राशिफल, 26 फरवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

26 फरवरी 2022:  

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज अचानक तबीयत खराब हो सकती है जिससे आप सारे दिन भर परेशान रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

26 फरवरी 2022:  

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ एक कैंडल लाइट डिनर सम्भवतः आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

26 फरवरी 2022 :  

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

26 फरवरी 2022:  

मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं। धन को इतनी अहमियत न दें कि आपके रिश्ते ही खराब हो जाएँ। यह बात याद रखें कि धन मिल सकता है लेकिन रिश्ते नहीं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

26 फरवरी 2022 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है। आपके परिजन अपने साथ आपको किसी जगह ले जाएंगे। हालाँकि शुरुआत में आपकी कुछ ख़ास दिलचस्पी नहीं होगी, लेकिन बाद में आप उस अनुभव का भरपूर लुत्फ़ उठाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

26 फरवरी 2022 :   

एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। छोटे भाई के साथ घूमने जा सकते हैं इससे आप दोनों के रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

26 फरवरी 2022 :   

आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। शाम के समय कुछ हँसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी लाइब्रेरी में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

26 फरवरी 2022 : 

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर। नहीं तो किसी और की ग़लती का ख़ामियाज़ा आपको भुगतना पड़ सकता है। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। बच्चे कोई दिल ख़ुश करने वाली ख़बर ला सकते हैं। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कई पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 फरवरी 2022 :  

भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे। आज आप गुस्से में परिवार के किसी सदस्य को भला-बुरा कह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

26 फरवरी 2022 : 

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है। जीवन का आनंंद अपने लोगों को साथ लेकर चलने में है यह बात आज आप स्पष्टता से समझ सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

26 फरवरी 2022 : 

दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें। आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा। कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। कहीं से उधार वापस मिल सकता है जिससे आपकी कुछ आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

26 फरवरी 2022 : 

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से तनाव बढ़ना संभव है, इसलिए डॉक्टरी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 26 फरवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी प्रातः 10.40 तक है, 

वारः शनिवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मूल प्रातः 10.32 तक है, 

योगः सिद्धि 

रात्रिः काल 08.51 तक, 

करणः विष्टि 

सूर्य राशिः कुम्भ  चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.54,  सूर्यास्तः 06.15 बजे।

‘धरती पर अभी कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो कुंडा में कुंडी लगा दे’ : राजा भइया

राजा भइया के अखिलेश यादव पर पलटवार से जनसत्ता कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ा है। आपको बता दें कि पांचवें चरण में 27 फरवरी को 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में कुल 693 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे. अंतिम दिन कई दलों के दिग्गज नेताओं ने तूफानी चुनाव प्रचार किया है। सभी पार्टियों के बड़े चेहरों ने प्रचार करते हुए मतदाताओं से समर्थन मांगा। राजा भैया की कुंडा विधानसभा का चुनाव भी इसी चरण में होना है।

प्रतापगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

  बता दें कि प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट के छेउंगा बूढ़ेपुर में यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने जनसभा में अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि कुंडा में ऐसी कुंडी लगाओ जो दोबारा फिर न खुले। इसके बाद राजा भैया ने पलटवार किया है। वहीं, उन्‍होंने सपा नेता का नाम लिए बिना कहा, ‘एक नेता ने कल कहा था कि कुंडा में ऐसी कुंडी लगा देंगे, लेकिन धरती पर अभी कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो कुंडा में कुंडी लगा दे।’

नेताओं को दी नसीहत
इसके साथ कुंडा के बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बयान से प्रतापगढ़ का सियासी पारा चढ़ गया है. वहीं, वायरल वीडियो में वह नेताओं को नसीहत देते हुए सुनाई दे रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि ये चुनाव का माहौल है, लेकिन सभी नेताओं मर्यादा में रहकर राजनीति करनी चाहिए. साथ ही राजा भैया ने कहा कि हमने कभी किसी नेता पर ओछी बयानबाजी नहीं की है.

बता दें कि वर्ष 1993 से लगातार राजा भैया निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कुंडा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करते चले आ रहे हैं. अब 20 साल बाद सपा ने राजा भैया के सामने अपना गुलशन यादव को उतार दिया है.

राजा भैया का सियासी सफर
1997-1999- मंत्री, कार्यक्रम कार्यान्वयन.
1999-2000- मंत्री, खेल और युवा कल्याण.
2004-2007- मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति.
2012-2017- मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति.
बीजेपी और सपा सरकारों में मंत्री

किन सरकारों में रहे मंत्री राजा भैया
कल्याण सिंह.
राम प्रकाश गुप्ता.
राजनाथ सिंह.
मुलायम सिंह यादव.
अखिलेश यादव.

मृतक कर्मचारी की दूसरी पत्नी से पैदा हुआ बच्चा अनुकंपा नियुक्ति का पात्र है

अदालत ने कहा है कि मृतक कर्मचारी की दूसरी पत्नी से पैदा हुआ बच्चा अनुकंपा नियुक्ति का पात्र है। कोर्ट का मानना है कि कानून आधारित किसी भी नीति में वंश समेत अन्य आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। जस्टिस यूयू ललित, एस रवींद्र भट्ट और पीएस नरसिंह की बेंच ने यह फैसला सुनाया।

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति अनुच्छेद 16 के तहत संवैधानिक गारंटी का अपवाद है, लेकिन अनुकंपा नियुक्ति की नीति संविधान के अनुच्छेद 14 और 16 के अनुरूप होनी चाहिए। जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस पीएस नरसिंह की पीठ ने 18 जनवरी 2018 के पटना उच्च न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया और कहा कि मुकेश कुमार की अनुकंपा नियुक्ति पर योजना के तहत केवल इसलिए विचार करने से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि वह दूसरी पत्नी का बेटा है और रेलवे की मौजूदा नीति के अनुसार उसके मामले पर विचार करने का निर्देश दिया जाता है।

पीठ ने कहा, ‘अधिकारियों को यह परखने का अधिकार होगा कि अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन कानून के अनुसार अन्य सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है या नहीं। आवेदन पर विचार करने की प्रक्रिया आज से तीन महीने की अवधि के भीतर पूरी कर ली जाएगी।’

इसने कहा, ‘कानून के आधार वाली अनुकंपा नियुक्ति की नीति में वंशानुक्रम सहित अनुच्छेद 16(2) में वर्णित किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। इस संबंध में, ‘वंश’ को किसी व्यक्ति के पारिवारिक मूल को शामिल करने के लिए समझा जाना चाहिए।’

शीर्ष अदालत ने मामले के इन तथ्यों का उल्लेख किया कि जगदीश हरिजन 16 नवंबर, 1977 को नियुक्त भारतीय रेलवे का कर्मचारी था और अपने जीवनकाल में उसकी दो पत्नियां थीं।

गायत्री देवी उसकी पहली पत्नी थी और कोनिका देवी दूसरी पत्नी थी तथा याचिकाकर्ता मुकेश कुमार दूसरी पत्नी से पैदा हुआ पुत्र है।

हरिजन की 24 फरवरी 2014 को सेवा में रहते मृत्यु हो गई थी और उसके तुरंत बाद गायत्री देवी ने 17 मई 2014 को एक अभ्यावेदन देकर अपने सौतेले बेटे मुकेश कुमार को योजना के तहत अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की। केंद्र ने 24 जून 2014 को अभ्यावेदन खारिज कर दिया और कहा कि कुमार दूसरी पत्नी का बेटा होने के नाते ऐसी नियुक्ति का हकदार नहीं है।

केंद्रीय प्रशसनिक अधिकरण और पटना हाई कोर्ट में दायर याचिकाएं भी बाद में खारिज हो गईं। इसके बाद मामला शीर्ष अदालत तक पहुंचा।मामले में अधिवक्ता मनीष कुमार सरन ने याचिकाकर्ता की ओर से और अधिवक्ता मीरा पटेल ने केंद्र की ओर से दलीलें रखीं।

Children of NGO Sach Foundation celebrated picnic ,clicked with dinosaur, swing fun at Panchkula fair 

Panchkula 25 February
Children of Sach Foundation celebrated the day by organising a picnic, at Panchkula’s fair.During the picnic, the children took fun ride. The children also went to a robotic Dinasour Park. At first, the children were afraid from the robotic dinosaur, but later started playing with them and had a lot of fun.The children enjoyed the whole day in the presence of NGO Founder Sunita.Various types of swings and other entertainment games were available in the fair from children to youth. Giving information, the organiser of the fair,  Sunny Singh said that apart from robotic dinosaurs, camel ride, dance stage, attraction center, round hammock , There are many attractions like the arrangement of the stalls etc. and the fair will go on till March 13.

Pakistan में IMF Loan पर फूटा गुस्सा, ‘परमाणु-संपन्न मुल्क पाकिस्तान, जो दशकों से दुनिया के सामने भीख मांग रहा है’

आईएमएफ ने जुलाई-2019 में 6 अरब डॉलर (लगभग 1,056 अरब पाकिस्तानी रुपये) का कर्ज-कार्यक्रम मंजूर किया था, ताकि पाकिस्तान अपनी रोजमर्रा की वित्तीय जरूरतें पूरी कर सके। यह पैसा किश्तों में मिल रहा है। इसके साथ कुछ सख्त शर्तें भी हैं, जो पाकिस्तान को पूरी करनी होती हैं।

जब 1998 में भारत ने खुद को एक पूर्ण परमाणु राष्ट्र घोषित किया था तो पाकिस्तान में हाहाकार मच गया था। भारत की बराबरी करने के लिए पाकिस्तान ने भी कुछ ही सप्ताह बाद खुद को परमाणु राष्ट्र घोषित कर दिया। लेकिन इससे उसकी आर्थिक स्थिति चरमरा गई। 

पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने कभी कहा था कि चाहे उनके लोगों को हजार वर्षों तक घास खानी पड़े, पाकिस्तान परमाणु शक्ति बनकर रहेगा। भुट्टो की ये बात फिलहाल सही साबित होती दिख रही है। पाकिस्तान इस समय अथाह विदेशी कर्ज में डूब चुका है।

गुरुवार को एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान के लिए ऋण की एक नई किश्त जारी की है। लेकिन इस बार पाकिस्तानी सरकार को अपने नागरिकों से गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

‘इस्लाम खबर’ ने दावा किया कि वित्तीय कुप्रबंधन और देश को चलाने के लिए विदेशी पैसों पर अधिक निर्भरता के कारण सरकार में जनता का विश्वास नए निचले स्तर पर है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तारिन द्वारा आईएमएफ ऋणों की छठी किश्त को मंजूरी देने की घोषणा के एक ट्वीट के बाद लोगों ने गुस्से में प्रतिक्रियाएं दी हैं।

तारिन ने ट्वीट किया, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आईएमएफ बोर्ड ने पाकिस्तान के लिए उनके कार्यक्रम की छठी किश्त को मंजूरी दे दी है।”

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘यह आश्चर्यजनक ही नहीं बल्कि खेदजनक भी है कि वित्त मंत्री ने देश को गुलाम बनाकर आईएमएफ से नई किस्त मिलने पर खुशी जाहिर की है।” पाकिस्तान में एक मीडिया संपादकीय लेख में कहा गया कि पाकिस्तान “शायद एकमात्र परमाणु देश है जिसे अपने हर दिन के खर्च के लिए लोन की आवश्यकता होती है, हर दिन सहायता के लिए भीख माँगता है और यह दशकों से जारी है।”

पाकिस्तानी लोगों में सरकार के प्रति ये गुस्सा ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान को आईएमएफ द्वारा 1 बिलियन अमरीकी डालर की लोन राशि जारी की गई है। इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान में ईंधन की कीमतें और बिजली की दरें ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं।

ताजा फंड 6 बिलियन अमरीकी डालर के बेलआउट पैकेज की एक किस्त का हिस्सा है। IMF के कार्यकारी बोर्ड ने 3 जुलाई, 2019 को पाकिस्तान के लिए बेलआउट पैकेज को मंजूरी दी थी।

पंजाब में किसी को भी बहुमत मिलना संभव नहीं, भाजपा के बिना कोई भी सत्ता में नहीं आ सकता: जे पी नड़ड़ा

जेपी नड्डा ने कहा कि पंजाब में भाजपा की वरीयता पार्टी का विस्तार करना है। नड्डा ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी अकाली दल के साथ समझौता करने की इच्छुक नहीं है। पंजाब में 117 विधानसभा सीट के लिए 20 फरवरी को हुए मतदान में करीब 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अंतिम मत प्रतिशत 71.95 फीसदी रहा।

“केजरीवाल पर आतंकियों के साथ का आरोप है और वे आतंकियों से फंडिंग मिलने से इंकार नहीं करते” जेपी नड्डा

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोरेटिक फ्रंट :

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेग। समाचार चैनल को दिए गए विशेष इंटरव्यू में वरिष्ठ पत्रकार से बातचीत करते हुए नड्डा ने दावा किया कि चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में भाजपा की वरीयता पार्टी का विस्तार करना है। नड्डा ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी अकाली दल के साथ समझौता करने की इच्छुक नहीं है।

पंजाब में 117 विधानसभा सीट के लिए 20 फरवरी को हुए मतदान में करीब 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अंतिम मत प्रतिशत 71.95 फीसदी रहा. राज्य में पिछले तीन विधानसभा चुनावों से इसकी तुलना की जाए तो इस बार सबसे कम मतदान हुआ है. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आतंकियों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिंक से जुड़े आरोपों पर भी अपनी बात रखी। बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “केजरीवाल पर आतंकियों के साथ का आरोप है और वे आतंकियों से फंडिंग मिलने से इंकार नहीं करते।”

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आआपा) के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर पंजाब विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था, लेकिन आप प्रमुख ने इन आरोपों को खारिज कर दिया।

Panchkula Police

Police Files, Panchakula – 25 February

नशे मुक्त पर पुलिस चौकी सैक्टर 16 मे करवाई जायेगी ई-प्लेज (शपथ) :- एसीपी पचंकूला

                       पचंकूला 25 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार एंटी नारोटिक्स सेल के नोडल अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार अध्यक्षता में कल दिनांक 26 फरवरी को पुलिस चौकी सैक्टर 16 में क्षेत्र से कम्युनिटी लायजन ग्रुप के सदस्यो व समाज के मोजिज व्यक्तियो के साथ नशा मुक्त अभियान पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिस कार्यक्रम के तहत नशा मुक्त हेतु आमजन को जागरुक किया जायेगा, क्योकि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है जो कि लाखो परिवारो को बर्बाद कर चुका है और युवा पीढी जो नशें में लिप्त होती जा रही है ।

इसी दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला कम्युनिटी लायजन ग्रुप के सदस्यो व मौजूद मोजिज व्यक्तियो को भारत सरकार द्वारा जारी ई-प्लेज (ई-शपथ) https://pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse/ पर नशे के विरुद्व् ई- शपथ दिलवाई जायेगी ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सकें । जो ई-शपथ इस प्रकार से है :- *जिन्दगी को हाँ औऱ नशे को ना कहें शपथ – हमे अहसास है कि हमारे देश में विशेष रुप से युवाओं के बीच नशीला दवाओं का दुरुपयोग बढता जा रहा है औऱ ये चिंता का विषय है हम शपथ लेते है कि हम नशीला दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग करेगें । हम वचन देते है कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थो का सेवन नही करेंगें । हम प्रत्येक व्यकित, विशेषत, युवाओ को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओ के दुष्प्रभावों के सबंध में जागरुकता पैदा करेंगें ताकि भारत का युवा वर्ग नशामुक्त जीवन-यापन कर सके और वे समाज के रचनात्मक एंव महत्वपूर्व सदस्य बन सकें । आज हम प्रतिज्ञा करते है कि नशे से दुर रहेगें और स्वस्थ जीवन-यापन करेंगें ।* इस कार्यक्रम के दौरान ई-शपथ लेनें वालें सभी सदस्यो को ई-शपथ सर्टीफिकेट भी प्रदान किया जायेगा ।

फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी की मोटरसाईकिल बेचनें वालें आरोपी को किया काबू

                        पचंकूला 25 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला उप.नि. सुशील कुमार व उसकी टीम नें फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी की मोटरसाईकिल को बेचनें के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पप्पु पुत्र गोपी चंद वर्मा वासी गाँव नाडा साहिब गुरुद्वारा जिला पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विनोद कुमार पुत्र सुरेश वासी गांव दरामनगर थाना ओलां जिला बरेली उतर प्रदेश हाल किरायेदार गाँव माजरी सैक्टर 02 पचंकूला नें पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सफेदी पेन्ट का कार्य करता है जिसनें एक पुरानी मोटरसाईकिल पप्पू पुत्र गोपी चन्द वर्मा वासी गांव नाडा साहिब के पास से 21000 रुपये में खरीदी थी । जिस मोटरसाईकिल को ट्रैफिक पुलिस नें चैकिंग के दौरान मोटरसाईकिल के कागजात चैक करनें लगें जिस मोटरसाईकिल के इन्जन के माध्यम से चालानिंग मशीन द्वारा चैक किया गया जिस मोटरसाईकिल का असली नम्बर दिल्ली रजिस्ट्रेशन का पाया गया जिसके असली मालिक का नाम फैजान पुत्र अब्दुल जब्बर वासी नागंलोई दिल्ली पाया गया जिस मोटरसाईकिल का फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर फर्जी कागजात बनाकर धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी को पप्पु पुत्र गोपी चंद विक्रेता को कल दिनांक 24 फरवरी को गिरफ्तार किया गया जिस आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस नें दुकान से लाखो रुपये की चोरी करनें वालें नौकर को किया गिऱफ्तार

                  पचंकूला 25 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रंबधक थाना सैक्टर 05 इन्सपेक्टर बलवन्त सिह के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज स.उप.नि. नरेन्द्र सिंह के द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी को दुकान से 10 से 12 लाख रुपये व सोनें के जेवरात चोरी करनें के मामलें में दुकान के नौकर आरोपी को गिऱफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नौशाद आली पुत्र हैदर अली वासी गांव रोहीपुर, जिला गाजीपुर हाल किरायदार हरिपुर सैक्टर 04 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार गुप्ता वासी सैक्टर 11 पचंकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी मैडिकल दवाईया की दुकान माँ अम्बिका मैडिकल एजेन्सी के नाम पर सैक्टर 11 में है औऱ दुकान पर काम करनें के लिऐए तीन नौकर रखे हुए है जिन्होनें देखा कि कुछ समय दुकान के पैसे लगातार कम हो रहे है जिन्होनें दुकान की फुटेज कैमरा चैक करनें पर पाया गया कि दुकान से उनके नौकर नौसाद अली द्वारा चोरी करता हुआ पाया गया जिसनें दुकान से सोनें के टोपस  भी चुरा लिये है जिसनें करीब दुकान से 10 से 12 लाख रुपये चोरी कर लिये है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 381 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 10 की टीम द्वारा दुकान से चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

फर्जीवाडा :- सिपाही पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी से फिजिकल टेस्ट देनें के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार । एसआईटी

                        पचंकूला 25 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य भर्ती के परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के फर्जीवाडा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एसआईटी गठित की गई है एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला विजय कुमार के द्वारा कडी कार्यवाही करतें हुए सिपाही व अन्य भर्ती की परिक्षाओ में दुसरो से परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के मामलों में धोखाधडी करनें वालें के मामलें में दो सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सौरभ पुत्र गुरदयाल वासी गाँव उदयपुर उचाना जिला जीन्द तथा जोगिन्द्र् पुत्र सुधीर वासी गाँव हासांवाला टोहाना जिला फतेहाबाद के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को ताऊ देवी लाल स्टेडियम सैक्टर 03 पंचकूला में हरियाणा पुलिस में सिपाही पद के लिए भर्ती हेतु शारिरिक टेस्ट चला रहा था तभी एच.एस.एस.सी कमीशन के तैनात स्टाफ नें पुलिस को सूचना दी कि एक व्यकित जो कि टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिसके फिन्गर प्रिन्ट मिलान नही हो रहें है जो किसी दुसरें व्यकित विनोद उम्मीदवार की जगह पर टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिस बारें पुलिस नें सूचना पाकर मौका पर पहुँच कर कार्यवाही की गई और आरोपियो के खिलाफ अभियोग सख्या 512 दिनांक 26.12.2021 को धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें आगामी अनुसधान हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार गहनता से छानबीन जांच हेतु विशेष एस.आई.टी. का गठन किया गया जो एस.आई.टी. इन्चार्ज एसीपी मुख्यालय पंचकूला श्री विजय कुमार ह.पु.से. की अध्यक्षता में गहनता से छानबीन की जा रही है जिस मामलें में गहनता से छानबीन हेतु उपरोक्त मामलें में छानबीन करतें हुए कल दिनांक 24 फरवरी 2022 को अन्य दो सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती फर्जीवाडा में अब 8 मामलें दर्ज किये गये है जिनमें 59 आऱोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की बैठक हुई आयोजित

  • माता मनसा देवी मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की प्रगति की करी समीक्षा
  • सिंह द्वार से लेकर माता मनसा देवी मंदिर तक शराब का कोई भी ठेका न खोले जाने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने का लिया निर्णय
  • गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर के मुख्य प्रवेश पर अवैध अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश
  • मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक मनोरंजन पार्क बनाने पर किया जा रहा है विचार

पंचकूला, 25 फरवरी:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में आज माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सिंह द्वार से लेकर माता मनसा देवी मंदिर तक शराब का कोई भी ठेका न खोला जाए। इसके लिए बोर्ड द्वारा शीघ्र ही एक प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा जाएगा।

गुप्ता ने आज माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के काॅफ्रेंस हाॅल में माता मनसा देवी मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा तथा बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।

माता मनसा देवी के चरणों में शीश नवाया तथा माता का आर्शीवाद प्राप्त किया

इससे पूर्व गुप्ता ने माता मनसा देवी के चरणों में शीश नवाया तथा माता का आर्शीवाद प्राप्त किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर करोड़ों लोगों की श्रद्धा का प्रतीक है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की अपार आस्था को देखते हुए मंदिर के आस-पास के क्षेत्र में शराब का ठेका नहीं होना चाहिए। उन्होंने शीघ्र ही इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।  

मंदिर परिसर के मुख्य प्रवेश पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए शीघ्र करें कार्रवाई

माता मनसा देवी मंदिर परिसर के मुख्य प्रवेश पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की समस्या पर नाराज़गी जाहिर करते हुए गुप्ता ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को शीघ्र से शीघ्र यहां स्थापित झुग्गियों को हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में झुग्गियों में पहले की अपेक्षा कई गुना बढोतरी हुई है, जिसकी वजह से काफी बड़े क्षेत्र पर अवैध कब्जा बढा है। गुप्ता ने कहा कि उन्हें रिजल्ट चाहिए और अधिकारी अतिक्रमण को हटाने के लिए गंभीरता से कार्य करें।

माता मनसा देवी मंदिर को भव्य रूप देने तथा मंदिर परिसर के विकास के लिए एक समग्र विकास योजना की जाएगी तैयार

गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर को एक भव्य रूप देने तथा माता मनसा देवी मंदिर परिसर के विकास के लिए एक समग्र विकास योजना तैयार की जाएगी और इसके लिए एक सलाहकार नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। श्री गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा मंदिर में की जा रही विभिन्न गतिधियों के लिए सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों की कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि बोर्ड द्वारा की जा रही गतिविधियों में गैर सरकारी सदस्यों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।
मंदिर परिसर में बनने वाले संस्कृत महाविद्यालय के निर्माण की सभी औपचारिकताएं आगामी 10 दिन में की जाएं पूरी

मंदिर परिसर में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर में बनने वाले संस्कृत महाविद्यालय के निर्माण की सभी औपचारिकताओं को आगामी 10 दिन के अंदर पूरा किया जाए ताकि महाविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की एक अहम परियोजना है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वयं इस महाविद्यालय को स्थापित करने की घोषणा की थी। उन्होंने मंदिर परिसर में ही बनने वाले नैशनल इंस्टिटयूट आॅफ आयुर्वेदा, योगा एण्ड नेचरोपैथी के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। माता मनसा देवी पूजा स्थान बोर्ड द्वारा इस संस्थान के निर्माण के लिए 20 एकड़ भूमि आबंटित की गई है। बैठक में बताया गया कि इस संस्थान की चारदीवारी के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक मनोरंजन पार्क विचाराधीन

बैठक में बताया गया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक मनोरंजन पार्क बनाने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए बोर्ड के पास उपयुक्त स्थान उपलब्ध है। इस पार्क का निर्माण पीपीपी मोड में किया जाएगा। बैठक में यह भी बताया गया कि कालका-पिंजौर सड़क पर तथा परमाणु सड़क पर एक-एक स्वागत द्वार बनाए जाने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) से व्यवहारिकता रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है तथा इन द्वारों का नक्शा मुख्य वास्तुकार के कार्यालय द्वारा बनाया जाना है। माता मनसा देवी के मुख्य मंदिर के डोम पर गोल्ड प्लेटिंग करने का कार्य एमएमटीसी से करवाने पर विचार किया जा रहा है।

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राकेश संधू, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की  सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथवी राज, जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त प्रदीप यादव, हरियाणा पर्यटन निगम के कार्यकारी अभियंता गौतम कुमार, योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, बोर्ड की गैर सरकारी सदस्य बंतो कटारिया, श्याम लाल बंसल, अजय शर्मा, कमल सरूप अवस्थी, अमित जिंदल, बलकेश वत्स, हरबंस सिंगला, नरेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।

आईटीबीपी भानू में राष्ट्रीय श्वान एवं पशु प्रशिक्षण संस्थान, द्वारा आयोजित के9 वेबिनार में अन्तर्राष्ट्रीय गंध वैज्ञानिक डॉ0 डेविड ने श्वानों के बारे में दी विस्तृत जानकारी

पचंकूला, 25 फरवरी:

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु पंचकुला में राष्ट्रीय श्वान एवं पशु प्रशिक्षण संस्थान, द्वारा आयोजित तृतीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार के9 वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसके समापन समारोह में श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय गंध वैज्ञानिक डॉ0 डेविड ने श्वानों के बारे में फोर्स मल्टीप्लायर तथा उनकी विभिन्न प्रकार की ऑपरेशनल डियूटियों के साथ-साथ ट्रैनिंग एडस के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें देश भर के 1000 से अधिक श्वान चालकों व श्वान प्रशिक्षकों ने गहतना से सुना।  
वेबीनार को संबोधित करते हुए महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र श्री ईश्वर सिंह दूहन ने के9 सैल, गृह मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार निदेशक कर्नल पी0के0 चुग का इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के सेमिनार आयोजित करने का आग्रह किया।
इस वेबिनार में भारत तिब्बत सीमा पुलिस, केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सीमा सशस्त्र बल, आसाम राईफल्स, एस0पी0जी0 एन0डी0आर0एफ0, एन0एस0जी0, एस0डी0आर0एफ0  व देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस बलों  के  साथ-साथ  श्वानों  से जुडी अन्य सुरक्षा  एजेन्सियों  के  पदाधिकारी  एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ सहित 1000 से अधिक पदाधिकारियों ने भाग लिया।