Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 06 December, 2022

क्राईम ब्रांच नें हैरोईन तस्करी के मुख्य सप्लायर को झारखण्ड से किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 दिसम्बर : 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी के मामलों में गहनता से छानबीन व मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करनें हेतु विशेष अभियान के कार्रवाई करते हुए 3 किलो 564 अफीम के मुख्य सप्लायर को झांरखण्ड से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अशोक कुमार उर्फ बबलू पुत्र प्रयाग डांगरी वासी गांव गिडोर पाण्डे जिला छतरा झारखण्ड के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

                  जानकारी के मुताबिक 08.06.2022 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम ने नशीला पदार्थ हैरोइन तस्करी करनें वालें आरोपी निर्मल सिंह वासी गांव बसौला थाना पिजौर जिला पंचकूला को उसके घर से नशीला पदार्थ 3 किलो 564 ग्राम हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । इसके उपरान्त उपरोक्त मामलें में आगामी कार्रवाई करतें हुए हैरोईन तस्करी के मुख्य तस्कर को क्राईम ब्रांच की टीम नें आज मंगलवार को झारखंड से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अशोक कुमार उर्फ बबलू पुत्र प्रयाग डांगरी वासी गांव गिडोर पाण्डे जिला छतरा झारखण्ड के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

लडाई- झगडे मारपिटाई के मामलें के 6 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 दिसम्बर : 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार , थाना प्रभारी मन्सा देवी सुशील कुमार के नेतृत्व में लडाई –झगडा करनें के मामलें में 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश्वर उर्फ राजेश पुत्र शिवचरण, सुका पुत्र रामदास, सुरेन्द्र पुत्र नन्दू, बबलू पुत्र नन्दू, अजय पुत्र रमेश तथा राजू पुत्र सूका वासीयान गाँव फरोटा जिला अमरोहा उतर प्रदेश हाल  गांधी कालौनी मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

                   जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्त सरस्वती गाधी कलोनी मनसा देवी पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.10.2022 को जब उसके परिवार की बहू किसी कार्य से बाहर गई तो रास्ते में सुरेन्द्र नें उसे कुछ बुरा भला कहना शुरु कर दिया जब उसके घर के बहू नें इस पर जवाब दिया उपरोक्त आरोपी सुरेन्द्र उसके घर की बहू के साथ झगडा शुरु करना शुरु कर दिया उसके तुरन्त बाद आरोपी सुरेन्द्र नें उसके बेटे विकास को लोहे की रॉड मारी और अन्य व्यक्तियो नें उसके परिवार अजय, बबलू तथा राजु इत्यादि नें घर पर लाठी डडें लेकर आएं उसके घर परिवार के सदस्यों के साथ लडाई-झगडा शुरु करना शुरु कर दिया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर बतौर एमएलआर भारतीय दंड सहिता की धारा 148,149,323,120-बी के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 05 दिसम्बर को उपरोक्त मामलें में 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

वाहनों पर रेडियम टेप लगाने के लिए अभियान : एसीपी ट्रैफिक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 दिसम्बर : 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा धुंध में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाहनों पर रेडियम टेप और रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान की शुरुआत की गई है । जिस अभियान के तहत आज मंगलवार को ट्रैफिक सुरजपुर इन्चार्ज उप.नि. बिजेन्द्र कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस नें  ट्रैक्टर, ट्रॉलियों ,ऑटो तथा टैक्सी आदि अनेक वाहनों पर रेडियम टेप व रिफ्लेक्टर लगाए ।

                  ट्रैफिक पुलिस प्रभारी बिजेन्द्र सिंह नें बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए अभियान को चलाया गया है ट्रैफिक इन्चार्ज ने यह भी कहा कि सर्दियों में अधिक धुंध के दौरान अकसर सड़कों पर आगे चल रहे वाहन भी नजर नहीं आते हैं । ऐसे में दुर्घटना होनें की सम्भावना रहती है, जिसमें कई बार कई लोगों की जान तक चली जाती है । क्योकि रेड रिफ्लैक्टर टेप लगनें से धुंध में चलते समय नजर आते है जिससे सडक दुर्घटना की सम्भावना कम रहती है इसके अलावा थाना प्रभारी सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह नें कहा कि आनें जानें सभी ऑटो चालको को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया इसके साथ यह भी कहा कि ऑटो और जीप इत्यादि में पीछे लगे पायदान पर जहा से सवारिया को खडा करके ले जाया जाता है जिससे ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना के साथ – 2 सडक दुर्घटना की सम्भावना रहती है ।

                  एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि सर्दी का मौसम लगातार बढता जा रहा है और कुछ ही दिनों में कोहरा का भी प्रकोप देखनें को मिलेगा जिसके मध्नजर धुंध में वाहन नजर आनें कम लगते है जिसकी वजह से सडक दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है जो ट्रैफिक पुलिस नें रेडियम टेप लगानें हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा लगातार हाईवे पर चलनें वालें वाहनों पर टेप लगाई जा रही है इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम अपने निजी वाहनों पर रेडियम टेप लगाएं क्योकि जब पीछे वाले वाहन की लाइट पड़ती है तो यह चमकने लग जाती है। इससे पीछे वाले वाहन चालक को पता चल जाता है कि उसके आगे कोई अन्य वाहन चल रहा है ।

                  इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि सर्दी के मौसम में वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतते हुए वाहन चलाने की आवश्यकता है । ठंड के मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसों के मामले बढ़ जाते हैं । कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों की जान चली जाती हैं। कोहरे की वजह एक वाहन का दूसरी गाड़ी को न देख पाना भी मुश्किल रहता है । कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है और गाड़ी एक दम सामने आने के बाद दिखाई पड़ती है ।

*कोहरे के दौरान क्या करें :-*

  •          यातायात के सभी नियमों को हर हाल में पालन करें एवं कोहरे के दौरान यथासंभव यात्रा करने से बचें ।
  •          इंडिकेटर का लगातार प्रयोग करें ।
  •          घने कोहरे में सड़क पर दायी तरफ पेंटेड रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें । वाहन पर रेडियम स्टीकर जरूर लगाएं ।
  •          कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन की दूरी रखें ।
  •          वाहन में फॉग लाइट जरूर लगवाएं ।
  •          लिंक मार्ग से हाई-वे पर जाते वक्त सड़क के दोनों ओर जरूर देखें ।

कोहरे के दौरान क्या ना करें :

  •          ओवरलोड वाहन न चलाएं ।
  •          वाहन कभी बीच सड़क पर रोककर खड़ा न करें ।
  •          वाहन की रफ्तार ज्यादा तेज न रखें ।
  •          वाहन चलाते वक्त चालक बात न करें ।
  •          क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं ।
  •          नशा सेवन कर वाहन न चलाएं ।
  •          वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें ।

कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स ने किया गवर्नर हाउस को कूच

  • शासन व चंडीगढ़ प्रशासन के ढुलमुल रवैये से टीचर्स में रोष 
  • तहसीलदार ने चंडीगढ़ प्रशासन के लिए मस्जिद ग्राउंड में आकर  लिया ज्ञापन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 6 दिसंबर :

            आज गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा मस्जिद ग्राउंड में शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही रैगुलर भर्तियों में छूट व रैगुलराइजेशन पालिसी न बनाने के विरोध में रोष प्रदर्शन किया गया । इस रोष प्रदर्शन में यूटी एस एस फैडरेशन,आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ ने भी भाग लिया ।

            शिक्षक दिवस पर इन कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स द्वारा काला दिवस मनाया गया था परन्तु प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं हुआ ।

            पिछले मंगलवार डायरेक्टर स्कूल दफ्तर का भी घेराव किया गया । एक हफ्ते बाद आज मस्जिद ग्राउंड में कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स द्वारा भारी संख्या में भाग लेकर गवर्नर हाउस को कूच किया गया । 

            पुलिस प्रशासन के आश्वासन व टीचर्स में बढ़ते रोष के कारण तहसीलदार को मौके पर आकर ज्ञापन लेना पड़ा ।

            चंडीगढ़ प्रशासन ने पिछले 25 सालों से कार्यरत कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स के लिए कोई रैगुलराइजेशन पालिसी नहीं बनाई हैं । हालांकि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों अनुसार दस साल की सेवा को नियमित किया जा सकता है परन्तु चंडीगढ़ प्रशासन इससे अपना पल्ला झाड़ न‌ई भर्तियों के लिए ज्ञापन देने की तैयारी कर रहा है जिससे हजारों कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स में रोष बढ़ता नजर आ रहा है ।

            इस रोष प्रदर्शन में रणबीर राणा, कंवलजीत सिंह, बिपिन शेर सिंह, पूनम टपरियाल, अमित कुमार,जगदीप कुमार, मोहम्मद सलीम, शिव मूरत, प्रवीण कुमार,अजय शर्मा इत्यादि ने संबोधित किया व भाग लिया ।

            गै‌स्ट टीचर्स एसोसिएशन ने ऐलान किया अगर  शासन व चंडीगढ़ प्रशासन रैगुलर भर्तियों में छूट व रैगुलराइजेशन पालिसी नहीं बनाता तो संघर्ष को तेज़ किया जाएगा और सभी टीचर्स परिवार समेत आमरण अनशन पर बैठेंगे ।

Bhupinder ssingh hooda

कौशल निगम में भर्तियों के नाम पर युवाओं के साथ धोखा कर रही है सरकार – हुड्डा

  •          निगम की भर्तियों में न पारदर्शिता और न ही एससी/ओबीसी के लिए आरक्षण – हुड्डा
  •          कौशल निगम की ठेका प्रथा बंद करके पक्की भर्तियां निकाले सरकार- हुड्डा 
  •          कम वेतन में पढ़े-लिखे युवाओं का शोषण करने के लिये शुरू किया गया कौशल निगम- हुड्डा
  •          जल्द पुलिस भर्ती को पूरा करे सरकार, पंचकूला में धरना दे रहे युवाओं की मानी जाए मांग- हुड्डा

 कोरल पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 6 दिसंबर : 

            कौशल निगम में भर्तियों के नाम पर सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने कौशल निगम की भर्तियों में अनियमितता करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा निगम के जरिए ठेका प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह योजना कम वेतन में पढ़े-लिखे युवाओं का शोषण करने के लिए बनाई गई है। कांग्रेस सरकार के दौरान ठेका प्रथा को खत्म करने की शुरूआत की गई थी। लेकिन उसे आगे बढ़ाने की बजाए बीजेपी-जेजेपी ने तो खुद ही ठेकेदारी की दुकान खोल दी।

             हुड्डा ने कहा कि निगम के जरिए होने वाली भर्तियों में किसी भी तरह की पारदर्शिता नहीं बरती जा रही। हाल ही में हुई टीजीटी और पीजीटी की भर्ती को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। ना सरकार द्वारा भर्ती का क्राइटेरिया तय किया गया और ना ही भर्ती के नियम। आनन-फानन में बिना किसी प्रक्रिया की पालना किए भर्ती कर दी गई। ऐसा करके सरकार पक्की नौकरियां व दलित और पिछड़ों का आरक्षण भी खत्म कर रही है। क्योंकि, निगम की भर्तियों में किसी तरह के आरक्षण का प्रावधान नहीं रखा गया।

             नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को यह ठेका प्रथा बंद करके पक्की भर्तियां करनी चाहिए। हरियाणा के अलग-अलग विभागों में 1,82,000 पद खाली पड़े हुए हैं। आज हरियाणा का युवा देश में सबसे ज्यादा 30.6% बेरोजगारी दर झेल रहा है। कई साल से बेरोजगारी के मामले में हरियाणा टॉप पर है। लेकिन सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए तैयार नहीं है।

             सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते कई महीने से पुलिस भर्ती कोर्ट में लटकी पड़ी है। भर्ती जल्द पूरी करवाने की मांग को लेकर अभ्यार्थी कई दिनों से पंचकूला में धरना दे रहे हैं। सरकार को जल्द से जल्द इन युवाओं को जॉइनिंग देनी चाहिए। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसकी किसी खामी के चलते कोई भर्ती दोबारा कोर्ट में ना लटके। मौजूदा सरकार की कई भर्तियां कोर्ट में लटकी हैं। कई भर्तियों को बाद में कैंसिल भी कर दिया गया। ऐसा करके सरकार युवाओं को मानसिक व आर्थिक तौर पर प्रताड़ित करती है।

कुमारी सैलजा कांग्रेस पार्टी  का महासचिव तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रभारी बनीं

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला 6 दिसंबर :

              हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और  हरियाणा कांग्रेस की  पूर्व प्रधान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता  कुमारी सैलजा को  कांग्रेस पार्टी  का महासचिव बनाने के साथ साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है । इस नियुक्ति के लिए कांग्रेस हाईकमान  का आभार व्यक्त करते हुए  उन्होंने कहा कि इस फैसले से यह सिद्ध होता है कि कुमारी सैलजा का राजनीतिक के क्षेत्र में जो अनुभव है उसका पूरा लाभ उठाने का प्रयास किया गया है।


                  उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान का यह विवेक पूर्ण निर्णय है। इस फैसले से जहां कांग्रेस पार्टी को एक नई ऊर्जा मिलेगी वहीं आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी विजयश्री हासिल करके एक नया इतिहास बनायेगी।


                   पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस आने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए  लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हाल में हरियाणा प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हुए हैं और इन पंचायतों और  जिला परिषद के चुनावों में हरियाणा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को करारा सबक सिखाया है ।

            उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी  परचम लहरायेगा  और इसी प्रकार से चुनाव परिणामों की पुनरावृत्ति होगी ताकि कांग्रेस पार्टी लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का  हर संभव प्रयास करेगी ।

अच्छे भविष्य का  निर्माण के लिये बच्चों को अच्छे व बुरे स्पर्श की देनी होगी जानकारी

            जागरूकता शिविर के दौरान स्कूल के बच्चों को बाल यौन शोषण क्या है व बाल यौन शोषण का बच्चों पर प्रभाव, बच्चों को शिक्षा संबंधी, सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श की जानकारी दी गई । असुरक्षित स्पर्श से कैसे बचाव  किया जा सकता है, यह भी बच्चो को बताया गया। बच्चों को बताया गया कि वह किसी भी असुरक्षित स्थान पर अकेले ना जाए व  किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत ना करें।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 6 दिसंबर :

            महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर की देखरेख में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जिला बाल सरंक्षण इकाई मे कार्यरत कानून एवं परीक्षा अधिकारी निधि मलिक ने आज गवर्नमेंट प्राइमरी मॉडल स्कूल सेक्टर 20 आशियाना के बच्चों को जागरूक किया।


            आज के समय में महिला अपराध के साथ-साथ बाल अपराध की घटनाएं भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बच्चों के शोषण से जुड़ने वाले बहुत मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में बदलते समय के साथ अब यह जरूरी हो गया है कि बच्चे भी अपनी सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहे। बच्चों को इसके प्रति जागरूक होना पड़ेगा क्योकि  इसका सबसे पहला कारण होता है कि बच्चे को यह मालूम ही नहीं होता कि उन्हें किस तरह से छुआ जा रहा है। इसलिए परिवार के सदस्यों व टीचर्स के लिए यह जरूरी है कि वह बच्चों को यह सिखाया जाये कि गुड टच और बैड टच में क्या अंतर है ताकि वह खुद जागरूक रहें और समय पर अपने माता-पिता को इस संबंध में सूचित कर सकें।


            जागरूकता शिविर के दौरान स्कूल के बच्चों को बाल यौन शोषण क्या है व बाल यौन शोषण का बच्चों पर प्रभाव, बच्चों को शिक्षा संबंधी, सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श की जानकारी दी गई । असुरक्षित स्पर्श से कैसे बचाव  किया जा सकता है, यह भी बच्चो को बताया गया। बच्चों को बताया गया कि वह किसी भी असुरक्षित स्थान पर अकेले ना जाए व  किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत ना करें। यदि कोई छोटी व बड़ी उम्र का व्यक्ति उन्हें अकेले में बुलाता है या बाद में किसी अलग जगह पर आने को कहता है तो वह वहां ना जाए।

            बच्चों को बताया गया कि कोई भी ऐसी  गलत हरकत होने पर शोर मचाये, जोर से चिल्लाए। वह इसकी शिकायत अपने घर परिवार के  सदस्य व स्कूल में पढ़ाने वाले अपने टीचर को भी कर सकते हैं। यदि बच्चा परिवार व टीचर को बताने में असमर्थ हो तो वह चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 या 112 पर फोन करके भी अपनी बात साँझा कर सकता है। यह राष्ट्रीय फोन सेवा मुफ्त है । बच्चों को बाल यौन शोषण पर आधारित एनिमेटेड  फिल्म कोमल देखने के लिए कहा गया। 10 मिनट की इस कोमल फिल्म के माध्यम से बच्चों को ‘नो टच एरियाज’ के बारे में बताया गया है कि यह शरीर केवल आपका है और अगर कोई बिना बताए या आपकी सहमति के बिना उसे छूता है तो आप उसका विरोध करें।

            अध्यापको को भी कहा गया कि वह बच्चों कि पहचान करे कि कही कोई बच्चा यौन शोषण के शिकार तो नहीं हो रहा है । यदि बच्चा स्कूल आने का इच्छुक ना हो या किसी से बात करना पसंद ना करें और सबसे अलग रहने लगे तो उन्हें बच्चें पर ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि ऐसा बच्चा कहीं ना कहीं मानसिक तौर पर परेशान होता है व उसे कोई परेशानी होती है तो एक अध्यापिका ही बच्चे के साथ दोस्त की तरह व्यवहार करके बच्चे की परेशानी को साझा कर सकती है।

            इसके साथ ही बच्चों को बाल अधिकार व बच्चों मे बढ़ रहे लैंगिक अपराधों से सुरक्षा व बच्चों को सही पोषण व स्वच्छता की जानकारी दी गई । बच्चों को दैनिक जीवन में खेल को बढ़ावा देने व मोबाइल फोन से दूर रहने के लिए कहा गया। बच्चे खेल को बढ़ावा देंगे तो उनका शारीरिक व मानसिक दोनों रूप में विकास होगा। बच्चों के अनैतिक व्यवहार के दुरुपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई। जागरूकता शिविर के दौरान स्कूल इंचार्ज पिंकी मैम व अन्य अध्यापिका मोजूद रहे।

युवा वर्ग ही देश के भविष्य का करते हैं निर्माण – विधानसभा अध्यक्ष

  • युवा गुणवान है तो राष्ट्र की उन्नती को कोई नहीं रोक सकता
  • गुप्ता ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
  • विधानसभा के शीतकालीन सत्र के उपरांत अगले माह विधानसभा में बाल संसद का किया जाएगा आयोजन – ज्ञानचंद गुप्ता

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 6 दिसंबर :

            हरियाणा विधाानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि युवा वर्ग ही देश के भविष्य का निर्माण करते हैं और यदि युवा गुणवान है तो उस राष्ट्र की उन्नती को कोई नहीं रोक सकता। भारतीय युवा शक्ति ने अपनी बुद्धि, कौशल और क्षमता के आधार पर दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है।


            गुप्ता आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


            युवा संसद में स्कूली बच्चों द्वारा सदन की कार्यवाही को बखूबी ढंग से निभाया गया। प्रश्न काल और शून्य काल में बच्चों ने सांसदों के रूप में अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया और उन पर तर्क-वितर्क किया। इस कार्यक्रम का आयोजन डाईट पंचकूला और जिला शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।


            विधानसभा अध्यक्ष ने डाईट और जिला शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवा संसद जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से न केवल विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है बल्कि वे हमारी लोकतंत्रीय प्रणाली को गहराई से समझ पाते हैं।

            गुप्ता ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के उपरांत अगले माह विधानसभा में बाल संसद का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के हर जिले से चुन कर आए प्रतिनिधि बच्चों की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इस अवसर पर उन्हें विधायकों के साथ बातचीत करने का अवसर भी प्राप्त होगा और वे राजनीती के सकारात्मक पहलुओं के बारे में जान सकेंगे।


            गुप्ता ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और यहां के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही है। देश की जनसंख्या में 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं की संख्या 27.5 प्रतिशत तथा 13 से 35 आयु वर्ग के युवाओं की संख्या 41.3 प्रतिशत है। अपने ज्ञान और कार्यक्षमता के आधार पर भारत के डाॅक्टर और इंजिनीयरों की विदेश में भारी मांग है। इंटरनेट के इस युग में भारतीय युवा शक्ति  विश्व के तकनीक संपन्न देशों से स्पर्धा कर रही है और प्रतिस्पर्धी देशों के मुकाबले में देश तेजी से आगे बढ रहा है। इसके परिणाम स्वरूप भारत आर्थिक क्षेत्र में भी तरक्की कर रहा है और इस उपलब्धि का केन्द्र बिन्दु हमारी युवा शक्ति ही है। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध युवा उपन्यासकार चेतन भगत ने कहा है कि युवा पुराने मानदण्डों और बनी बनाई लीक के हिसाब से काम नहीं करना चाहते। उनमें परंपराओं को तोड़ने और अपनी राह खुद बनाने की हिम्मत है।


            गुप्ता ने कहा कि आज के युवा लकीर के फकीर नहीं हैं। उनका मन, सोच और मस्तिष्क ज्यादा खुले और स्वतंत्र हैं। नई पीढी टैक्नोलाॅजी के युग में बड़ी हुई है। वह कम्प्यूटर और इंटरनेट के द्वारा पूरी दुनिया के साथ एकाकार हो रही है। उन्होंने युवा संसद में भाग लेने वाले बच्चों से आहवान किया कि वे आधुनिक तकनीकों से भलि-भांति परिचित रहें।


            इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को अच्छे संस्कार दें। शिक्षकों को गुरू का दर्जा दिया गया है। बच्चे सबसे पहले घर से संस्कार लेते हैं और स्कूलों में शिक्षक उन संस्कारों को आगे बढाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा संसद में बच्चों ने जिस निपुणता के साथ सांसदों के रूप में विभिन्न मुद्दों को उठाया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इन सब युवाओं में से ही कल विधायक और सांसद बन सकते हैं।


            इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीईईओ संध्या छिकारा, प्रिंसीपल डाईट महासिंह सिंधू, डीपीसी कुलभूषण शर्मा, पिं्रंसीपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ संजू शर्मा, पिं्रंसीपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट रितु खोसला, मनोनीत पार्षद सतबीर चैधरी, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, रविंदर गोयल, जयपाल गुप्ता सहित स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

मिस एंड मिसेज इंडिया क्लासिक क्राउन क्वीन 2022 शो 11 दिसंबर को होगा आयोजन

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 5 दिसंबर :

            आज भारत का सबसे बड़ा ब्यूटी पेजेंट शो-मिस एंड मिसेज इंडिया क्लासिक क्राउन क्वीन 2022 रविवार(11 दिसंबर) को चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी मंजरी प्रिया गुप्ता, जबकि सम्मानित अतिथि के तौर पर रिया गोयल बावा, प्रतिमा बहादुर, प्रीति कौर, वेनिका राजावत, रुचि शर्मा और पल्लवी सिंह शामिल रहेंगी।

            शो की आयोजक, मीत संधू, डायरेक्टर एमएस एंटरटेनमेंट, ने कहा,“शो के विजेताओं को आगामी वेब सीरीज और लघु फिल्मों में अभिनय करने का अवसर मिलेगा। कई अन्य छोटे प्रोजेक्ट भी पाइपलाइन में हैं।”

            उन्होंने आगे कहा कि जूरी में अलपा शाह, दिव्या गुजराल, हीना गुसाई और श्वेता चौबे जैसी हस्तियों रहेंगी। विशेष अतिथियों की सूची भी शानदार है, जिसमें गायक शाहजादा, डॉ सोनल चुघ्ज्ञ,डॉ सरबजीत कौर, डॉ ज्योर्तिमय भारती, सुपरना बर्मन, सोनाली शर्मा,अंकिता पराशर,और बिम्पी रेखी जैसे नाम शामिल हैं।

            शो के सेलिब्रिटी मेहमान होंगे बलवीर चोटियन, जैस्मीन चॉटियन, जेनिफर शर्मा, प्रवेश रावत, नवनीत कौर, मेघा डोगरा, शिवांगी परब, पंजाब चीमा, नम्रता कामत, जस ग्रेवाल, सोनू हुरिया, और गायक जेसन। वीआईपी मेहमानों में मधु यादव, मिस मोनिका (अनमोल टीवी), और डॉ उपासना सिंह कालरा के नाम शामिल हैं। 

            शो के डायरेक्टर हैं साइमन कम्बोज,जबकि ईवेंट पार्टनर हैं रजनीश मौर्य और दिनेश सरदाना। विक्रम कुमार शो को एंकर करेंगे और सेलिब्रिटी ग्रूमर अर्चना शेफर अपनी सेवाएं देंगी। मेकअप प्रायोजक हैं गीता वर्मा और क्रिएटिव ज़ोन की अनु गुप्ता। सेलिब्रिटी डिजाइनर शिवानी (ब्यूटी फैशन) भी शो का हिस्सा हैं। यह शो अनमोल टीवी और अंजाने टीवी द्वारा स्पॉन्सर्ड है।

विजय सांपला ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए किया काम

रघुनंदन पराशर, द्मोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 6 दिसम्बर :

            सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

            आयोग मुख्यालय में अध्यक्ष विजय सांपला ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उपाध्यक्ष अरुण हालदार, सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी, संयुक्त सचिव ज्ञानेश्वर कुमार सिंह, डीआईजी श्रीमती सन्मीत कौर के साथ-साथ अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी।

            इस मौके पर अध्यक्ष विजय सांपला ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा, ‘’बाबा साहब अंबेडकर का नाम सुनते ही लोगों के मन में उनके संविधान निर्माता, दलितों के लिए आवाज बुलंद करने वाले मसीहा, कानून के विशेषज्ञ, जातिगत भेदभाव के खिलाफ और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बोलने वाले शख्स की छवि उभरकर सामने आती है। बाबा साहब ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया।श्री सांपला ने कहा कि बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन जातिवाद को खत्म करने और गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अर्पित किया। आयोग उन्हीं के पदचिन्हों पर चल रहा है।

            राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग समाज के हाशिये पर खड़े वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और आयोग का प्रयास रहेगा कि दूरस्थ गांव से लेकर शहर तक के प्रत्येक अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव या अन्याय न होने पाए।

20 रूपए में पेट भर भोजन कर सकेगें स्वाभिमानी लोग : विजय कांसल 

रघुनंदन पराशर, द्मोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 6 दिसम्बर :

            दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के इस दौर में बहुत से आर्थिक तौर पर कमजोर लोग भरपेट खाना तक नहीं खा पाते ऐसे लोगों तक भरपेट खाना पहुंचाने के लिए भारत विकास परिषद ( पंजाब दक्षिण ) ने एक प्रयास किया है परिषद ने सीता रसोई नाम की एक परियोजना प्रारंभ की है जिसमें कोई भी व्यक्ति 20 रूपए में पेट भर भोजन कर सकेगा।

            रेडक्रास सचिव अशोक बहल ने ज्योति प्रज्वलित कर श्री हनुमान चालीसा पाठ का शुभारम्भ करवाया। भारत विकास परिषद  के प्रदेशाध्यक्ष विजय कांसल ने इस परियोजना की शुरुआत फिरोजपुर छावनी के श्री सनातन धर्म मंदिर से करते हुए कहा कि यह परियोजना विशेष तौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर प्रारंभ की गई है जोकि लंगर या भंडारे में भोजन करना पसंद नहीं करते किंतु होटल में जाकर महगें दाम में खाना नहीं खा पाते।

            उपरोक्त विषय पर जानकारी देते हुए परिषद के प्रांतीय मीडिया इंचार्ज राजीव गोयल बिट्टू बादल ने बताया की इस प्रयोजना के सफल होने पर यह परियोजना परिषद की अन्य इकाइयों में भी प्रारंभ की जाएगी

            इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुमन कांत विज, क्षेत्रीय सचिव संस्कार सुनील जैन, प्रांतीय सलाहकार डॉक्टर बी एल पसरिजा, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल बजाज,शहरी अध्यक्ष रमन शर्मा, प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष शक्ति चोपड़ा, छावनी अध्यक्ष विशाल गुप्ता, ब्रजमोहन, विशाल सिंगला, नरेश गोयल, विजय गुप्ता, प्रदीप कुमार, विनोद शर्मा, बालकृष्ण मित्तल, ललित मोहन, हरीश गोयल, अरुण कुमार छारिया, हरीश बंसल के इलावा ब्राह्मण सभा सचिव हरिचंद खिदड़ी व समाजसेवी प्रेम कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

मोदी 11 को तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थान राष्ट्र को समर्पित करेंगे : सर्बानंद सोणोवाल

रघुनंदन पराशर, द्मोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 6 दिसम्बर :

            आयुष मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोणोवाल ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थान, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (एनआईयूएम), गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनआईएच), दिल्ली को 11 दिसम्बर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे। ये सैटेलाइट संस्थान अनुसंधान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को और मजबूत करेंगे व बड़ी आबादी के लिए किफायती आयुष सेवाओं की सुविधा प्रदान करेंगे।आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय आयुष मंत्री ने मीडिया को 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस (डब्ल्यूएसी) का विवरण भी दिया, जो पंजिम, गोवा में वैश्विक स्तर पर 8-11 दिसम्बर के बीच आयोजित किया जा रहा है। इसमें आयुष प्रणाली में निहित वैज्ञानिकता, प्रभावकारिता और क्षमता को सामने रखा जाएगा। आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई, आयुष मंत्रालय के सचिव पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेचा, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक डा.तनुजा नेसरी और आयुष मंत्रालय के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

            इस अवसर पर सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, ‘इन संस्थानों की स्थापना प्रधानमंत्री के पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में बुनियादी ढांचे और मानव संसाधन के विस्तार और अनुसंधान को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इन संस्थानों के माध्यम से भारत सरकार देश के प्रत्येक नागरिक और क्षेत्र तक किफायती व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की अपनी क्षमताओं को और मजबूत करेगी।“ इन तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों की स्थापना से आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी में यूजी-पीजी और डॉक्टरेट करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए 400 अतिरिक्त सीटें सृजित होंगी।

            अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए),गोवा आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली के माध्यम से शिक्षा, अनुसंधान और रोगी देखभाल सेवाओं के पहलुओं में यूजी-पीजी और पोस्ट डॉक्टरल स्ट्रीम्स के लिए उच्चतम गुणवत्ता वाली सुविधाएं प्रदान करने के लिए काम करेगा। इसे मेडिकल वैल्यू ट्रैवल (एमवीटी) को बढ़ावा देने वाले आयुर्वेद के एक वेलनेस हब के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही यह संस्थान शैक्षणिक व अनुसंधान से संबंधित उद्देश्यों को पूरा करने और अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय सहयोग के लिए एक मॉडल केंद्र के रूप में कार्य करेगा।राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनआईएच), दिल्ली उत्तर भारत में होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली विकसित करने और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपनी तरह का पहला संस्थान है। यह आधुनिक दवाओं के साथ आयुष स्वास्थ्य सेवाओं को मुख्यधारा में लाने और एकीकृत करने के लिए काम करेगा। इसके साथ ही यह संस्थान अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) व नवाचार को प्रोत्साहित करेगा और राष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्थानों को विकसित करेगा।

            राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (एनआईयूएम), गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, मौजूदा राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान, बैंगलोर का एक सैटेलाइट केंद्र होगा। यह उत्तरी भारत में इस तरह का पहला संस्थान होगा और एमवीटी के तहत दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य राज्यों के रोगियों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों को भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।

            प्रधानमंत्री दिसंबर 2022 को 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस (डब्ल्यूएसी) के समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। आयुष मंत्रालय पंजिम, गोवा में डब्ल्यू.ए.सी. आयोजित करने के लिए सहयोग कर रहा है और वैश्विक स्तर पर आयुष प्रणाली और दवाओं की वैज्ञानिकता, प्रभावकारिता, क्षमता का प्रदर्शन करेगा। इसी कड़ी में विभिन्न गतिविधियों की योजनाएं बनाई जा रही हैं और बड़े स्तर पर आयुष जगत से जुड़ीं हस्तियां भी विभिन्न चर्चाओं, प्रस्तुतियों आदि में भाग ले रहीं हैं।