मौली जागरां में नशेड़ीयो ने की युवक की हत्याराकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पुलिस का ‘वी केअर फ़ॉर यु’ का स्लोगन सिर्फ पुलिस की गाड़ियों पर लिखने भर का रह गया है। पुलिस अपनी सक्रियता और सब कुछ ठीक होने का दावा करती रहती है और अपराधी बेखौफ हो कर अपराध को अंजाम अंजाम दे जाते है। इसका जीता-जागता उदहारण चंडीगढ़ के मौली जागरां में एक युवक की हत्या का है। नए साल के आगमन को लेकर शहर में पुलिस के अलर्ट होने के बावजूद कुछ नशेड़ीयो ने एक युवक की जान ले ली।
चंडीगढ़ के मौली जागरां में एक युवक की चाकू से वार कर हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान 22 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है। आशीष मौली जागरां में अपने दो भाइयों योगेश और मिथुन के साथ रहता था, और भेलपुरी बेचने का काम करता था। हमले में आशीष का भाई योगेश भी घायल हो गया। वह आशीष को बचाने आया था तो नशेड़ीयो ने उसे भी नही बख्शा। नशेड़ीयो ने आशीष पर बार बार चाकू से वार किए, जिस से उसके पेट की आंते भी बाहर आ गयी। यह एक ऐसा खौफनाक मंजर था कि जिसने भी आशीष की खून से लथपथ लाश देखी उसके रोंगटे खड़े हो गए।
पैसे न देने पर नशेड़ियों ने की हत्यामिली जानकारी के अनुसार इस वारदात को वहां के कुछ नशेड़ीयो ने अंजाम दिया। शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे आशीष अपने घर से किसी काम की वजह से बाहर निकला तो इसी दौरान कुछ नशेड़ी युवकों ने उसे रोक कर उस से पैसे मांगे तो आशीष ने मना कर दिया, जिससे वह सभी इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने आशीष पर चाकू से हमला कर दिया, आशीष अपने को बचाने के लिए भागता रहा लेकिन नशेड़ी तब तक वार करते रहे जब तक आशीष की सासें थम नही गयी।
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तारइस वारदात की सूचना मिलने के बाद मौली जागरां पुलिस मौके पर पोहुँची और और कार्यवाही शुरू की। पुलिस नर इस हत्या में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी। वारदात की सूचना मिलते ही मनीमाजरा के थाना प्रभारी जसपाल सिंह अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम सीन पर पोहुँचे। खून से लथपथ आशीष को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौली जागरां में दहशत का माहौलबेशक चंडीगढ़ पुलिस ने कार्यवाही में तेजी दिखाते इस हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस वारदात से मौली जागरां के लोग दहशत में आ गए हैं। स्थानीय लोगो का कहना है कि मौली जागरां में क्राइम का ग्राफ बोहुत ऊपर आ गया है। यहां आए दिन कोई न कोई वारदात होती रहती, अपराधियों ने पूरे मौलीजागरां में आतंक फैला रखा है, और पुलिस सांप निकलने के बाद डंडे पिटती रहती है।