फ़ाज़िल्का शहर से बस अड्डा बाहर आने से ट्रैफिक़ की समस्या होगी हल

सरहदी क्षेत्र के लोगों को मिलेंगीं बेहतर बस सफर सहूलतें

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने फ़ाज़िल्का के नये बस स्टैंड को जल्द से जल्द सुचारू ढंग से चलाने का हल निकालते हुये इसको परिवहन विभाग को तबदील करने के लिए कार्यवाही करने की हिदायत की है।

            लम्बे समय से ख़स्ता हाल की ओर बढ़ रहे नये बस स्टैंड को चलाने सम्बन्धी पंजाब सिविल सचिवालय में परिवहन और स्थानीय निकाय विभागों सहित ज़िला प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ अहम मीटिंग के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार लोगों के पैसे को इस तरह बर्बाद नहीं होने देगी।

            मीटिंग के दौरान फ़ैसला लिया गया कि स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नये बस स्टैंड और परिवहन विभाग द्वारा पुराने बस स्टैंड के स्वामित्व एक-दूसरे को तबदील किये जायेगे। मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि वह जल्द से जल्द जगह तबदील करने के संबंधी कार्यवाही करें और अधिक कीमत दूसरे विभाग को तुरंत ट्रांसफर करके इस मामले का निपटारा किया जाये।

            परिवहन मंत्री ने कहा कि बसों के नये बस अड्डे में तबदील होने से शहर में ट्रैफिक़ की समस्या हल हो जायेगी और शहर निवासी बेहतर सफर सहूलतों का फ़ायदा ले सकेंगे।

            कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि परिवहन विभाग को बस स्टैंड तबदील करने के बाद अगले चरण के दौरान वहां ज़रूरी सहूलतें जैसे बसों के लिए वर्कशॉप और डीज़ल पंप लगाने की योजना भी बनायी जायेगी।

रेल मंडल ने डा. भीमराव अम्बेडकर जी का 67वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो    06 दिसंबर :

            उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल कार्यालय के प्रांगण में भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी का 67वाँ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। 6 दिसम्बर, 1956 को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का निधन हुआ था,जिसे महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।

            इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री भूपेंद्र प्रताप सिंह तथा श्री बलबीर सिंह के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

            मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा तथा समाज सुधारक थे। भारतीय संविधान के निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसके अंतर्गत भारत के सभी लोगों को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और धार्मिक समान अधिकार प्राप्त हुए। इसीलिए उन्हें भारतीय संविधान का पिता तथा आधुनिक भारत का निर्माता भी कहा जाता है।

आदमपुर उपचुनाव में किए वादों को पूरा करे सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा

राज्यसभा सांसद ने कार्यकर्ताओं का 21 दिसंबर को हरियाणा में आ रही भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचने का किया आह्वान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 दिसंबर :

                        कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार को मंडी आदमपुर की गोपीराम धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी 21 दिसंबर को राहुल गांधी के नेतृत्व में हरियाणा आ रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त हरियाणा की जनता भारत जोड़ो यात्रा की बेसब्री से इंतजार कर रही है।

              दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की मौजूदा गठबंधन सरकार आदमपुर उपचुनाव के समय जनता से किये वायदों को जल्द पूरा करे। प्रदेश में चौतरफा हो रहे भ्रष्टाचार से लूट मची हुई है। बिना पैसे दिये आम जनता का कहीं कोई काम नहीं होता। प्रदेश के युवाओं के हिस्से की नौकरियां खुलेआम बेची जा रही हैं। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन ने भाजपा की नींद उड़ा दी है।  इससे पहले दीपेन्द्र हुड्डा आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सर्वजातीय पंचायत के अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंचे और उनकी मांगों का समर्थन किया।  

                        इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, पूर्व विधायक राम निवास घोडेला, पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिलखेड़ा, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल, पूर्व विधायक प्रो. राम भगत शर्मा, पूर्व विधायक लहरी सिंह, कर्णसिंह रानोलिया, पूर्व कमिश्नर चंद्रप्रकाश, धर्मबीर गोयत, प्रदीप बेनीवाल, सतीश मित्तल, भूपेंदर कासनिया, जय सिंह पांधी, छात्रपाल सोनी, जस्सी पेटवाड़, सुखबीर डूडी, सतेन्द्र सहारण, बाबूलाल शर्मा, तेजबीर पुनिया, संजय ज्याणी, रामप्रसाद गढवाल, सोमबीर, अमरजीत, भागीरथ नंबरदार, जगदीश नंबरदार, जगदीश सरपंच, मनोज पाल बिश्नोई, चंद्रभान, रविकिरण मलिक, अंकुश बेनीवाल, चन्द्रकला, निर्मलजीत, जोरावर, कुणाल ग्रोवर आदि नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

डॉ. आंबेडकर ने शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो का दिया था नारा : भूपेन्द्र गंगवा

बरवाला में संविधान निर्माता बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस मनाया

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 दिसंबर :

                        बरवाला में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ ने कहा कि बाबा साहेब को भारत के ऐतिहासिक सविधान के निर्माण के लिए सदैव याद किया जाता रहेगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए सविधान में व्यवस्था की।

                        वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र गंगवा ने कहा कि सविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर को युगों युगों तक याद किया जाता रहेगा। श्री गंगवा ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर ने समाज के नागरिकों को शिक्षित बनो, संगठित रहो तथा संघर्ष करने का आह्वान किया था।  

            इन्हीं मूल मंत्रों का पालन करते हुए हम सभी को बाबा साहेब के अधूरे मिशन को पूरा करना हैं। श्री गंगवा ने कहा कि डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अपने संघर्ष, परिश्रम व अध्ययनशीलता के आधार पर ऊंचाइयों को छुआ है। भूपेन्द्र गंगवा ने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षित बनों, संगठित रहो तथा संघर्ष करो का नारा दिया था। शिक्षित बनने का अर्थ है कि हमारे ज्ञान के द्वार खुलते हैं और संगठित रहो का मतलब शक्ति प्राप्त करना हैं। उन्होंने उस समय समाज में फैली कुरीतियों के निराकरण के लिए लोगों को जागरूक भी किया था।

            इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अश्वनी शर्मा, रोहताश ग्रोवर, मुरारी लाल बंसल, सुभाष देवीगढ़ पुनिया, पवन कुमार, प्रदीप कक्कड़, लेख राम, सोहनलाल, सुभाष चंद्र, टेकराम, प्रकाश चंद्र, अशोक कुमार, मीनू सिमर, रोहताश साधुराम, कविता देवी, विक्रम सिंह, पिंकी, सुमन, भीराराम, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।

लंबित ट्यूबैल कनैक्शन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें अधिकारी : बिजली मंत्री

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 दिसंबर :

                        रणजीत सिंह ने कृषि नलकूप उपभोक्ताओं के लंबित कनैक्शन प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र देने के लिए निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। वे मंगलवार को ब्लू बर्ड स्थित सभागार में निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में दिल्ली जोन के मुख्य अभियंता नवीन वर्मा, हिसार जोन के रजनीश गर्ग सहित विभिन्न जिलों के अधीक्षण अभियंता भी उपस्थित थे। अधिकारी लंबित ट्यूबैल कनैक्शन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें ताकि किसान कम लागत में अधिक पैदावार ले सकें।

            निर्माणाधीन 33केवी सब-स्टेशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने बैठक में निगम के अधिकारियों को लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने की भी हिदायत दी है। उन्होंने बैठक में ओवर लोडिड फिडर बाई फ्रैक्शन, निगम के स्टोरों में सामान की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सामान की गुणवत्ता के साथ उपलब्धता बारे निर्देश दिए। वर्क एग्जीक्यूट करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों एवं निगम स्टोर सामान सप्लायर को भी बैठक में संबंधित कार्य को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

ये अधिकारी रहे मौजूद

                        इस अवसर पर हिसार के अधीक्षण अभियंता एसएस राय, फतेहाबाद के केडी बंसल, भिवानी के रणबीर सिंह, पलवल के जोगेंद्र हुड्डा, सिरसा के आरके सभ्रवाल, फरीदाबाद के नरेश, मुख्यालय से एफआर नकवी, सीएस जाखड़, कार्यकारी अभियंता बिजेंदर लांबा, एसडीओ भूप सिंह सहित निगम के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

स्थापना दिवस समारोह को लेकर जेजेपी की शहरी इकाई ने बनाई रूपरेखा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 दिसंबर :
                        आगामी 9 दिसम्बर को भिवानी में मनाए जाने वाले स्थापना दिवस समारोह को लेकर जेजेपी ने हिसार विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठकर रूपरेखा तैयार की। पार्टी जिला प्रभारी मास्टर ताराचंद व जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा ने इसे लेकर पार्टी पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।

            चर्चा के दौरान जिला प्रभारी मास्टर तारा चन्द व जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा ने कहा कि हिसार के सातों हलकों में स्थापना दिवस समारोह को लेकर उत्साह है और हिसार से काफी संख्या में लोग भिवानी पहुंचेंगे। रमेश गोदारा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व सांसद डॉ अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में जिस सूझबूझ के साथ संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श करके पार्टी को आगे बढ़ाया है।

            इस मौके पर हलका अध्यक्ष अमित ग्रोवर, राजमल काजल ,ताराचंद बाजेकां, जितेंद्र भ्याणा,शमशेर ढुल, ओमप्रकाश कुंडू, श्रवण बागड़ी, तरुण गोयल ,पंकज मेहता, गौरव सैनी, सतबीर मुंगेरिया, रवि आहूजा, शंकर गहलोत और रघुवीर बूरा आदि मौजूद रहे।

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने दी बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 दिसंबर :

                        भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी एवं पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष तरुण जैन एवं अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह मालवाल ने की।

            विशेष रुप से उपस्थित भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मास्टर विजेंद्र विश्वकर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहब ने जो शिक्षा का अधिकार हमें दिया है, उससे आज हम वसुदेव कुटुंबकम का सपना साकार कर रहे हैं।  

            इस मौके पर जिला महामंत्री सुधीर पांचाल, ओबीसी मोर्चा कोषाध्यक्ष भूपेंद्र बिवाल, उमेश कुमार, बजरंग लाल, ललित सैनी आदि मौजूद थे।

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने दी बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 दिसंबर :

                        भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

            इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी एवं पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष तरुण जैन एवं अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह मालवाल ने की।

            विशेष रुप से उपस्थित भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मास्टर विजेंद्र विश्वकर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहब ने जो शिक्षा का अधिकार हमें दिया है, उससे आज हम वसुदेव कुटुंबकम का सपना साकार कर रहे हैं।  इस मौके पर जिला महामंत्री सुधीर पांचाल, ओबीसी मोर्चा कोषाध्यक्ष भूपेंद्र बिवाल, उमेश कुमार, बजरंग लाल, ललित सैनी आदि मौजूद थे।

सैलजा को राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ की प्रभारी बनाने पर राड़ा ने जताई खुशी

कांग्रेस नेता ने समर्थकों को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 दिसंबर :

                        वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रमुख समाजसेवी रामनिवास राड़ा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ की प्रभारी बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है।

            राड़ा ने अपने समर्थकों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। रामनिवास राड़ा ने कहा की कुमारी सैलजा कांग्रेस की सीनियर व कदावर नेता है जिनका इतिहास सदैव कांग्रेस को समर्पित रहा है। कुमारी सैलजा 2 बार केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, 4बार लोकसभा सांसद, 2 बार राजयसभा से सांसद व हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी है और फिलहाल कांग्रेस की सर्वोच्च संचालन समिति की सदस्य भी है।  

            कांग्रेस नेता राड़ा ने कहा की कुमारी सैलजा इतने लम्बे राजनितिक इतिहास के बावजूद बेदाग, ईमानदार व एक कुशल छवि की धनी है। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा को राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाए जाने पर हिसार में खुशी है।

पीजीआई में डॉक्टरों की सुरक्षा हेतु बांटे गए सर्जिकल गाउन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 6 दिसंबर :

            मानव रक्षा प्रदान करने वाले डॉक्टरों को सुरक्षित रखने   हेतु आज सर्जिकल गाउन बांटे गए। सुरक्षा दृष्टि की तरफ कदम की शुरुआत करते हुए आदि संस्था द्वारा यह कदम बढ़ाया गया।

            आदि संस्था के प्रोग्राम डायरेक्टर जितेंद्र अरोरा द्वारा जानकारी दी गई कि आज पीजीआई में 1000 सर्जिकल गाउन  उन डॉक्टरों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए प्रदान किए जा रहे हैं,  जो सर्जरी करते वक्त इन्हें पहनते हैं और यह गाउन नॉन रिसाइकल  है। इसके अलावा उनकी संस्था अलग-अलग तर्जों  पर भी काम कर रही है जैसे कि बच्चों को पढ़ने का समान वितरण करना छोटे बच्चों को ओरल संबंधी जानकारी व महिलाओं की सुरक्षा हेतु सेनेटरी पैड व अन्य प्रोग्राम ट्राइसिटी के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं।  अलावा पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु पेड़ पौधे लगाने व अन्य विस्तृत कार्यक्रम भी होने जा रहे हैं।

            यह सर्जिकल गाउन इनवा हेल्थ केयर सलूशन के माध्यम और आदि संस्था के सहयोग के साथ पीजीआई में बांटा गया। पीजीआई प्रोफेसर विपिन कुमार कौशल और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनदीप को यह गाउन सौपें  गए। कार्यक्रम के दौरान प्रोग्राम के डायरेक्टर जितेंद्र अरोरा, अनुज कुमार ढाका, डॉक्टर सिकंदर चौहान, रिंकू यादव , राजीव अवस्थी , सतनाम सिंह, प्रेम व अन्य संस्था के मेंबर आन आदि मौजूद रहे।