है और लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर उन्हें क्या हुआ था?  

अस्पताल के निदेशक डॉक्टर दीपक नामजोशी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा है, ‘लहरी जी को एक महीने के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी भी मिल गई थी। मंगलवार को अचानक उनकी हालत खराब हुई और उनके परिवार ने डॉक्टर को घर आने के लिए कहा। उन्हें वहां से अस्पताल ले जाया गया। उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं। उनका निधन ओएसए (ऑब्सट्रिक्टिव स्लीप एपनिया) की वजह से हुआ है।’ बता दें कि बीते साल अप्रैल के महीने में बप्पी लहरी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। इसके बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। कुछ दिन के इलाज के बाद उनकी रिकवरी हो गई थी। 

बप्पी लहरी ने 70-80 के दशक में ऐसे-ऐसे गाने बनाए जिन पर लोग आज भी झूमने को मजबूर हो जाते हैं। उन्होंने चलते-चलते, शराबी, डिस्को डांसर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के लिए गाने बनाए थे। आखिरी दफा उन्होंने टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 के लिए भंकस गाना कम्पोज किया था। 

Rashifal

राशिफल, 16 फरवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

16 फरवरी 2022:   असुरक्षा/ दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

16 फरवरी 2022:   पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

16 फरवरी 2022 :   सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

16 फरवरी 2022:   अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

16 फरवरी 2022 : अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

16 फरवरी 2022 :    स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। आज आपका मन ख़ुश होगा और आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों पर पैसे ख़र्च करने का आनंद लेंगे। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

16 फरवरी 2022 :    व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। महिला सहकर्मी बहुत मददगार रहेंगी और अटके कामों को भली-भांति पूरा करने में सहयोग देंगी। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

16 फरवरी 2022 :  परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। आपके घर वाले आपकी कोशिशों और समर्पण को सराहेंगे। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

16 फरवरी 2022 :   आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

16 फरवरी 2022 :  व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

16 फरवरी 2022 :  आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

16 फरवरी 2022 :  आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 16 फरवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज माघ पूर्णिमा, माघस्नान समाप्त, श्री ललिता जयन्ती है। श्री गुरू रविदास जयन्ती है। माता ललिता को समर्पित यह ललिता जयंती हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। इस दिन पूरे विधि-विधान से मां ललिता की पूजा की जाती है। शास्त्रों के अनुसार माता ललिता को दस महाविद्याओं में तीसरी महाविद्या माना जाता है। ललिता जयंती पूरे विधि-विधान से किया जाए तो माता ललिता प्रसन्न होती हैं और जातक को जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः माघ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा रात्रि 10.27 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः आश्लेषा अपराहन् 03.14 तक है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

योगः शोभन रात्रि काल 08.43 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कुम्भ  चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.03,  सूर्यास्तः 06.08 बजे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 15 February 2022

पुलिस नें जुआ खेलनें वालें 4 आरोपियो को किया काबू

                  पचंकूला 15 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के जिला पचंकूला में अवैध गतिविधियो पर कडी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के द्वारा पुलिस की तैनात अलग-2 टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान दादन पुत्र रामेश्वर वासी विकास नगर मौली जाँगरा चण्डीगढ , आशिफ पुत्र मौहम्मद याशिन वासी भैसां टिब्बा लेबर कालौनी पचंकूला , सरोज कुमार पत्र छोटे लाल वासी गाँ सराय जिला सीतापुर उतर प्रदेश हाल सैक्टर 25 पचंकला तथा लखबीर सिह पुत्र कशमीर सिह वासी गाँव करनपुर पिन्जौर पचंकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ अलग-2 थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामलें दर्ज किये गयें और आरोपियो के पास से कुल 5070/- रुपयो की राशि बरामद करकें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

क्राईम ब्रांच नें मोटरसाईकिल चोरी करनें आरोपी को किया काबू 

                      पचंकूला 15 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रशांत शर्मा पुत्र ललन शर्मा वासी ग्राऊण्ड फ्लोर आशियाना सैक्टर 26 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सतीश पुत्र पप्पु वासी गाँव महेशपुर सैक्टर 21 पचंकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 26 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 16 जनवरी को रात के समय जब वह किसी काम से सैक्टर 12 में गया तो और वहा पर बस स्टाप के पास मोटरसाईकिल खडी करके चला गया जब वह वापिस आया तो वहा पर मोटरसाईकिल नही मिली जिसको कोई अन्जान व्यकित चोरी करके ले गया जिस बारें थाना प्राप्त शिकायत धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया और मामलें आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला द्वारा अमल में लाई  गई जो दौरानें अनुसधान मामलें में बाईक चोरी करनें वालें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया और आरोपी के पास से चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद की गई ।

पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार 35 वर्ष से अधिक आयु के पुलिस कर्मचारियो की हुई द्विवार्षिक स्वास्थ्य जांच जारी

  • जिला पचंकूला से 35 वर्ष से अधिक के 54 पुलिस कर्मचारियो की हुई मैडिकल जांच

                  पचंकूला 15 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा स्वीकृत योजना व पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल भा.पु.से. हरियाणा के आदेशानुसार 35 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिस कर्मचारियो का द्विवार्षिक स्वास्थ्य जांच अनिवार्य किया गया है जो कि पुलिस आयुक्तालय पचंकूला से इस कार्य के लिए पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार, श्री राजकुमार ह.पु.से. सहायक आयुक्त पुलिस पचंकूला को नोडल अधिकारी एवं इन्सपेक्टर बिजेन्द्र सिंह भलाई निरिक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला के नेतृत्व में भलाई निरिक्षक के द्वारा अलग -2 सख्या में कर्मचारियो को भेजकर नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला से मैडिकल जांच करवाई जा रही है जो अब 54 पुलिस कर्मचारियो की स्वास्थय जांच की जा चुकी है ।

इस सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पचंकूला से प्रतिदिन अलग -2 सख्या में पुलिस कर्मचारियो को नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 में भेजकर स्वास्थय जांच की जा रही है और इस सम्बन्ध में पुलिस चौकी सेक्टर 06 में हैल्प डेस्क भी लगा गया है जहां पर भलाई निरिक्षक बिजेन्द्र सिंह (9466110035) व उनका प्रवाचक ई.ए.एस.आई रामेश्वरदास (9988224847) सहायता के लिए उपलब्ध रहकर पुलिस कर्मचारियो का मैडिकल करवानें में सहायता प्रदान कर रहें है और डायरैक्टर जनरल हैल्थ विभाग हरियाणा से इस कार्य को सहयोगित से करनें हेतु मेडिकल आफिसर डा0 राजेश बाली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है । जिसके द्वारा पुर्ण सहयोगिता के साथ पुलिस कर्मचारियो का मैडिकल किया जा रहा है ।

पुलिस एक अच्छी पहल :प्लास्टिक और पॉलीथिन के उपयोग रोकने के लिए एक विशेष अभियान

  • सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला नें प्लास्टिक और पॉलीथिन पर रोक हेतु उठाया बीड़ा

                      पचंकूला 15 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आय़ुक्त पचंकूला श्री विजय कुमार नें एक अच्छी पहल की शुरुआत करते हुए पचंकूला क्षेत्र में दिन प्रतिदिन जैसें जैसें अपनी डयूटी से समय के आधार पर अलग अलग मार्किट में जाकर नगर निगम पचंकूला के सहयोग प्लास्टिक और पॉलीथिन के उपयोग को रोकनें के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की हुई है जिस अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला के द्वारा अलग-2 मार्किट में जाकर दुकानदारों व अन्य आमजन को प्लास्टिक से होनें वालें दुष्परिणामों बारें जागरुक किया जा रहा है ताकि धीरे-धीरे हम इस प्लास्टिक पर निर्भर होकर अलग अलग प्रकार की प्लास्टिक के बनें उपकरण, पॉलीथिन इत्यादि पर निर्भर हो गयें है जो कि प्लास्टिक व पॉलीथिन पर्यावरण ,मानव जीवन , जीव जन्तुओ ,उपजाऊ मिट्टी तथा नदी नालों के लिए नुक्सानदायक है और हमें इसके प्रति जागरुक होकर इस प्लास्टिक व पॉलीथिन के उपयोग को रोक लगानी है ताकि मानव जीवन व पर्यावरण सुरक्षित हो सकें ।

इस अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला द्वारा दुकानदारा व अन्य मौजूद लोगो को को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि जब प्लास्टिक बनाया जाता है तो उसमें बहुत सारे घातक रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है । जब उसे जलाया जाता है तो ये सारे रसायन हवा में फैल जाते हैं और वायु प्रदूषण का कारण बनते हैं । प्लास्टिक को जलाए जाने के कारण जो धुआं उत्पन्न होता है उसमें ज्यादा देर तक सांस ली जाए तो कई बीमारियां हो सकती हैं और जल प्रदूषण का कारण भी प्लास्टिक है क्योकि समुद्र में हजारों वर्षों तक पड़ी रहती हैं धीरे-धीरे जहरीले पदार्थ निकलते हैं, जो जल को प्रदूषित करते रहते हैं। कई बार समुद्री जीव प्लास्टिक को खाना समझकर खा लेते हैं। इसके कारण उनके फेफड़ों या फिर श्वास नली में यह प्लास्टिक फंस जाता है और उनकी मृत्यु हो जाती है औऱ हमें इसके प्रति खुद को जागरुक करके प्लास्टिक, पॉलीथिन के प्रयोग पर काबू करके इस देश को एक नया रुप दे सकें ।  

इस सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला विजय कुमार नें बताया कि इस अभियान को चलानें का मेरा मकसद सिर्फ यही है आमजन प्लास्टिक ,पॉलीथिन के दुष्परिणामों बारे खुद जागरुक करके इस पर रोक लगायें ताकि हम सब के सहयोग से एक अच्छा पर्यावरण बना सकें और अपनी आनी वाली पीढी (बच्चो) को भी इस बारें जागरुक करें जो इस पर फोकस करके इस पर पुरी तरह से नियत्रिंत करनें में सहयोग करेगी इसके साथ ही कहा कि सभी मिलकर ये जन चेतना नही करेंगें प्लास्टिक का प्रयोग ऐसा मन बनायें ताकि प्लास्टिक को हटाकर मात्र भूमि, पर्यावरण को बचा सकें । इस दौरान प्रबंधक थाना सैक्टर 05 निरिक्षक बच्चु सिह तथा चौकी इन्चार्ज सैक्टर 10 स.उप.नि. नरेन्द्र सिह व नगर निगम पचंकूला की टीम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें ।

स्कूली बच्चे थाने पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली को करीब से जाना ।

  • पुलिस की कार्यशैली से रूबरू हुए स्कूल के बच्चे, बच्चो का बढा मनोबल 

                      पचंकूला 15 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार आज 15 फरवरी 2022 को डी.ए.वी. पुलिस स्कूल के बच्चों ने महिला पुलिस थाना पचंकूला का भ्रमण किया । इस भ्रमण के दौरान बच्चों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को भी समझा और बड़े होकर देश की सेवा करने की भी प्रेरणा ली । विद्यार्थियों ने काउंटर से लेकर मालखाना, लॉकअप, कम्प्यूटर रूम, थाना प्रभारी रूम को देखा और हथियार, वायरलेस सिस्टम, पुलिस सुरक्षा कवच, एफआईआर लिखने सहित अन्य जानकारी ली । इस मौके पर महिला थाना प्रभारी निरिक्षक नेहा चौहान ने स्टूडेंट्स को पुलिस कर्तव्य के बारे में जानकारी दी और उनका मार्गदर्शन किया ।

इस दौरान पुलिस डी.ए.वी. स्कूल की प्रधानाचार्या उपासना की निगरानी में बच्चे महिला थाना में पहुंचे । जहां महिला थाना प्रभारी निरीक्षक नेहा चौहान ने बच्चों का स्वागत करते हुए पुलिस को जनता का मित्र बताया । बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली, शस्त्रों के उपयोग, शस्त्रागार, वायरलेस सेट, कंप्यूटर कक्ष, जनसुनवाई कक्ष, भोजनालय, आवासीय परिसर ले जाकर विस्तार से जानकारी दी । कहा कि पुलिस जनता की मित्र है । इसलिए कभी भी कोई परेशानी होने पर बिना संकोच के पुलिस को सूचित करें । पुलिस 24 घंटे हर संभव मदद करने के लिए तैयार है । इसके अलावा बच्चों को यातायात नियमों की सीखे देने व उसका पालन करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया । कहा कि स्कूल जाते समय बच्चों को बस स्टॉप पर समय छोड़ने व छुट्टी होने पर समय से सुरक्षित घर लाने के जिम्मेदारी अभिभावकों की है । इसके लिए उन्हें जागरूक करें । बच्चों की जेब में विद्यालय का पहचान कार्ड, अभिभावक का मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप की जानकारी अवश्य रखें, ताकि आपात स्थिति में तत्काल सहायता की जा सके । बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने वाले वाहन चालक, हेल्पर की हमेशा पहचान रखें व उसका मोबाइल नंबर एवं पूरा पता अपने पास रखें । स्कूल की छात्रा आयुष, केशव व मन्नत, ने पुलिस कर्मियों से कई सवाल पूछे जिसका प्रभारी महिला निरीक्षक नेहा चौहन ने सहजता से उत्तर दिया और इसके अलावा बच्चों की जिज्ञासा का पुलिसकर्मियों ने बड़ी सहजता से जवाब दिया गया ।

इस दौरान स्कूला की प्राधानाचार्य श्रीमति उपासना ने बताया स्कूल के बच्चे पुलिस से मिलकर बेहद उत्साहित थे और आज इस भ्रमण का आयोजन करने पर बच्चों का मनोबल बढा है और उनमें कुछ नया करने की जाग्रति पैदा हुई है ।

एसआईटी नें बिजली विभाग में भर्ती हेतु भर्जीवाडा के मामलें में दो मीडीएटर को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                  पचंकूला 15 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जाच दिनांक 15 फरवरी 2022 को बिजली विभाग में एएलएम के पद पर भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन के लिए असली उम्मीदवारा आया हुआ है जिसके बार बार फिन्गर प्रिन्ट का मिलान ना होनें पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र चेत राम वासी गाँव नेहला जिला फतेहबाद तथा रामफल पुत्र श्री चंद वासी बिठमढा जिला हिसार उम्र 51 के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 06 फरवरी 2022 को हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला नें पुलिस को सूचनी दी कि बिजली विभाग में ए.एल.एम के भर्ती हेतु दस्तावेज का सत्यापना चला हुआ है जो कि एक व्यकित संजय उर्फ तिवारी पुत्र सतबीर सिहं वासी गाँव बोबुआ थाना बरवाला जिला हिसार के बार बार फिगंर प्रिन्ट का मिलान नही हो रहा है जिससे पुछताछ करनें बताया कि उस व्यकित नें अपनी एएलएम की पद के लिए परिक्षा किसी दुसरे व्यकित से दिलवाई है जिस बारें सूचना प्राप्त करकें पुलिस नें अभियोग सख्या 64 दिनांक 06.02.20222, धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 120 – B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 में मामला दर्ज किया और मामले में आगामी अनुसंधान एसआईटी के द्वारा अमल में लाया जा रहा है एसआईटी द्वारा जांच के दौरान दो मीडियटर आरोपी कुलदीप सिह पुत्र चेत राम तथा आरोपी रामफल पुत्र श्री चंद वासी बिठमढा जिला हिसार को प्राडक्शन वारंट पर लिया गया जिनको आज पेश जिला अदालत 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

*एसीपी पंचकूला श्री विजयकुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग व अन्य विभागो में भर्ती फर्जीवाडा मे अब तक 08 मामलें दर्ज कियें गयें और इन मामलों में कुल 43 आरोपियो की गिरफ्तारी की जा चुकी है एसआईटी के द्वारा इन मामलों के गहनता से जांच प्रक्रिया की जारी हे*

उपायुक्त महावीर कौशिक ने पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में बेहतर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

  • -बीबीएनएल और काॅमन सर्विस सेंटर के अधिकारी रहे बैठक में उपस्थित
  • -20 ग्राम पंचायतों में दी जा रही है इंटरनेट सुविधा, शेष गांवों में भी शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए इंटरनेट सुविधा-उपायुक्त

पंचकूला, 15 फरवरी:

उपायुक्त महावीर कौशिक ने शहर की तर्ज पर पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में भी लोगों को बेहतर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आज लघु सचिवालय के सभागार में बीबीएनएल और काॅमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें इस संबंध में एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये।

कौशिक ने कहा कि विकास की दृष्टि से गांव शहरों से पीछे न रहें, इसके लिए फिजिकल कनैक्टिविटी के साथ-साथ इंटरनेट कनैक्टिविटी पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि घरों तक अंडरग्राउंड कनैक्टिविटी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मोरनी खण्ड के एक गांव को पायलट आधार पर चिन्हित किया जाएगा, जिसमें सीएसआर के माध्यम से अंडरग्राउंड कनैक्टिविटी मुहैया करवाई जाएगी। मोरनी के कुछ क्षेत्रों में भू-सखनल के कारण उपरगामी तारें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिस कारण इंटरनेट कनैक्टिविटी बाधित होती है।

उन्होंने निर्देश दिये कि मोरनी खण्ड के बचे हुए गांवों में भी आॅप्टीकल फाईबर डालने के लिए एक रूप-रेखा तैयार की जाए ताकि इन गांवों में भी बेहतर इंटरनेट सुविधा लोगों को उपलब्ध करवाई जा सके।

बैठक मे बताया गया कि मोरनी की 20 ग्राम पंचायतों में बीबीएनएल द्वारा भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत आॅप्टीकल फाईबर बिछा दी गई है और वहां लोग इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। वर्ष 2024 तक देश में 6 लाख गांवों को कवर करने का लक्षय रखा गया है। बैठक में यह भी बताया गया कि काॅमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से राज्य के सरकारी व निजी भवनों में 18 हजार इंटरनेट कनैक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं।

इस अवसर पर बीबीएनएल के महाप्रबंधक अजय कसवान, सीएससी हरियाणा प्रमुख आशीष शर्मा, सीएससी जिला प्रबंधक रोहित सेन तथा सीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल सांगवान भी उपस्थित थे।

Haryana Yog Aayog organized a 750 million Surya Namaskar event at Bhanu Training Centre (BTC), ITBP, Ramgarh

  • A target has been fixed to complete 125 crore Surya Namaskar by 20 February 2022- Dr. Jaideep Arya
  • Regular practice of Surya Namaskar enhances the vitality in the body- Dr Jaindeep Arya

Panchkula February 15:

 Under the banner of “Azadi ka Amrit Mahotsav” of 75th Anniversary of India’s Independence, Haryana Yog Aayog organized a 750 million Surya Namaskar event at Bhanu Training Centre (BTC), ITBP, Ramgarh today under the guidance of  Chairman,  Haryana Yog Aayog, Dr. Jaideep Arya.

IG, BTC Sh Ishwar Singh Duhan, DIG, BTC Sh. Rajesh Sharma and Sh. Ashwani Kumar, Commandant BTC, Sh. Vikrant Thapliyal and BTC officers, Sub-Ordinate Officers participated in this event along with enthusiastic participation of more than 2000 ITBP soldiers.
The event commenced with a lamp lightening ceremony by Dr. Jaideep Arya and Officers along with their families.

 Dr. Jaideep Arya addressed all the officers and soldiers and gave them a warm welcome speech. Dr. Jaideep Arya embarks the practice with chanting and musical Surya Namaskar. He explained about the breathing pattern with every Asana of Surya Namaskar and its benefits on body and mind and said that regular practice of Surya Namaskar enhances the vitality in the body. He emphasized that we should inculcate the Surya Namaskar practice in our daily routine to stay mentally and physically fit. He further added that the initial target of 750 million Surya Namaskar has been achieved, and now we are looking forward to completing the125 crore Surya Namaskar by 20 February 2022.

Dr. Jaideep urged everyone to register for Guinness World Record and uploads their photos at 75suryanamaskar.com and makes this historic event a global success. Dr Jaideep Arya practiced a variety of Pranayama with the audience and elucidated the related health benefits .He said that in this pandemic era, Pranayama practices are the safest and easiest method to prevent COVID-19 as pranayama strengthens the Pulmonary system and enhances the function of lung capacities.

The IG of Bhanu Training Centre, Sh. Ishwar Singh Duhan spoke at large about the importance of Yoga and motivated everyone to continue the practice of Surya Namaskars for the mental and physical health benefits. He shared his thoughts on Yoga and explained that Yoga is the union of individuals with higher consciousness.

 Dr Saras Jyoti shared the overview of Research on Surya Namaskar conducted by Haryana Yog Aayog. Haryana Yog Aayog took the opportunity of conducting two survey-based research projects. The first one is analysis of cognitive skills in college and school students in three states that is Haryana, Punjab, Himachal Pradesh and two Union territories that is Delhi and Chandigarh and college students of Haryana. The Second one is to study the impact of the 750 Million Surya Namaskar project on physical, mental, and spiritual wellness of people. These surveys were conducted globally. The preliminary results from the survey data revealed that Surya Namaskar is beneficial for health, vitality and spiritual upliftment. The data also indicates that School and college students need to improve their cognitive skills by practicing Surya Namaskar.

The Registrar of Haryana Yog Aayog Dr. Harish Chander, Project Director Priyanka and other employees of Haryana Yog Aayog, Mr.Umesh Narang from Haryana Yogasana Sports Association, Mr. Ritesh Bansal from District Yogasana Sports Association contributed significantly in organizing this event.

साहित्य संगम, ट्राइसिटी द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन

  • मोहाली : देश, समाज, मनुष्य और हमारा वातावरण आज असंवेदनशील क्यों हो रहा है?

अनुभव और अध्ययन के साथ मनुष्य सामान्य संबंधों से सहज रह सकते हैं। हमारे आसपास और अंदर बाहर के हालात मानव को आंदोलित कर रहे हैं। अनुभव और अध्ययन से शिक्षा लेकर समाज की स्थिति सहज नजर आ सकती है। ये विचार यमुनानगर से साहित्य संगम के आमंत्रण पर पधारे प्रिंसीपल डॉ. रमेश कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर कहे। गोष्ठी का आयोजन सेक्टर 64 फेज-10 मोहाली के सुरजीत भवन में किया गया। इसमें डॉ. रमेश कुमार अपनी 21 लघु कविताओं का पाठ करके सिद्ध कर गए कि मनुष्य का चिंतन उसके उत्थान और पतन का कारण हो सकता है। व्यंग्य, विद्रूप और सरलतम भाषा में कही गई ये कविताएं प्रभावोत्पादक सिद्ध हुई। साहित्य संगम ट्राइसिटी के अध्यक्ष प्रो. फूलचंद मानव ने मुख्य मेहमान के तौर पर डॉ. रमेश कुमार का स्वागत करते हुए उनके साथ अपने 45 साल के परिचय के संस्मरणों को स्मरण करवाया। डॉ. रमेश कुमार के 14 काव्य संग्रह पंजाबी में और कहानी संग्रह, आलोचना, शोध और संपादित पुस्तकें भी पाठकों तक आ चुकी हैं।

साहित्य संगम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टेकचंद अत्री ने कवि सम्मेलन का संचालन पूरी तन्मयता के साथ किया। कवयित्री सुरजीत कौर, योगेश्वर कौर, सुरेंदर अतै सिंह के साथ यमुनानगर के डॉ. निर्मल सिंह, अशोक नाजीर, जसबीर भुल्लर, सुरेंदर गिल, मुरारीलाल अरोड़ा, अश्विनी कुमार चड्ढा, श्रीधर और कोमल सिंह ने भी अपनी-अपनी रचनाओं के द्वारा समय के रंग प्रस्तुत किए। गीत, गजल और कविताओं में धर्म, सियासत, अर्थतंत्र, अध्यात्म और दैहिक विषयों की हकीकत उभर कर सामने आई। अध्यक्षीय भाषण में प्रो. फूलचंद मानव ने कवि रमेश कुमार की कविताओं की प्रस्तुति द्वारा उनकी रचनाओं की सूक्षमता, गहराई और ऊंचाई का उल्लेख करते हुए उन्हें हरियाणा के ही नहीं देश के संपन्न पंजाबी कवि के रूप में पहचान है जो चार दशक से काव्य क्षेत्र में सक्रिय हैं। उपस्थित कवियों, अतिथियों सुरजीत कौर बैंस और डॉ. रमेश कुमार के प्रति धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए साहित्य संगम की काव्य गोष्ठी सानंद संपन्न हुई।

Blood donation camp held outside bus stand sector 43

  • 101 people donated blood

Chandigarh 15 February 2022:

To meet the shortage of blood in Tricity hospitals, Vishvas Foundation, Chandigarh Government Transport Workers Union Registered and Indian Red Cross Society Punjab State Branch, Chandigarh organized a blood donation camp on Tuesday. The camp was set up outside Bus Stand ISBT Sector 43. Special care was taken for social distance, masks and sanitization in the camp.

Vishvas Foundation general secretary Sadhvi Neelima Vishvas said that the team of Blood Bank PGI Chandigarh collected 101 units of blood under the supervision of Dr. Priyanka. All the blood donors who came to the camp were encouraged by giving appreciation letters, masks, soaps and gifts. On this occasion Raj Kumar Sharma, Jaswant Singh Jassa, Ajit Kumar Sharma, Kulwinder Cheema, Ravindra Singh, Gagandeep Singh, Rakesh Kumari, Varindra Gandhi, Shatrughan Kumar, Neeraj Yadav, doctors of Vishal Kunwar Blood Bank and other dignitaries were also present.