माउंट कार्मल में मनाया गया 35वां वार्षिक दिवस-सह-संस्थापक दिवस 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 5 दिसंबर :

              माउंट कार्मल स्कूल, सेक्टर 47 – बी, चंडीगढ़ की कक्षा 3 से 5 तक के वार्षिक दिवस पर 35वां संस्थापक सप्ताह समारोह आज यहां टैगोर थिएटर में स्कूल के संस्थापक व निदेशक – डॉ. एनी चार्ल्स सैमुअल और डॉ. अर्नेस्ट चार्ल्स जे. सैमुअल के तत्वावधान में आयोजित किया गया।  समारोह की थीम थी ‘वन वर्ल्ड – वन होप’। यह स्कूल के लिए गर्व और खुशी का क्षण था, क्योंकि महामारी के दो वर्षों के बाद इस तरह का उत्साह भरा समारोह हो रहा था।

              मुख्य अतिथि श्रीमती सरबजीत कौर, चंडीगढ़ की मेयर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का एक नृत्य के माध्यम से स्वागत किया गया। छात्रों ने बार्न डांस, सलाकोट डांस, जिप्सी डांस, फिलीपीन डांस और के पॉप डांस प्रस्तुत किया। स्कूल के जूनियर सेक्शन ने गीतों का एक सुंदर मिश्रण प्रस्तुत किया। ‘चिल्ड्रन – द होप ऑफ द वर्ल्ड’ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

              मुख्य अतिथि श्रीमती सरबजीत कौर ने तीन श्रेणियों के तहत पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया: वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा का सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड छात्र, चमकते सितारे और वर्तमान सत्र के लिए रोलिंग ट्राफियां, जिसमें सर्वश्रेष्ठ पोशाक वाली कक्षा, सबसे अनुशासित वर्ग, सांस्कृतिक गतिविधियों (जूनियर) में सर्वश्रेष्ठ छात्र के लिए बैस्ट क्लास और प्रतिष्ठित जोनाथन इवान चार्ल्स रोलिंग ट्रॉफी।

              मुख्य अतिथि ने मनमोहक प्रदर्शन के लिए जूनियर्स की भरपूर प्रशंसा की और स्कूल व घरों में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जीरो टॉलरेंस की दिशा में काम करने के लिए स्कूल, छात्रों, उनके माता-पिता और कर्मचारियों की सराहना की, जिससे भविष्य की सुरक्षा के लिए छात्रों में जागरूकता पैदा हुई। उन्होंने दर्शकों को रोजमर्रा के कामों में प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने और जितना हो सके , जूट के बैग और कपड़े के बैग का इस्तेमाल करने की याद दिलाई। 

              संस्थापकों और निदेशकों, डॉ अर्नेस्ट चार्ल्स जे सैमुअल और डॉ एनी चार्ल्स ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और युवा छात्रों के जीवन में शिक्षणेत्तर गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया जो उनके समग्र विकास में मदद करेगा। समारोह राष्ट्रगान के साथ देशभक्ति के स्वर में समाप्त हुआ। प्रिंसिपल, डॉ परवीना जॉन सिंह ने मुख्य अतिथि, सभी गणमान्य व्यक्तियों और माता-पिता को जूनियर छात्रों, सभी प्रतिभागियों और कर्मचारियों को एक सुंदर और उत्साही शो के लिए धन्यवाद दिया।

UT Admn requested to provide passage to a house in Manimajra

Koral ‘Purnoor’ Demokretic Front, Chandigarh – 05 December :

            Guriqbal Singh, son of Late Sardar Randhir Singh, a Freedom Fighter, from Mohalla Dehra Sahib, Manimajra has written a letter to the PMO, UT Administrator, Mayor Chandigarh, DC and other officials requesting them to provide a permanent or temporary passage to his house, which is currently blocked by a government school and a boundary wall. He shared his problem with the media at a press conference here today.

            Guriqbal Singh (78) said that he lives in Mohalla Dehra Sahib (near Flat No. 5274, CAT 4, MHC, MAHC, Manimajra). He was used to run a dairy business in partnership from his house before 31st December 2014 and he has main gate opened towards pocket number 10, and he has already land in pocket no 10 which was later acquired by the Chandigarh Administration to build a Government Middle School, which stopped his exit. Following which he was forced to cross the boundary wall of Manimajra Housing Complex through a small ladder.

            He said that the school administration has constructed a boundary wall and now the Chandigarh administration is planning to install an iron grill on the MHC wall, which will completely block the exit of his house. The school administration has allowed them to use the school gate to move out, but the exit blocks when the school is closed. 

            One of his cases in this regard has been pending in the district court. He has requested to the Chandigarh Administration that he should be given a permanent passage to his house. Until this happens, at least the iron grill should not be placed near his house to give him a temporary exit.

Marital Rape Should Be Regarded As A Serious Offence : Prof. Supinder Kaur

Koral ‘Purnoor’ Demokretic Front, Chandigarh – 05 December :

Marital Rape should be regarded as a serious offence, stated Prof.Supinder Kaur, Professor in the Department of Laws, Panjab University, Chandigarh in an Interaction Session on Marital Rape. The Session was organised by DCWSD as part of its ongoing activities for 16 Days Activism Against Gender Based Violence. Welcoming the Resource person, Prof. Manvinder Kaur, chairperson of the Dept-cum-Centre for women’s Studies and Development said the issue of marital rape raises significant questions for which it is difficult to find answers. The present session is a beginning in the direction of a dialogue on the issue.

Stating that India is one of the 36 countries where marital rape has not been criminalised, Prof.Supinder Kaur  highlighted a number of issues and contradictions in the law in relation to the problem of marital rape beginning with the fact that the issue comes under both family law as well as criminal law.  She highlighted a number of contradictions in the law  such as even consensual sexual relations with a wife below 18 years of age is rape but non-consensual sexual relations with wife above 18 years of age may not be regarded as rape.  A recent judgement has led to a debate on whether this exception should be removed. Another issue raised by her was in relation to the right to privacy as held in the Puttuswamy case. Right to privacy implies no interference with the private life of a couple, but when a woman is the victim, not taking cognizance of the issue of assault is an infringement of her fundamental rights. Another contradiction lies in the fact that abortion after rape is permissible, but there are conditions for abortion in the case of a married woman who is pregnant due to marital rape. The law is silent over a married woman’s right over her own body.  Being lawfully married implies that the woman has given consent. She concluded by asserting that there should definitely be a law relating to marital rape.

Dr.Gaurav Gaur, Director Public Relations, Panjab University, in his address raised the issue of women being more vulnerable to a number of problems particularly HIV as a result of sexual violence within marriage.  She is blamed and thrown out of the house even when it is clear that she has got the infection from her husband. In such instances, a woman should be able to approach the courts and ask for justice.

Prof.Pam Rajput, Professor Emeritus in Department cum Centre for Women’s Studies also stressed upon the need to have a law relating to marital rape. She stated that India, having ratified CEDAW is bound by the recommendations given by the CEDAW Committee which have stressed upon a law on marital rape. However, our social understanding continues to be backward.

The session was attended by faculty, research scholars and students from various departments of Panjab University.

सीएम होते हुए  पिता भजनं लाल ने भी हरियाणा में आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दिया था :   चंद्रमोहन

  • पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा वीरेश शांडिल्य  एक सच्चे भारतीय की तरह खालिस्तानी मूमेंट का विरोध कर रहे
  • जेसे एक भारतीय को करनी चाहिए  ग्रह मंत्री अमित शाह व अनिल विज शांडिल्य की सुरक्षा बढ़ाए

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पचकुला – 05 दिसंबर :

                        पूर्व डिप्टी सीएम एव कालका से  लगातार चार बार विधायक रहै भाई चंद्रमोहन ने कहा कि जब पंजाब में आतंकवाद चरम सीमा पर था तो उनके पिता जो चौधरी भजन लाल   जो उस समय हरियाणा के सीएम होते थे   हरियाणा में आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दिया और आतंकवादियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हुए थे यही कारण है कि चौधरी भजनं लाल को आतंकवादियो ने अंबाला सिटी के मानव चौक व हिसार रोड़ पर बुलाना गांव के समीप आरडीएक्स से उड़ाने की साजिश भी रची गई थी और केंद्र सरकार ने उन्हें व उनके परिवार को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की हुई थी।  चंद्रमोहन ने कहा वैसे ही आज खालिस्तानी मूमेंट व पाकिस्तानी आतंकवादियो  के खिलाफ जान हथेली पर रख कर एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य लड़ रहे हैं। और शांडिल्य वैसे ही खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ रहे हैं जेसे एक सच्चे  भारतीय को लड़ाई लड़नी चाहिए।

                        पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन आज वीरेश शांडिल्य के सेक्टर 1 निवास पर पहुँचे  जहां उनका फ्रंट के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। पत्रकारो से बातचीत करते हुए चंद्रमोहन ने कहा, “वीरेश शांडिल्य मेरे 30 साल से  पारिवारिक सदस्य हैं और तब से वो लगातार आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं।” आज वो उनकी इस मुहिम में उनकी पीठ थपथपाने आये।

            उन्होंने कहा आतंकवाद भारत की नही विश्व की ज्वलंत समस्या है।और शांडिल्य ने जो पंजाब के अंदर जाकर खलिस्तान के खिलाफ मुहिम शुरू की उससे उनके जीवन खतरे में है जब 30 सुरक्षा कर्मी होते हुए अमृतसर में सुधीर सूरी को मौत के घाट उतार दिया तो वीरेश शांडिल्य के पास मात्र दो सुरक्षा कर्मी हैं और खलिस्तान की मूमेंट चलाने वाले पंजाब में ही नही हरियाणा चंडीगढ़,हिमाचल व उत्तर भारत मे हैं ऐसे में शांडिल्य को खलिस्तानी सुधीर सूरी की तरह मौत के घाट आसानी से उतार सकते हैं ऐसे में  देश के  गृह  मंत्री अमित शाह व हरियाणा के ग्रह मंत्री अनिल विज वीरेश शांडिल्य की सुरक्षा को बढ़ाने के आदेश जारी करें क्योंकि अपने परिवार की जान की परवाह न करते हुए शांडिल्य आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं और उन्हें धमकियां भी मिलती है।

            पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने पत्रकारो को 18 साल पहले की बात सुनाई और कहा कि 2002 में वीरेश शांडिल्य दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथ यात्रा लेकर गए थे और पाकिस्तानी आतंकवादियो को ललकारते गए और उन्होंने स्वयं 2002 में चंडीगढ़ के मटका चोंक वीरेश शांडिल्य की रथ यात्रा का स्वागत किया था। उन्होंने कहा सभी राजनीतिक पार्टियों को वीरेश शांडिल्य जैसे इस युग के भगत सिंह का साथ देना चाहिए। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने चंद्रमोहन को दोशाला व रामदरबार  देकर संम्मानित किया।इस मौके पर कुलवत सिंह मानकपुर, संजीव सेठ, लखविंदर सिंह साधापुर, सुरेंदर पाल केके, जनार्दन ठाकुर, मुकेश ,अंकुर बिश्नोई, आदि माजूद थे।

            पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन  ने कहा वो वीरेश शांडिल्य की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर गृह मंत्री अनिल विज से मिलेंगे।क्योंकि शांडिल्य सुरक्षा की कमी के कारण मारे गए तो कोई माँ अपने बेटे को आतंकवाद के खिलाफ बोलने नही देगी और खालिस्तानियों ने सुधीर सूरी को अमृतसर में इसलिए मारा की खालिस्तानी मूमेंट के खिलाफ कोई खड़ा न हो सके।

चंद्रमोहन ने कहा हाल ही में वीरेश शांडिल्य खालिस्तानी मुमेट के खिलाफ पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को ज्ञापन दिया था।

वर्ष 2023-24 का राज्य बजट हर वर्ग के कल्याणार्थ होगा – मुख्यमंत्री

  • जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए चिरायु हरियाणा योजना की शुरू

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 05 दिसंबर :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 2023-24 का राज्य का बजट हर वर्ग के कल्याणार्थ होगा। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, पर्यावरण इत्यादि क्षेत्रों पर मुख्य रूप से फोकस होगा। सभी हितधारको से परामर्श कर अच्छा और संतुलित बजट लेकर आएंगे।

            मुख्यमंत्री आज पंचकूला में हरियाणा विधानसभा द्वारा अयोजित राज्य वित्त प्रबंधन एवं बजट पर विमर्श कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

            पत्रकारों द्वारा विपक्ष द्वारा कर्ज को लेकर उठाए जाने वाले प्रश्नों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की आर्थिक स्थिती अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है तथा प्रदेश का सरकार राज्य सकल घरेलू उत्पाद के अनुरूप तय सीमा में ही ऋण ले रही है। वर्तमाण में ऋण की सीमा 3.52 प्रतिशत है, जिसे 3 प्रतिशत तक लाने का प्रयास किया जाएगा।

            उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जन कल्याण के लिए अनेक कार्य कर रही है। अधिक से अधिक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सरकार की आय में भी हर वर्ष वृद्धि हो रही है और उतना ही सरकार जनता के कल्याण के लिए खर्च भी कर रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत वृद्धजनों को 2500 रुपये प्रति माह की दर से लाभ दिया जा रहा है, जो देशभर में सर्वाधिक है।

जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए चिरायु हरियाणा योजना की शुरू

            मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार की 1 लाख 20 हजार रुपये वार्षिक आय की सीमा के अनुरूप ही अन्य राज्यों ने अपने प्रदेश में लाभार्थियों को इसका लाभ दिया है। जबकि हरियाणा सरकार ने जनकल्याण के लिए एक कदम और आगे बढ़ते हुए इस योजना का दायरा बढ़ा कर वार्षिक आय सीमा को 1 लाख 80 हजार रुपये किया है, जिससे अब प्रदेश के अन्य पात्र लाभार्थी भी इस योजना के दायरे में आ गए हैं। इस योजना का नाम हमने चिरायु हरियाणा रखा है और इस योजना के तहत 500 करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त वित्तीय भार प्रदेश सरकार वहन करेगी।

            एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार भी हितधारकों से बजट पूर्व परामर्श बैठकें की जाएंगी। आज का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पहला चरण है, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा विधायकों को बजट से संबंधित सभी बारीकियों से अवगत कराया जायेगा।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता और संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल भी मौजूद रहे।

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 दिसंबर :

हरियाणा ब्राह्मण परिसंघ की मासिक बैठक का आयोजन प्रोफेसर कॉलोनी में संघ के संस्थापक आचार्य पुरुषोत्तम दास शर्मा के निवास स्थान पर किया गया। इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने केंद्रीय सरकार से मांग की है कि 22 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर केंद्र द्वारा राजकीय अवकाश की घोषणा की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस बार तो 22 अप्रैल को ईद के कारण राजकीय अवकाश घोषित किया गया है लेकिन साथ ही इसे भगवान परशुराम जन्म उत्सव के रूप में भी स्वीकार किया जाना चाहिए ताकि ब्राह्मण समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो और उनकी भावनाओं की कदर हो। आचार्य पुरुषोत्तम दास तथा जय भगवान शर्मा ने कहा कि लंबे समय से उनके संगठन द्वारा इस संबंध में प्रधानमंत्री राष्ट्रपति तथा गृहमंत्री को पत्र भी लिखे जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया।

उन्होंने कहा कि इस बार तो ईद की छुट्टी होने के कारण सरकार इसे भगवान परशुराम के नाम के साथ भी जोड़ सकती है। इस बैठक में कई अन्य मुद्दे भी उठाए गए तथा सरकार से अपील की गई कि ब्राह्मणों द्वारा जो मांग समय-समय पर की जा रही है उसे अनदेखा ना किया जाए।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि इस बार भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन जिले में किया जाएगा जिसमें ब्राह्मण समुदाय के अतिरिक्त अन्य सभी बिरादरी के लोग एकत्रित होंगे और भगवान परशुराम के जीवन चरित्र की चर्चा करेंगे।

दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्री सुखमनी साहिब पाठ का हुआ आयोजन

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 दिसंबर :

            गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज, यमुनानगर में श्री सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय प्रबंधन समिति ,शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सदस्यों सहित सभी छात्राएं  सम्मिलित हुईं।यह पाठ  दिवंगत छात्रा मानसी की स्मृति व उसकी आत्मा की शांति के लिए किया गया ।

            महाविद्यालय को मानसी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख है। वह इस दुख के समय में उसके परिवार वालों के साथ है और अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है ।

राशिफल, 05 दिसम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 05 दिसम्बर 2022:

aries
मेष/aries

05 दिसम्बर 2022 :

कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें। व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जु‌ड़ी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। अपने बर्ताव में उदार बनें और परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुज़ारें। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

05 दिसम्बर 2022

आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। यह सबसे बेहतर मरहम है। वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। आज आपकी दृढ़ता और लगन सफलता हासिल करेंगे, क्योंकि आप लक्ष्य भेदने में क़ामयाब रहेंगे। हालाँकि सफलता के नशे को सिर पर न चढ़ने दें और ईमानदारी से कड़ी मेहनत जारी रखें। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

05 दिसम्बर 2022

उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

05 दिसम्बर 2022

अपने डर का इलाज का वक़्त आ चुका है। आपको समझना चाहिए कि न सिर्फ़ यह शारीरिक ऊर्जा को चूस लेता है, बल्कि ज़िंदगी को भी कम करता है। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

05 दिसम्बर 2022

आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आपकी उपलब्धी परिवार के सदस्यों को उत्साह से भर देगी और आप अपनी क़ामयाबी की फ़ेहरिस्त में एक नया मोती जड़ेंगे। दूसरों के सामने आदर्श स्थापित करने के लिए ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

05 दिसम्बर 2022

मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

05 दिसम्बर 2022

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

05 दिसम्बर 2022

तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

05 दिसम्बर 2022

आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है। इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

05 दिसम्बर 2022

जब आप कोई फ़ैसला लें, तो दूसरों की भावनाओं का ख़ास ख़याल रखें। आपका कोई भी ग़लत निर्णय न केवल उनपर ख़राब असर डालेगा, बल्कि आपको भी मानसिक तनाव देगा। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

05 दिसम्बर 2022

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

05 दिसम्बर 2022

अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 05 दिसम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क 05 दिसम्बर 22 :

नोटः आज सोम प्रदोष व्रत है : हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार सोम प्रदोष व्रत मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को रखा जाएगा। सोम प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त 05 दिसंबर 2022 को सुबह 05 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन 06 दिसंबर 2022 को 06 बजकर 47 मिनट पर होगा। प्रदोष व्रत करने के लिए सबसे पहले आप त्रयोदशी के दिन सूर्योदय से पहले उठ जाएं।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी प्रातः 06.48 तक है, 

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः भरण्ी (की वृद्धि है जो कि मंगलवार को प्रातः 8.38 तक है), 

योगः परिघ, रात्रि काल 03.07 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.03, सूर्यास्तः 05.20 बजे।

rashifal

राशिफल, 04 दिसम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 04 दिसम्बर 2022:

aries
मेष/aries

04 दिसम्बर 2022 :

शरीर के किसी अंगे में दर्द होने की संभावना है। किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो। पर्याप्त आराम भी करें। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें। आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा। कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है। आपकी बात करने का तरीका आज बहुत खराब होगा जिसकी वजह से समाज में आप अपना मान सम्मान खो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

04 दिसम्बर 2022

आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं। कहीं से उधार वापस मिल सकता है जिससे आपकी कुछ आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

04 दिसम्बर 2022

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। आपकी तंदरुस्ती आज आपके घर वालों को खुशी देगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 दिसम्बर 2022

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। अपने बच्चों के लिए कुछ ख़ास योजना बनाएँ। सुनिश्चित करें कि आपकी योजनाएँ यथार्थवादी हैं और उन्हें अमली जामा पहनाना मुमकिन है। आने वाले पीढ़ी इस तोहफ़े के लिए आपको हमेशा याद रखेगी। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें। काम को करने से पहले ही उसके बारे में अच्छा बुरा न सोचें, बल्कि खुद को एकाग्र करने की कोशिश करें इससे सारे काम अच्छी तरह हो पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

04 दिसम्बर 2022

आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

04 दिसम्बर 2022

बहुत ज़्यादा खाने से बचें और अपने वज़न पर नज़र रखें। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे। आज आपके पैसों में इजाफा होने के आसार हैं। इसका कारण अतीत में किया कोई निवेश हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

04 दिसम्बर 2022

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे। सकारात्मक सोच ज़िंदगी में ग़ज़ब का जादू कर सकती है – कोई प्रेरणादायी पुस्तक पढ़ना या फ़िल्म देखना आज के दिन बढ़िया रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

04 दिसम्बर 2022

अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा। अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताज़गी का अनुभव दे सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

04 दिसम्बर 2022

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे। संगीत, नृत्य और बाग़बानी जैसे अपने शौक़ों के लिए भी समय निकालें। इससे आपको संतुष्टि का अनुभव होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

04 दिसम्बर 2022

ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। सप्ताह में छुट्टी वाले दिन स्मार्टफ़ोन स्क्रीन पर बॉस का नाम देखना किसे अच्छा लगता है भला? लेकिन इस बार आपके साथ यही हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

04 दिसम्बर 2022

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। इस राशि के कुछ जातक आज से जिम जाने का विचार बना सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

04 दिसम्बर 2022

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। इस राशि के कुछ जातक आज से जिम जाने का विचार बना सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327